सामग्री पर जाएँ

जीवविज्ञान प्रश्नोत्तर

विकिपुस्तक से
  1. तितलियों का अध्ययन कहलाता है? -- लैपीडेटेरियोलॉजी
  2. नेचुरल सलेक्शन का सिद्धान्त किसने बनाया? -- डार्विन
  3. दाँत का शिखर किसका बना होता है? -- इनमेल
  4. थायरॉइड ग्रंथि की सक्रियता का पता लगाने के लिए किस समस्थानिक का उपयोग किया जाता है? -- आयोडीन-131 का
  5. सूर्य के प्रकाश की सहायता से विटामिन डी का संश्लेषण कहां होता है? -- त्वचा में
  6. विटामिन B1 का रासायनिक नाम क्या है? -- थाइमीन
  7. एलीसा टेस्ट किस बीमारी के लिए किया जाता है? -- एड्स के लिए
  8. मानव शरीर में ऑक्सीजन को लाने और ले जाने वाला वाहक कौन है? -- हीमोग्लोबिन
  9. किसकी उपस्थिति में रक्त का रंग लाल होता है? -- हीमोग्लोबिन के कारण
  10. फलों को कृत्रिम विधि से पकाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है? -- एथिलीन गैस का
  11. किसकी कमी के कारण अरक्तता होता है? -- आयरन
  12. किडनी की समस्या के रोगियों के अपोहन (डाइलिसिस) की प्रक्रिया में कौन-से तत्व का प्रयोग सम्मिलित है? -- विसरण
  13. पाचन क्रिया में प्रोटीन निम्नलिखित में से किस पदार्थ में बदल जाते है? -- अमीनो अम्ल
  14. मानव रक्त का pH लगभग कितना है? -- 7.5
  15. मानव शरीर में सबसे प्रचुर तत्व कौन-सा है? -- कैल्शियम
  16. एन्जाइम मूल रूप से क्या है? -- प्रोटीन
  17. स्कर्वी रोग किस विटामिन की कमी से होता है? -- विटामिन C
  18. मलेरिया रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है? -- स्पलीन
  19. कौन-सा विटामिन रक्त को जमाने में मदद करता है? -- विटामिन K
  20. व्यापारिक वैसलिन का निष्कर्षण किससे किया जाता है? -- पेट्रोलियम
  21. कौन-सा विटामिन वसा में घुलनशील होता है? -- विटामिन K
  22. किस तत्व की कमी के कारण घेंघा रोग होता है? -- आयोडिन
  23. मानव शरीर में कुल कितनी हड्डियाँ होती है? -- 206
  24. कौन-सा रस भोजन का पाचन करता है? -- पित्त रस,
  25. मानव मुख में उपस्थित कौन-सा एन्जाइम मंड (शर्करा) को माल्टोज शर्करा में बदल देता है? -- टायलिन
  26. यकृत के निचले भाग में नाशापाती के आकार की छोटी-सी थैली क्या कहलाती है? -- पित्ताशय
  27. कौन-सा हार्मोन अग्न्याशय को उत्तेजित कर अग्नाशयी रस का स्रवण नियंत्रित करता है? -- सिक्रीटिन
  28. एक स्वस्थ व्यस्क व्यक्ति का हृदय एक मिनट में औसतन कितनी बार धड़कता है? -- 72 बार
  29. शरीर के अंदर रक्त का थक्का किस पॉलीसैकराइड के कारण नहीं बनता है? -- हिपैरीन
  30. कौन-सा प्रोटीन कोशिकाओं में जल की मात्रा का नियंत्रण व नियमन करता है? -- एल्ब्यूमिन
  31. गर्भाशय में शिशु के विकास की जानकारी के लिए किसका प्रयोग होता है? -- अल्ट्रासाउण्ड का
  32. किन कालाजार जीवाणुओं को सायनोबैक्टिरिया के नाम से जाना जाता है? -- नीले हरे शैवाल को
  33. एक व्यक्ति जो फेनिलकीटोन्यूरिया रोग से प्रभावित है, उसमें वह किससे पीड़ित होता है? -- वृक्क का फेल होना
  34. मानव हृदय में कितने वाल्व होते है? -- चार
  35. पियुष ग्रन्थि कहाँ होती है? -- मस्तिष्क के आधार में
  36. वायु गुहिकों की उपस्थिति किसका अनुकूलन है? -- जल पादक
  37. पारिस्थितिक तंत्र में नाइट्रोजन का परिसंचारण किसके द्वारा होता है? -- जीवाणु
  38. शरीर की क्रियाओं पर नियंत्रण करने वाला तंत्र कौन है? -- तंत्रिका तंत्र
