सामग्री पर जाएँ

आईटीआई ट्रेड ज्ञान (लेथ मशीन)

विकिपुस्तक से

1. लेथ एक ऐसी मशीन है जो जिस पर किसी जॉब को स्पिण्डल अक्ष पर घुमाया जाता है, कटिंग टूल रेखीय गति करते हुए उस अक्ष के समानांतर लंब रूप या किसी कोण पर कटिंग प्रक्रिया करते हैं, इस कटिंग प्रक्रिया को क्या कहते हैं? -- होनिग

2. नर्लिग ऑपरेशन किस प्रकार किया जाता है? -- टर्निग से 1/3 गुनी स्पीड पर

3. सेंट्रर ड्रिलिंग करते समय ड्रिल किन कारणों से टूट सकता है? -- बहुत अधिक फीड देने पर

4. हैड स्टॉक के पार्ट्स है? -- ड्राइविंग मैकेनिज्म

5. सर्फेस गेज किस कार्य के लिए इस्तेमाल किया जाता है? -- जॉब को टू करने के लिए

6. स्क्वायर सोल्डर बनाने का क्या उद्देश्य है? -- मिलने वाले पाटर्स ठीक से शोल्डर पर मिल सके

7. आसमान सतहों के जॉब को सेंटर में किस चक द्वारा नहीं पकड़ा जा सकता है? -- थ्री – जॉ चक

8. असमान आकार के कार्यखंड को फेस करने के लिए उसे बांधना चाहिए? -- फेस प्लेट पर क्लेम करके

9. नर्लीग करने में कौन सी प्रक्रिया होती है? -- फार्मिंग

10. टम्बलर गियर किस कार्य के लिये लगाए जाते हैं? -- दो

11. चक स्पिण्डल पर बाधते समय क्या सावधानी ली जाती है? -- गाइड वेज पर एक लकड़ी का लटका रहना चाहिए

12. स्पीड लेथ के स्पिण्डल की स्पीड कितने चक्कर प्रति मिनट तक होती है? -- 1200 से 3600 चक्कर प्रति मिनट

13. जॉब को बांधने तथा खोलने के बाद चक को क्या करते हैं? -- तुरन्त चक से निकालते हैं

14. कटिंग फ्लूड के दो मुख्य उद्देश्य कौन से है? -- ठंडा तथा स्नेहन करना

15. जो सेंटर कार्यखंड के साथ घूमता है वह क्या कहलाता है? -- स्लिव सेंटर

16. ड्राइविंग प्लेट किस कार्य के लिए इस्तेमाल की जाती है? -- दो केंद्रको के मध्य लगी शाफ्ट को डॉग द्वारा घुमाने के लिए

17. स्टैडी रैस्ट के पैड़ किस धातु के बनाये जाते हैं? -- कार्बन स्टील

18. जब कार्य खंड की लंबाई उने व्यास की 10 गुना या अधिक हो तब किसका इस्तेमाल करना चाहिए? -- रैस्ट का इस्तेमाल अवश्य करना चाहिए

19. आसमान आकार के जॉब को किस चक पर पकडते है? -- फोर – जॉ चक

20. टेल स्टॉक कौन सा कार्य करता है? -- यह कार्यखंड को धारण करता है

21. लेथ मशीन पर एक कटिंग टूल के द्वारा प्रक्रिया की जा सकती है? -- टर्निग

22. फोर – जॉ चक के ऊपर बने वृत्त किस उद्देश्य की पूर्ति करते है? -- चारो जॉ की बराबर दूरी पर खोलने में सहायता प्रदान करते हैं

23. पार्टिंग ऑफ करने के लिए टूल को किस स्थिति में सैट करते हुए? -- कटिंग पॉइंट के ठीक सेंटर में

24. सिलेण्ड्रीकल टर्निग करते समय कट की गहराई किसका इस्तेमाल करके दी जाती है? -- क्रॉस स्लाइड का प्रयोग करके

25. सेमी ऑटोमैटिक तथा ऑटोमैटिक मशीनों पर लंबे बेलनाकार लट्ठों को पकड़ने के लिए किसका इस्तेमाल किया जाता है? -- कॉलेट चक

26. टूल द्वारा कार्यखंड के एक चक्कर में चली गई दूरी क्या कहलाती है? -- फीड

27. गैप बैंड लेथ के मेन बैंड के कौन से भाग में फिट रहता है? -- हैड स्टॉक वाले सिरे पर

28. लेथ मशीन पर रफ टर्निग टूल किस कार्य के लिए इस्तेमाल होता है? -- जब अधिक मात्रा में धातु को उतारना हो

29. किस सेंटर का पॉइंट आगे से नुकीला नहीं होता है? -- पाइप सेंटर

30. BIS का पूर्ण रूप क्या है? -- Bureau of Indian Standard

31. क्रॉस स्लाइड कौन सा कार्य करता है? -- लॉगीट्यूडिनल फीड देने के काम आता है

32. पार्टिंग ऑफ ऑपरेशन स्पीड पर क्या करना चाहिए? -- कम स्पिण्डल

33. फिलेटेड शोल्डनर का उद्देश्य होता है? -- शोल्डनर का सामर्थ्य बढ़ाना

34. लेथ गाइड वेज के लंबे जीवन काल के लिए उन्हें क्या किया जाता है? -- फ्लेम हाईनिंग द्वारा केश हार्ड किया जाता है

35. कैच प्लेट में साधारणत: स्लॉट किस प्रकार के होते हैं? -- मात्र एक U स्लॉट

36. लेथ में चेंज गियर्स किस प्रकार बदलने चाहिए? -- रुकी अवस्था में