विकिपुस्तक:प्रबंधक बैठक/फरवरी 2025
विकिपुस्तक:प्रबंधक बैठक हिंदी विकिमीडियन्स यूजर ग्रूप द्वारा विकिमीडिया फाउंडेशन तथा गूगल के सहयोग से आयोजित सामुदायिक बैठक है जिसका आयोजन 22 फरवरी 2025 को कल्याणी, पश्चिम बंगाल, भारत में हो रहा है। इसमें हिंदी विकिपीडिया तथा अन्य हिंदी विकि प्रकल्पों के प्रबंधक शामिल हो रहे हैं।
पृष्ठभूमि
[सम्पादन]15 अप्रैल 2024 को गुरुग्राम में हिंदी विकिमीडियन्स यूजर ग्रूप विकिमिया फाउं़डेशन तथा गूगल इंडिया के बीच सहभागिता के फलस्वरूप पिछले एक वर्ष के आयोजनों की कड़ी में उच्च शैक्षिक संस्थानों के साथ सहभागिता के प्रयास किए जा रहे हैं। 21 फरवरी 2025 को कल्याणी विश्वविद्यालय में इसके लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें समुदाय के सदस्यों एवं कई प्रबंधकों के शामिल होने की संभावना है। ऐसे में प्रबंधकों की एक बैठक द्वारा परियोजना में बेहतर समन्वय तथा समस्याओं की पहचान एवं उसे दूर करने के सामूहिक प्रयासों के उपलब्ध हो रहे अवसर के उपयोग के लिए एक दिवसीय प्रबंधकीय बैठक तथा एक दिवसीय सामुदायिक बैटक का भी आयोजन किया जा रहा है।
स्थान
[सम्पादन]यह बैठक कल्याणी, पश्चिम बंगाल, भारत में आयोजित की जा रही है।
उद्देश्य
[सम्पादन]- विकिमीडियन्स प्रबंधकों को परिचय और संवाद का अवसर उपलब्ध कराकर पारस्परिक सहयोग को बढ़ाना।
- 21 फरवरी को आयोजित कार्यशाला की समीक्षा तथा 23 फरवरी को आयोजित पश्चिम बंगाल के विकिमीडियन्स की बैठक की पूर्व तैयारी।
- समुदाय की समस्याओं की पहचान करना तथा उसके समाधान के मार्ग पर विचार करना।
- हिंदी विकि परियोजनाओं के लंबित कार्यों के निष्पादन।
- 2025 की जनवरी में विकिपीडिया तथा फरवरी में विकिस्रोत पर हुए संपादनोत्सवों के परिणाम निकालना।
- विकि परियोजनाओं में बॉट प्रयोग के सही तरीकों की पहचान एवं प्रशिक्षण।
प्रतिभागिता नियमावली
[सम्पादन]- इसमें हिंदी विकि परियोजनाओं के सभी वर्तमान प्रबंधक शामिल हो सकते हैं।
- प्रबंधकों के एक दिन के ठहरने तथा नाश्ता दोपहर के भोजन एवं रात्रि भोजन की व्यवस्था होगी।
- आयोजकों की पूर्व अनुमति के बिना प्रतिभागियों द्वारा किये गये किसी भी तरह के व्यय का भुगतान नहीं किया जाएगा।
आयोजक
[सम्पादन]प्रतिभागी सूची
[सम्पादन]- --हिंदुस्थान वासी (वार्ता) ११:२५, २२ फ़रवरी २०२५ (UTC)
- ☆★संजीव कुमार (✉✉) ११:४६, २२ फ़रवरी २०२५ (UTC)
- —सौरभ तिवारी 05 (वार्ता) ११:५७, २२ फ़रवरी २०२५ (UTC)
- —अजीत कुमार तिवारी (वार्ता) १२:१५, २२ फ़रवरी २०२५ (UTC)
- -नीलम (वार्ता) १४:०८, २२ फ़रवरी २०२५ (UTC)
कार्यक्रम रूपरेखा
[सम्पादन]- इस बैठक में विचार के बिंदु-
- एक दिन पूर्व हुए प्रशिक्षण आयोजन की प्रस्तुतियाँ तथा उनके हासिल पर विचार।
रपट
[सम्पादन]- इस बैठक में हिंदी विकिपीडिया तथा बंधु प्रकल्पों के सभी प्रबंधकों ने भाग लिया। २१ फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के दिन कल्याणी विश्वविद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में विकिपीडियन्स की प्रस्तुती तथा आयोजन की प्रासंगिकता एवं उसके भागी फल पर विचार-विमर्श किया गया। परियोजना के भीतर सदस्यों की गतिविधियों तथा उससे संबंधित विभिन्न प्रबंधकीय हस्तक्षेपों पर विचार किया गया। जनवरी तथा फरवरी में हुए संपादनोत्सवों के लेखों तथा पृष्ठों को जाँचने का कार्य भी बढ़ाया गया। कुल मिलाकर बैठक की उपलब्धियां संतोषजनक रही। हालांकि हम सभी यह समझ रहे थे कि यह और बेहतर बनाने की गुंजाइश शेष है। इसके लिए अंतर्जाल सुविधा पर अधिक ध्यान देने तथा पारस्परिक कार्यस्थलिए अनुशासन बरतने की भी जरूरत महसूस की गई है।