  39. प्रतिवर्ती क्रियाओं पर नियंत्रण करता है? -- मेरुरज्जु
  40. अन्तःस्त्रावी तंत्र में उत्पन्न होता है? -- हारमोन
  41. थायराक्सिन नामक हारमोन उत्पन्न करती है? -- थायराइड ग्रंथि
  42. पुष्पों का अघ्ययन कहलाता है? -- एन्थोलॉजी
  43. यूरिया को शरीर से अलग करते है? -- गुर्दे
  44. मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग कौन-सा होता है? -- सैरेब्लम
  45. AB रुधिर वर्ग के व्यक्ति को किन-किन रक्त ग्रुप के व्यक्ति रुधिर दे सकते है? -- रुधिर ग्रुप A, B, AB तथा O के व्यक्ति
  46. बी.सी.जी. का अर्थ है? -- बैसिलस कालमेट ग्यूरेन
  47. लाख उत्पन्न होता है? -- कीटों के शरीर के स्त्रावण से
  48. पोलियो का पहला प्रभावशाली टीका किसने तैयार किया? -- जोनास ई. साक ने
  49. मनुष्य के शरीर में सबसे लम्बी कोशिका होती है? -- तंत्रिका कोशिका
  50. कोशिका में पाया जाने वाला आनुवंशिक पदार्थ है? -- DNA
  51. मेढ़क में फर्टीलाइजेशन की प्रकृति होती है? -- बाह्य
  52. मानव शरीर रचना के सन्दर्भ में एण्टीबॉडीज होते है? -- प्रोटीन्स
  53. जीवाश्म वनस्पति विज्ञान में अध्ययन किया जाता है? -- जीवाश्मों का
  54. संसार के सबसे लम्बे पौधे सम्बन्धित है? -- जिम्नोस्पर्म से
  55. किस पौधे का फल भूमि के नीचे पाया जाता है? -- मंगूफली
  56. फलों के मीठे स्वाद का कारण है? -- फ्रक्टोस
  57. पत्तियों की हरिमहीनता किसकी कमी से होता है? -- Mg
  58. आनुवंशिकता को नियंत्रित करने वाले कारकों का जीन नाम किस वैज्ञानिक ने रखा? -- डब्ल्यू. एल. जोह्नसन ने
  59. एक विषाणु जो बैक्टीरिया को खाता है, वह कौन सा है? -- बैक्टीरियोफेज
  60. श्वेत रक्त कणिकाओं का निर्माण शरीर के किस अंग में होता है? -- अस्थि मज्जा में
  61. स्कर्वी किसकी कमी से होने वाला रोग है? -- विटामिन C की कमी से
  62. बीनस के फूलों की मंजूषा जो जापान में भेंट किया जाता है, जीव है? -- यूप्लेक्टेला
  63. मानव जाति का अघ्ययन कहलाता है? -- एन्थ्रोपोलोजी
  64. किस विटामिन की कमी होने पर घाव से रक्त बहना बंद नहीं होता? -- विटामिन K
  65. प्राकृतिक वरण सिद्धान्त किसका है? -- डारविन
  66. जीन का कृत्रिम संश्लेषण किसने किया? -- हरगोविन्द खुराना
  67. शब्द एम्फिबिया का अर्थ होता है? -- वे जन्तु जो जल और थल दोनों पर रहते है
  68. नार्मन वोरलान क्यों प्रसिद्ध है? -- हरित क्रांति के लिए
  69. वृक्ष की आयु ज्ञात करने की सबसे अच्छी विधि है? -- वार्षिक वलयों की संख्या ज्ञात करना
  70. किस विटामिन की कमी से पेलाग्रा रोग होता है? -- नियासिन
  71. इंसुलिन हारमोन कहाँ से उतपन्न होती है? -- अग्नाशय ग्रंथि
  72. मनुष्य की खोपड़ी में कितनी अस्थियाँ होती है? -- 22 अस्थियाँ
  73. शरीर को गति प्रदान करने वाला तंत्र कौन है? -- पेशीय तंत्र
  74. पाचन तंत्र का कौनसा अंग भोजन का अवशोषण करता है? -- छोटी आँत
  75. रक्त परिसंचरण से संबंधित भाग का नाम क्या है? -- धमनियाँ, शिराएँ तथा हृदय
  76. उत्सर्जन तंत्र से संबंधित अंग कौन है? -- त्वचा, गुर्दे व फेफड़े
  77. शरीर के तापमान को कौन नियंत्रित करती है? -- त्वचा
  78. पेप्सिन नामक एन्जाइम किससे स्रावित होता है? -- आमाशय से
  79. मनुष्य के मुँह में दाँतों की कुल संख्या कितनी है? -- 32
  80. अपशिष्ट पदार्थों को निकालने का कार्य कौन करता है? -- उत्सर्जन तंत्र
