सामग्री पर जाएँ

अर्थशास्त्र प्रश्नसमुच्चय-०१

विकिपुस्तक से

सामान्य ज्ञान भास्कर पृष्ट पर चलें


  • माल्थस का सिद्धान्त किससे संबंधित है? -– जनसंख्या से
  • माल्थस के जनसंख्या सिद्धांत के अनुसार -- जनसंख्या गुणोत्तर अनुपात (जियोमेट्रिक रेशियो) में बढ़ती है जबकि खाद्य आपूर्ति समान्तर अनुपात (अरिथमेटिक रेशियो) में बढ़ती है।
  • टपकन सिद्धांत निवेश, बचत, आय वितरण तथा उपयोग में से किस पर आर्थिक वृद्धि के प्रभाव को नजर अंदाज करता है? -- आय वितरण
  • लाभ का नवप्रवर्तन सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था? –- शूम्पीटर
  • लारेंज वक्र क्या दर्शाता है? -– आय वितरण
  • एक अनधिमान वक्र X और Y के विभिन्न संगतों से मिलने वाली संतुष्टि के…….. अस्तर को मापते है -– समान
  • उदासीनता वक्र………….. के समान स्तर को मापता है -– दो वस्तुओं से प्राप्त संतुष्टि
  • आपूर्ति पक्ष का अर्थशास्त्र किस पर अधिक जोर देता है? -- निर्माता
  • भिन्नात्मक ब्याज प्रणाली का उद्देश्य, निम्न में से किन्हे रियायती कर्ज प्रदान करना है? -- समाज के कमजोर वर्ग को
  • बचत आय राशि का वह भाग है जिसे……..-- जिसे उपभोक्ता पर खर्च नहीं किया जाता
  • ‘कृषिशास्त्र’ में किसको उन्नत किया जाता है? -- पौधों और पशुओं को
  • खुला बाजार ऑपरेशन, कराधान, जनता से उधार लेना एवं जन व्यय में कौन–सी वित्तीय नीति नहीं है? -- खुला बाजार ऑपरेशन
  • भारत में वित्तीय नीति का प्रमुख उद्देश्य कौन –सा नहीं है? -- अर्थव्यवस्था में तरलता बढ़ाना
  • मौद्रिक नीति का मुख्य उद्देश्य क्या होता है? -- मूल्य स्थिरता के साथ आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करना
  • एकाधिपत्य, पूर्ण स्पर्धा, अल्पाधिकार एवं एकाधिकार प्रतियोगिता में से किस प्रकार का बाजार कीमतों को नियंत्रित करने में असमर्थ करता है? -- पूर्ण स्पर्धा
  • खुला बाजार कार्यवाही से क्या तात्पर्य है? -- भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद और बिक्री
  • कोई संगीतज्ञ जो किसी सुविधा–निधि के लिए कार्यक्रम में भाग ले रहा हो; कोई चित्रकार जो अपने आनंद के लिए कार्य कर रहा है; शौक के तौर पर पुस्तक पढ़ने वाला; अपने पुत्र को पढ़ाने वाली मां; में से एक अर्थशास्त्र में ‘श्रमिक’ कहलाता है, वह कौन है? -- कोई संगीतज्ञ जो किसी सुविधा–निधि के लिए कार्यक्रम में भाग ले रहा हो
  • कौन–सा वक्र बेरोजगारी और मुद्रास्फीति– दर के संबंध को प्रतिलोमतः दर्शाता है? -- फिलिप्स वक्र
  • ‘डंपिंग’ (पटना) शब्द किसके लिए प्रयोग किया जाता है? -- किसी चीज की सीमान्त लागत से कम कीमत पर किसी विदेशी बाजार में बिक्री
  • ‘बृहद अर्थशास्त्र’ (macroeconomics) शब्द का प्रयोग किसने किया था? -– रागनेर फ्रिस्क
  • आर्थिक क्रिया–कलापों में अल्प कालिक संकुचन और विस्तार को क्या कहते हैं? -- व्यवसाय चक्र
  • भारत में छुपी बेरोजगारी मुख्य रूप से किस क्षेत्र में है? -- कृषि क्षेत्र
  • आर्थिक विकास का प्राचल प्रति व्यक्ति मौद्रिक आय, राष्ट्रीय आय, प्रतिव्यक्ति ग्रामीण आय तथा जनसंख्या में से कौन –सा है? -- प्रति व्यक्ति मौद्रिक आय
