सामग्री पर जाएँ

जीमेल/जीमेल से वार्ता

विकिपुस्तक से
जीमेल
 ← मित्र को बुलाएँ जीमेल से वार्ता

जीमेल से वार्ता एक प्रकार से मेल भेजने जैसा ही है। लेकिन इसमें केवल प्रयोक्ता सक्रिय होता है और आपके भेजे संदेश का त्वरित ही उत्तर दे देता है। यदि आपके द्वारा भेजा संदेश प्रयोक्ता नहीं पढ़ पाता है तो वह उसके जीमेल में चले जाएगा। अर्थात उसे एक मेल के रूप में मिल जाएगा।