सामग्री पर जाएँ

क्रिकेट/प्रकार

विकिपुस्तक से
क्रिकेट
 ← पहनावा प्रकार नियम → 

क्रिकेट कई प्रकार का होता है। जैसे एक दिवसीय, टेस्ट, विश्व कप, टी20 आदि। इसके अलावा कई घरेलू मैच भी होते हैं।

प्रकार

[सम्पादन]

विश्व कप

[सम्पादन]

इसमें कई देश एक दूसरे के साथ मैच खेलते हैं। इनमें केवल एक ही टीम विजेता बनती है। यह चार वर्षों में एक बार ही होता है। जिससे लोगों में इसे देखने के लिए दिलचस्पी भी जागे। इससे इन्हें बहुत लाभ होता है, क्योंकि हर दर्शक यही चाहता है कि उसका टीम ही जीते और जीतने हुए देखना भी काफी अच्छा

आईपीएल

[सम्पादन]

यह भारत का एक घरेलू मैच है, जिसमें भारत के अलावा कई अन्य देशों के लोगों को भी खेलने के लिए बुलाया जाता है। इसमें कोई भी टीम किसी खिलाड़ी को पैसे देकर अपने टीम में जोड़ सकती है। इसके लिए निम्नतम रुपये दस लाख रखा गया है। इसमें मैच बहुत जल्दी जल्दी होता है और कई लोग दूसरे खिलाड़ियों के साथ अपने देश के खिलाड़ियों को खेलते देखना भी पसंद करते हैं।