  • आंतरिक व्यापार किससे संबंधित है? -- शेयर मार्केट
  • स्टॉक एक्सचेंज इनमे से क्या होता है? -- प्रतिभूतियां खरीदे और बेची जाते है
  • ‘सामान्य संतुलन विश्लेषण’ किसने विकसित किया था? -- वालरस
  • कौन –सा वक्र बेरोजगारी और मुद्रास्फीति–दर के संबंध को प्रतिलोमतः दर्शाता है? -- फिलिप्स वक्र
  • किस राज्य में ‘हिमायत’ बेरोजगार युवकों के लिए एक प्रशिक्षण व नियोजन कार्यक्रम है? -- जम्मू कश्मीर
  • निजी संपत्ति का अधिकार, प्रतियोगिता होना, सेवा– प्रयोजन एवं उपभोक्ता को चुनाव की स्वतंत्रता में से कौन –सी ‘पूंजीवादी अर्थव्यवस्था’ की विशेषता नहीं है? -- शेवा –प्रयोजन
  • ‘बाजार अर्थव्यवस्था’ वह होती है जो? -- सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो
  • जब बढ़ती हुई आय के साथ–साथ किसी वस्तु की मांग बढ़ती है, तो ऐसी वस्तु को क्या कहते हैं? -- उत्कृष्ट माल
  • भारत में ‘हरित क्रांति’ का जनक किसे कहा जाता है? -- एम. एस. स्वामीनाथ को
  • हरित क्रांति का सर्वाधिक प्रभाव किसमें देखा गया था? -- गेहूं
  • पूर्ण प्रतियोगिता, एकाधिकारी, एकाधिकारी प्रतियोगिता में से किस स्थिति में विक्रय लागत वहन करना जरूरी होता है? -- एकाधिकारी प्रतियोगिता
  • ₹1के प्रीमियम पर भारतीय रेल विभाग यात्रियों को कितनी राशि का बीमा –कवर देता है? -- 1000000 रुपए
  • आप एसी कर प्रणाली को क्या कहेंगे जिसमें निर्धन वर्ग पर धनी वर्ग की अपेक्षा अधिक कर लगाया जाता है? -- पश्चगामी कर
  • ‘श्रेष्ठ प्रतिभूतियां’ क्या है? -- सरकार द्वारा जारी प्रतिभूतियां
  • टैक्स आधार में वृद्धि के अनुरूप कर की दर बढ़ने को क्या कहा जाता है? -- प्रगतिशील कर
  • प्रतिगामी कर, प्रगामी कर एवं समान दर कर में से– कौन सी कर प्रणाली भारत में आर्थिक विषमता को कम करने में सहायक होगी? -- प्रगामी कर
  • गृह मंत्रालय द्वारा संचालित FCRA का विस्तृत रुप क्या है? -- Foreign Contribution Regulation Act
  • द्विपक्षीय एकाधिकार स्थिति क्या है? -- जब एक वस्तु के सिर्फ एक ग्राहक और एक विक्रेता होते हैं
  • वॉल स्ट्रीट में शेयरों के मूल अत्यधिक गिर जाने से क्या प्रभाव पड़ता है? -- महामंदी
  • उद्योगकर्मियों के लिए ‘उपभोक्ता मूल्य सूचकांक’ संख्या कौन प्रतिपादित करता है? -- श्रम ब्यूरो
  • भारत में कर्मचारियों हेतु महंगाई भत्ता तय करने का आधार……. है? -- उपभोक्ता मूल्य सूचकांक
  • प्रत्यक्ष कर का मुख्य रुप से प्रभाव किस पर पड़ता है? -- आय पर
  • किस प्रकार का विदेशी प्रत्यक्ष निवेश असुरक्षित माना जाता है? -- पोर्टफोलियो निवेश
  • भारत में राजकोषीय नीति कौन तय करता है?– वित्त मंत्रालय
  • सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया क्या है? -- रेगुलेटरी बॉडी
  • द्वितीय हरित क्रांति का उद्देश्य, किस कृषि उत्पाद की वृद्धि से संबंधित है?– अंतर्विष्ट वृद्धि
  • ‘संयुक्त क्षेत्र’ की संकल्पना में किसके बीच सहयोग आवश्यक होता है? -- सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र के उद्योगों के बीच
  • भारत में कौन बीमा कारोबार को नियंत्रित करता है? -- आई. आर. डी. ए.
