सामग्री पर जाएँ

कृष्ण काव्य में माधुर्य भक्ति के कवि/वल्लभ रसिक की रचनाएँ

विकिपुस्तक से


  • वल्लभ रसिक की वाणी

वल्ल्भ रसिक ने अपने भावों की अभिव्यक्ति पद,सवैया ,कवित्त ,दोहा,चौपाई आदि छंदों में की है। ये सभी छ्न्द स्फुट रूप में हैं। इन छन्दो का मुख्य विषय राधा-कृष्ण का विहार-वर्णन है। इसके अतिरिक्त कुछ पद ,सवैया आदि पवित्रा ,वर्षगांठ ,दशहरा ,दीपावली आदि पर भी हैं।