क्रैक

विकिपुस्तक से

पूर्व १.विद्युत जामवाल २.जैकलीन फर्नांडीज ३.अर्जुन रामपाल ४.नोरा फतेही ५.एमी जैक्सन कहानी मुंबई में साधारण परिवार में जन्मे सिद्धार्थ दीक्षित उर्फ सिद्धू (विद्युत जामवाल) की है, जो पहले ही सीन में ट्रेन से बाहर लटककर, उसके ऊपर चढ़कर डेयरडेविल स्टंट करते हुए एंट्री मारता है। उम्मीद की जानी चाहिए कि विद्युत के 'जम्मवालियंस' (फैन क्लब), जिन्हें यह फिल्म समर्पित की गई है, इसकी नकल नहीं करेंगे। सिद्धू के पिता उसकी इस स्टंटबाजी के परेशान हैं, क्योंकि इसी के कारण वह अपने बड़े बेटे निहाल (अंकित मोहन) को खो चुके हैं। लेकिन सिद्धू का सपना पोलैंड में होने वाले एक्स्ट्रीम स्पोर्ट मुकाबले मैदान में भाग लेकर उसे जीतना चाहता है, क्योंकि यही उसके भाई निहाल का भी सपना था। खास बात यह है कि इस मैदान में स्टंटबाजी का कोई साधारण मुकाबला नहीं होता, बल्कि हर पारी में आगे बढ़ने के लिए आपको जान की बाजी लगानी पड़ती है। निहाल भी इसी खेल में अपनी जान गंवा देता है। इसलिए, सिद्धार्थ उसके सपने को सच करने मैदान पहुंच जाता है। यहां उसका सामना होता है, शो रनर देव (अर्जुन रामपाल) से और दुनियाभर से चुने गए स्टंटबाजों के बीच शुरू होता है मैदान का खूनी खेल। अब इस मैदान का विजेता कौन बनेगा? इस बारे में आपको ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और यही प्रिडिक्टिबिलिटी फिल्म एक और बड़ी कमजोरी है। निदेशक -अदित्य दत्त इस सिनेमा को बनने में ४५ करोड़ लगे है/ इसमूवी की आईएमडीबी रेटिंग ६.९ है/ इस मूवी ने अभी तक ६.४ करोड़ कमाए है/ ये मूवी आप आपने घर वालो के साथ देख सकते है / इस मूवी में दो भाईओ का प्यार दिखाया गया है/ और यह मूवी एक्शन से भरपुर है/