  • 2016- 17 के बजट के अनुसार, भारत सरकार के लिए पूंजी का सबसे बड़ा साधन क्या है? -- ऋण एवं अन्य दायित्व
  • यदि चालू खाता पर सरकारी खर्च सरकारी राजस्व से अधिक हो तो क्या स्थिति होगी? -- घाटा बजट
  • मूल्य ह्रास किसके मूल्य की हानि है? -- मशीनरी (यन्त्र समूह)
  • किसी वस्तु की मांग एक प्रत्यक्ष मांग है, किंतु उत्पादन के घटक की मांग क्या कहलाती है? -- व्युत्पन्न मांग
  • नियत विदेशी मुद्रा की दर को कौन बदल सकता है? -- भारतीय रिजर्व बैंक
  • आबकारी कर, बिक्री कर वा सीमा शुल्क; व् आयकर, सीमा शुल्क ,मनोरंजन कर व आयकर; में से करो का कौन– सा समुच्चय केंद्रीय सरकार से संबंध है? -- आबकारी कर, सीमा शुल्क व आयकर
  • उद्योग, सेवा, कृषि एवं खनिज में से राष्ट्रीय आय के लिए विकास अधिकतम योगदान है? -- सेवा
  • किस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘कृषि आयकर’ समाप्त कर दिया है? -- कर्नाटक
  • संपत्ति कर, मनोरंजन कर, आयकर एवं उपहार कर में कौन –सा कर केवल राज्य सरकार द्वारा लगाया जाता है? -- मनोरंजन कर
  • भारत में शराब पर आबकारी शुल्क, पूंजीगत अभिलाषा कर, सीमा शुल्क एवं निगम कर में से कौन –सा कर राज्य सरकार द्वारा वसूला जाता है? -- शराब पर आबकारी शुल्क
  • चुंगी (Octroi) क्या है? -- टैक्स
  • पूंजी बाजार किसके लिए होता है? -- दीर्घकालिक कोश
  • सार्वजनिक अतिव्यय किस समय किया जाना चाहिए? -- अवस्फीति
  • सरकार द्वारा हाल ही में पास किया गया जी. एस.टी . बिल (माल और सेवा कर) पेट्रोलियम अपरिष्कृत, तंबाकू, प्राकृतिक गैस तथा विमानन टरबाइन ईंधन में से किन उत्पादों पर लगाया जाएगा? -- तंबाकू
  • पूर्ण प्रतियोगिता, एकाधिकार, एकाधिकारी प्रतियोगिता में से किस स्थिति में विक्रय लागत वहन करना जरूरी होता है? -- एकाधिकारी प्रतियोगिता
  • ‘सेनवैट’ किससे संबंधित है? -- उत्पाद शुल्क
  • मुद्रास्फीति में निम्नलिखित में से कौन सी स्थिति होती है? -- कम वस्तु पर अधिक मुद्रा व्यय
  • ‘रेजिडैक्स’ का संबंध किससे है? -- जमीन की कीमत से
  • गैर–कानूनी मुद्रा संग्रहण को नियंत्रित करने के लिए हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पोर्टल स्थापित किया| इसका नाम क्या है? -- सचेत
  • ‘ग्रीन बैंकिंग’ का क्या अर्थ है? -- पर्यावरण संरक्षी परियोजनाओं का वित्त पोषण करने वाली बैंक
  • खेती, विनिमार्ण, डेयरिंग तथा ट्रेडिंग में से कौन– सा तृतीय क्रियाकलाप है? -- ट्रेंडिंग
  • भारत के किस राज्य नें जंक फूड पर फैट टैक्स लगाया है? -- केरल
  • मोबाइल के जरिए धनराशि के अंतरण को क्या कहते हैं–IMPS
  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक; विश्व व्यापार संगठन; अंतरराष्ट्रीय विकास संघ में से किसको ‘विश्व बैंक’ भी कहा जाता है? -- अंतरराष्ट्रीय पुनर्निर्माण एवं विकास बैंक
  • इंटरनेशनल बैंक फार रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट, इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड, यूनिसेफ एव आई. एफ . सी. में से कौन– सी संस्था ‘वर्ल्ड बैंक’ के नाम से जानी जाती है? -- इंटरनेशनल बैंक फॉर रिकंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट
