सामग्री पर जाएँ

प्रश्नसमुच्चय-९

विकिपुस्तक से

सामान्य ज्ञान भास्कर पर चलें

  • लाफिंग गैस का रासायनिक नाम क्या हैं?— नाइट्रस ऑक्साइड
  • हवा से हल्की गैस का उदाहरण दें?— हाइड्रोजन
  • हवा से भारी गैस का नाम बताएं?— कार्बन डाइऑक्साइड
  • गोबर गैस में मुख्यत: कौन-सी गैस होती है?— मिथेन
  • कुकिंग गैस में कौन-सी गैस होती हैं?— प्रोपेन, ब्यूटेन
  • चमकने वाला और माचिसों में प्रयुक्त होने वाला पदार्थ है-— फास्फॉरस
  • मनुष्य के बाद सबसे समझदार जीव किसे कहा जाता हैं?— डालिफन
  • बाँस ( Bamboo) क्या हैं?— घास
  • फलों को पकाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता हैं?— ऐसीटिलीन
  • गलगण्ड (Goitre) नामक रोग किसकी कमी से होता हैं?— आयोडीन
  • ‘जीवाश्मों’ की आयु निर्धारित करने के लिए कौन-सी विधि अपनाई जाती है?— कार्बन डेटिंग विधि
  • लालटेन में मिटटी का तेल बत्ती में किसके कारण चढ़ जाता हैं?— केशिकत्व के कारण
  • गोताखोर किस गैसों के मिश्रण से सा°स लेते हैं?— ऑक्सीजन तथा हीलियम
  • भोपाल गैस दुर्घटना में कौन-सी गैस रिसी थी?— मिथाइल आइसो सायनेट
  • जल का शुह्तम रूप हैं-— वर्षा का जल
  • कौन-सी गैस नोबल गैस कहलाती हैं?— हीलियम
  • शुह् सोना कितने कैरट (Karat) का होता हैं?— 24 कैरट
  • बरगद के पेड़ के तने से नीचे लटकने वाली मोटी जड़ें क्या कहलाती है?— स्तम्भ मूल
  • प्राथमिक रंग ( Primary Colours) होते हैं?— नीला, पीला, हरा
  • वर्षा की बूँदें किसके कारण गोल हो जाती हैं?— पृष्ठ तनाव के कारण
  • बायोडीजल बनाने में किस वनस्पति का उपयोग किया जाता है?— रतनजोत ( जेटरोफा )
  • ‘बर्ड फ्लू’ और ‘स्वाइन फ्लू’ के विषाणु का नाम बताएं?— क्रमश: H5 N1 व H1N1


  • सूर्य की किरणों से कौनसा विटामिन प्राप्त होता है ? उत्तर: विटामिन-डी
  • चांदी का कौनसा यौगिक मुख्यतः फोटोग्राफी में प्रयुक्त होता था ? उत्तर: सिल्वर ब्रोमाइड
  • हीरा एवं ग्रेफाइड किसके अपरूप हैं ? उत्तर: कार्बन के
  • एंटोमोलॉजी (Entomology) में किसका अध्ययन किया जाता है ? उत्तर: कीटों (Insects) का
  • परिस्थिति विज्ञान इकोलॉजी (Ecology) का सम्बन्ध किस विषय से है ? उत्तर: वातावरण से
  • जेनेटिक्स (Genetics) में किसका अध्ययन किया जाता है ? उत्तर: आनुवांशिकता एवं गुणसूत्र का
  • पृथ्वी की भ्रमण गति कितनी है ? उत्त: 28 किमी/मिनट
  • 1 किग्रा पदार्थ के तुल्य उर्जा किस क्रम की होती है ? उत्तर: ~1017 जूल
  • विद्युत की वह मात्र, जिससे 108 ग्राम सिल्वर कैथोड पर एकत्रित होती है, क्या कहलाती है ? उत्तर: एक फैराडे
  • विभिन्न देशों के ६ माइक्रो सैटेलाइट्स के साठ २३ सितम्बर, २००९ को कौनसा उपग्रह विमोचित किया तथा कक्षा में स्थापित किया गया ? उत्तर: ओशनसैट-2(Oceansat-2)


  • सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है? -- हिरण
  • आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है? -- संयुक्त राज्य अमरीका

(संयुक्त राज्य अमरीका उत्तर अमेरिकी महाद्वीप में स्थित एक देश है। इसकी राजधानी वाशिंगटन है। संयुक्त राज्य अमरीका उत्तर अमेरिकी महाद्वीप पर स्थित एक संघीय गणतंत्र है। संयुक्त राज्य अमरीका 50 राज्यों और एक संघीय ज़िले से बना है। इसके अतिरिक्त इसके अन्य भी बहुत से अधीनस्थ क्षेत्र हैं जो ओशिनिया और अन्य स्थानों पर भी फैले हैं। यह एक राष्ट्रीय गणतंत्र है। )

