प्रदूषण/जल प्रदूषण

विकिपुस्तक से
प्रदूषण
जल प्रदूषण जल प्रदूषण के कारक → 
Wikipedia
Wikipedia
विकिपीडिया पर जल प्रदूषण के बारे में एक लेख है।

यह प्रदूषण जल में अपशिष्ट पदार्थ, गंदगी, साबून या नहाने के बाद का पानी, कारखानों का कचरा, रासायनिक तत्व आदि के जाने पर होता है। इससे जलीय जीवन को खतरा होता है। जल में ऑक्सीजन घुल नहीं पाता जिससे जल में रहने वाले मछली आदि इसकी कमी से मर जाते हैं। कई तरह के मछली नदी तालाब में रहने वाले गंदगी आदि को खा कर साफ सफाई का काम भी करते हैं। लेकिन उनके बाद यह कार्य कोई भी नहीं करता है इससे नदी आदि में गंदगी जमने लगते हैं।