  • ‘वर्ल्ड इकोनामिक आउटलुक’ रिपोर्ट किसके द्वारा प्रकाशित की जाती है? -- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
  • विशेष आहरण अधिकार किसने बनाए थे? -- अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
  • कौन सी संस्था को विश्व बैंक के ‘सुलभ कर्ज विंडो’ के नाम से जाना जाता है? -- आइ. डी. ए
  • ब्रिक्स न्यू डेवलपमेंट बैंक (एन. डी. बी.) का मुख्यालय कहां है? -- शंघाई
  • BRICS ने न्यू डेवलपमेंट बैंक(NDB)किसलिए गठित किया गया है? -- उभरती हुई अर्थव्यवस्था में स्थिर विकास के लिए आधार संरचना निधियन
  • ब्राजील, रूस, चीन एव इंडोनेशिया में कौन –सा देश ब्रिक्स ग्रुप का सदस्य नहीं है?– इंडोनेशिया
  • पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व व्यापार संगठन एवं संयुक्त राष्ट्र संघ में से कौन– सा उत्पादक संघ का उदाहरण है? -- पेट्रोलियम निर्यात देशों का संगठन (ओपेक)
  • चीन, कनाडा, जर्मनी तथा यूनान में से कौन– से देश में ऋण संकट है? -- यूनान
  • मानव विकास सूचकांक कौन तैयार करता है? -- संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम
  • एच् .डी .आई . किन तीन क्षेत्रों में विकास का मापक है? -- स्वास्थ्य, शिक्षा, आमदनी
  • जी-20विश्व की सबसे बड़ी 20 अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है जिसका प्रतिनिधित्व किसके द्वारा किया जाता है? -- वित्त मंत्रियों तथा केंद्रीय बैंक के गवर्नरों द्वारा
  • आर .बी .आई का मुख्यालय कहां है? -- मुंबई
  • भारतीय रिजर्व बैंक का लेखा वर्ष क्या है? -- जुलाई– जून
  • अनुसूचित बैंक एक ऐसा बैंक है जो……..-भारतीय रिजर्व बैंक की दूसरी अनुसूचित बैंक शामिल हो
  • बड़े वाणिज्यिक बैंकों का र्राष्ट्रीयकरण कब हुआ? -- 1969
  • यदि भारतीय रिजर्व बैंक नकद रिजर्व अनुपात कम करती है, तो क्या परिमाण होगा? -- ऋण सृजन बढ़ेगा
  • नियत विदेशी मुद्रा की दर कौन बदल सकता है? -- भारतीय रिजर्व बैंक
  • बैंक दर क्या है? -- वह दर जिस पर किसी देश का केंद्रीय बैंक, देश के अन्य बैंकों को ऋण देता है
  • भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को जिस दर पर अल्पकालिक ऋण देता है उसे क्या कहते हैं? -- रेपो रेट
  • बैंक में ‘ओमबुड्समैन’ की क्या भूमिका है? -- ग्राहकों की शिकायतों का उत्कृष्ट और द्रुत निवारण करना
  • क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक किसके द्वारा प्रायोजित होते हैं? -- राष्ट्रीयकृत वाणिज्यक बैंक
  • मुद्रा बैंक किसकी सहायता के लिए शुरू की गई है? -- लघु कारोबार
  • नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल इंस्टिट्यूशन (NBFIs)मैं कौन सम्मिलित नहीं है? -- BOI
  • भारतीय मुद्रा का नया प्रतीक– चिन्ह किसने डिजाइन किया था? -– उदय कुमार
  • ‘Smart Money’ शब्द किसके लिए प्रयोग होता है? -- क्रेडिट कार्ड
  • वाणिज्य बैंक भारी उद्योग; कृषि लघु उद्योग और कमजोर तबके के लिए; विदेशी कंपनियों; आपात स्थिति में राज्य सरकार में से किस प्राथमिकता क्षेत्र को ऋण देते हैं? -- कृषि, लघु उद्योग और कमजोर तबके के लिए
  • ‘पूंजीगत लाभ’ का संबंध किस सामान से है? -- जो सामान के और अधिक उत्पाद में सहायक होते है