  81. शर्करा की मात्रा सर्वाधिक किसमें होता है? -- ग्लुकोज में
  82. प्रजनन क्षमता में सहायक विटामिन का नाम क्या है? -- विटामिन-ई
  83. मछली के यकृत के तंत्र में कौन सा पोषक तत्त्व पाया जाता है? -- वसा
  84. किस पोषक तत्त्व के सेवन से सर्वाधिक ऊर्जा (कैलोरी) मिलती है? -- वसा
  85. अंतःप्रद्रव्य जालक की खोज की? -- पोर्टर ने
  86. किसी श्रृंखला में प्राथमिक उपभोक्ता होते है? -- शाकाहारी
  87. सिरका व अचार में कौन सा अम्ल होता है? -- एसिटिक अम्ल
  88. निबू एवं नारंगी में कौन सा अम्ल होता है? -- साइट्रिक अम्ल
  89. दूध खट्टा होता है? -- उसमें उपस्थित लैक्टिक अम्ल के कारण
  90. प्याज व लहसुन में गंध होता है? -- उसमें उपस्थित पोटैशियम के कारण
  91. समुद्र की गहराई नापते है? -- अल्टी मीटर द्वारा
  92. डी.एन. ए. संरचना का माडल दिया? -- वाटशन व क्रिक ने
  93. प्रयोगशाला में बनने वाला पहला तत्व है? -- यूरिया
  94. पेन्सिलीन की खोज की है? -- एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग ने
  95. चेचक के टीके की खोज किसने किया? -- जेनर ने
  96. मानव शरीर में ऑक्सीजन को लाने और ले जाने वाला वाहक कौन है? -- हीमोग्लोबिन
  97. किसकी उपस्थिति में रक्त का रंग लाल होता है? -- हीमोग्लोबिन के कारण
  98. फलों को कृत्रिम विधि से पकाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है? -- एथिलीन गैस का
  99. सबसे बडी हड्डी है? -- फीमर जांघ की
  100. सबसे छोटी हड्डी है? -- स्टेपिज कान की
  101. संसार का सबसे बडा पुष्प है? -- रेफ्लेसीया
  102. किस विटामिन में कोबाल्ट होता है? -- B12
  103. एनिमिया किस विटामिन से ठीक हो जाता है? -- B12
  104. रतौधी रोग किस विटामिन के कमी से होता है? -- विटामिन A
  105. विटामिन B की कमी से कौन सा रोग होता है? -- बेरी बेरी
  106. टायफायड से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है? -- आंत
  107. रेबिज के टीके की खोज किसने किया? -- लुई पाश्चर ने
  108. हैजा व टीबी के जीवाणुओं की खोज किसने किया? -- राबर्ट कोच(1982)
  109. रक्त में पाया जाता है? -- लौह तत्व
  110. यूरिया को शरीर से अलग करते है? -- गुर्दे
  111. मानव त्वचा का रंग बनता है? -- मेनालिन के कारण
  112. कच्चे फलों को पकाने में काम आता है? -- इथिलीन
  113. चिट्टी,मधुमखी बिच्छू इत्यादी के काटने से जलन व खुजली क्यों होती है? -- फार्मिक एसिड के कारण
  114. शरीर के लिए विटामिन डी का निर्माण करती है? -- हमारी त्वचा
  115. सूर्य की रोशनी में कौन सा विटामिन पाया जाता है? -- D,K
  116. साल्क टीका किस रोग में लगाया जाता है? -- पोलियो
  117. पीलिया से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है? -- यकृत
  118. पीयूष ग्रंथि कहाँ पाई जाती है? -- मस्तिष्क में
  119. शोर किसमें नापा जाता है? -- डेशीबल
  120. मानव हृदय में कितने वाल्व होते है? -- चार
  121. हमें थकान लगती है? -- लैक्टिक अम्ल के कारण
  122. वशा मे घुलनशील विटामिन होता है? -- A,D,E,K
  123. जल मे घुलनशील विटामिन होता है? -- B,C
  124. पत्तियाँ हरी क्यों होती है? -- क्लोरोफिल के कारण
  125. आहार-नाल में स्टार्च के पाचन में अंतिम उत्पाद क्या है? -- माल्टोस
  126. वायु गुहिकों की उपस्थिति किसका अनुकूलन है? -- जल पादक
