पशु व्यवहार/परिभाषा

विकिपुस्तक से
पशु व्यवहार
परिभाषा इतिहास → 

पशु व्यवहार एक प्रकार का वैज्ञानिक अध्ययन है, जिससे पशुओं के व्यवहार का और उनका अन्य पशुओं से कैसे वार्ता होता है और किस प्रकार से अपनी दिनचर्या करते हैं आदि का ज्ञान होता है। इससे इस बात का भी पता चलता है कि वे किस प्रकार से भौगोलिक रूप स वातावरण से जुड़े होते हैं। इसके साथ ही यह भी पता चलता है कि वे किस प्रकार से अपना आहार ढूंढते हैं और अपने दुश्मनों से किस प्रकार अपनी रक्षा करते हैं।

एक दूसरे के ऊपर चढ़ना और परसों का यही व्यवहार है ऋतु में होना होना और पशु को अधिक उत्पादन क्षमता एवं दूध अधिक दूध देशं