  127. मानव शरीर में सबसे प्रचुर तत्व कौन-सा है? -- कैल्शियम
  128. एन्जाइम मूल रूप से क्या है? -- प्रोटीन
  129. स्कर्वी रोग किस विटामिन की कमी से होता है? -- विटामिन C
  130. मलेरिया रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है? -- स्पलीन
  131. अमीबता से क्या रोग होता है? -- आमतिसार
  132. पारिस्थितिक तंत्र में नाइट्रोजन का परिसंचारण किसके द्वारा होता है? -- जीवाणु
  133. मछलियों के यकृत-तेल में किसकी प्रचुरता होती है? -- विटामिन ए
  134. किसकी कमी के कारण अरक्तता होता है? -- आयरन
  135. किडनी की समस्या के रोगियों के अपोहन (डाइलिसिस) की प्रक्रिया में कौन-से तत्व का प्रयोग सम्मिलित है? -- विसरण
  136. पाचन क्रिया में प्रोटीन निम्नलिखित में से किस पदार्थ में बदल जाते है? -- अमीनो अम्ल
  137. मानव रक्त का pH लगभग कितना है? -- 7.5
  138. कौन उर्जा प्रदान नहीं करता है? -- विटामिन
  139. बिना एंजाइम वाला पाचक रस है? -- पित्त
  140. पत्थरों और चट्टानों से लगे पौधे होते है? -- शैलोदभिद्
  141. TMV शब्द किससे सम्बन्धित है? -- विषाणुओं से
  142. पृथ्वी के अपमार्जक कौन है? -- फफूंदी और बैक्टीरिया
  143. आहार-नाल में स्टार्च के पाचन में अंतिम उत्पाद क्या है? -- माल्टोस
  144. वायु गुहिकों की उपस्थिति किसका अनुकूलन है? -- जल पादक
  145. अमीबता से क्या रोग होता है? -- आमतिसार
  146. मधुमक्खियों का पालना कहलाता है? -- एपीकल्चर
  147. ऊँट का कूबड़ किस ऊतक का बना होता है? -- वसामय ऊतक का
  148. मनुष्य में द्विगुणित क्रोमोसोस की संख्या होती है? -- 23,
  149. दि ऑरिजिन ऑफ स्पीशिज नामक पुस्तक लिखी गई है? -- डार्विन द्वारा
  150. मलेरिया बुखार पैदा करने वाला प्रोटोजोआ है? -- प्लाज्मोडियम
  151. प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियंत्रण केन्द्र कहाँ पर है? -- कशेरूक रज्जू में
  152. विटामिन D का रासायनिक नाम है? -- कैल्सिफेरॉल
  153. जीवाणुओं में अभाव होता है? -- माइटोकॉण्ड्रिया का
  154. नारियल का खाने योग्य भाग होता है? -- भ्रूणपोष
  155. वर्तिका और वर्तिकाग्र उपयोगी उत्पाद होते है? -- केसर में,
  156. प्रकाश संश्लेषण में पर्णहरित की भूमिका है? -- प्रकाश का अवशोषण
  157. पादप रोगों का सबसे उत्तरदायी कारक कौन है? -- फफूंदी
  158. अन्य पशुओं के मांस की तुलना में मछली का उपयोग स्वास्थ्यकर माना जाता है, क्योंकि मछली में होता है? -- बहु असंतृत्प अम्ल,
  159. भारतीय गाय की नस्ल को यूरोप तथा दक्षिण अमेरिका में क्या कहा जाता है? -- जेबू
  160. उपार्जित लक्षणों की वंशागति का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया? -- डी. लैमार्क ने,
  161. मोलस्का शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग अरस्तू ने किस जीव के लिए किया था? -- कटल फिश के लिए,
  162. तिलचट्टा जल में जीवित नहीं रह सकता, क्योंकि उसका श्वसन अंग होता है? -- वातक (ट्रेकिया)
  163. थायरॉइड ग्रंथि की सक्रियता का पता लगाने के लिए किस समस्थानिक का उपयोग किया जाता है? -- आयोडीन-131 का
  164. सूर्य के प्रकाश की सहायता से विटामिन डी का संश्लेषण कहां होता है? -- त्वचा में
  165. विटामिन B1 का रासायनिक नाम क्या है? -- थाइमीन
  166. एलीसा टेस्ट किस बीमारी के लिए किया जाता है? -- एड्स के लिए ।