  • निम्नलिखित में से किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है? -- विद्युत

(अभ्रक एक तापरोधक एवं विद्युत का कुचालक पदार्थ है। इस विशेषता के कारण इसका प्रयोग विद्युत उपकरणों में पृथक्कारी के रूप में होता है। अभ्रक के उत्पादन में भारत का प्रथम स्थान है। )

  • विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था? -- क्रोम्पटन ने
  • प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है, क्योंकि? -- प्रेशर कुकर के अन्दर दाब अधिक होता है
  • दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक? -- बढ़ता है

(क्वथनांक - रसायन विज्ञान में दाब के किसी दिए हुए नियत मान के लिए वह नियत ताप जिस पर कोई द्रव उबलकर द्रव अवस्था से वाष्प की अवस्था में परिणत हो जाय तो वह नियत ताप द्रव का क्वथनांक कहलाता है। दाब - किसी सतह के एकांक क्षेत्रफल पर लगने वाले बल को दाब कहते हैं।" दाब का मात्रक एम. के. एस. पद्धति में न्यूटन प्रति वर्ग मीटर होता है। जिस वस्तु का क्षेत्रफल जितना कम होता है, वह किसी सतह पर उतना ही अधिक दाब डालती है। )

  • 'प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।' यह न्यूटन का तीसरा नियम है

(गति विषयक तृतीय नियम को क्रिया–प्रतिक्रिया का नियम भी कहते हैं। "जब कोई पिण्ड दूसरे पिण्ड पर बल लगाता है तो ऐसी स्थिति में दूसरा पिण्ड भी पहले पिण्ड पर उतना ही बल विपरीत दिशा में लगाता है। अर्थात् प्रत्येक क्रिया की उसके बराबर तथा विपरीत दिशा में प्रतिक्रिया होती है। इसे न्यूटन के गति का तृतीय नियम कहते हैं।" उदाहरण- माना कि दो पिण्ड A व B हैं, जो एक–दूसरे पर बल आरोपित कर रहे हैं। )

  • ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्त्व है? -- गंधक

( गंधक (सल्फर) शब्द की उत्पत्ति संस्कृत शब्द शुल्वारि से हुई है, जिसका अर्थ होता है - ताँबे का शत्रु। इसका संकेत 'S', परमाणु संख्या 16 तथा परमाणु भार 32.1 होता है। )

  • उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि? -- लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
  • रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी? -- हेनरी बेकरल ने
  • दो समतल दर्पण एक-दूसरे से 60° के कोण पर झुके हैं। इनके बीच रखी एक गेंद के बने प्रतिबिम्बों की संख्या कितनी होगी? -- पाँच
  • पानी के अन्दर हवा का एक बुलबुला किस तरह बर्ताव करता है? -- एक अवतल लेंस

( जब लेंस को ऐसे द्रव में डुबाया जाता है, जिसका अपवर्तनांक लेंस के अपवर्तनांक से अधिक है। ऐसी स्थिति में फ़ोकस दूरी बढ़ जाती है, जिससे उसकी क्षमता घट जाती है। इसके साथ-साथ लेंस की प्रकृति भी बदल जाती है। अर्थात उत्तल लेंस अवतल की भाँति और अवतल लेंस, उत्तल लेंस की भाँति व्यवहार करने लगता है। इसी प्रकार से पानी के अन्दर का हवा का बुलबुला उत्तल लेंस के समान दिखाई देता है, परन्तु व्यवहार अवतल लेंस के समान करता है।)

  • इकाइयों की समस्त व्यवस्थाओं में किस इकाई की मात्रा समान होती है? -- विशिष्ट गुरुत्व
  • यदि कोई मनुष्य समतल दर्पण की ओर 4 मीटर/सेकेण्ड की चाल से आ रहा है, तो दर्पण में मनुष्य का प्रतिबिम्ब किस चाल से आता हुआ प्रतीत होगा? -- 8 मीटर/सेकेण्ड
  • कारों, ट्रकों और बसों में ड्राइवर की सीट के बगल में कौन-सा दर्पण लगा होता है? -- उत्तल दर्पण
  • ऐसे तत्त्व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं वे कहलाते हैं? -- उपधातु

(जिन पदार्थों में धातुओं व अधातुओं दोनों के गुण पाये जाते हैं, उपधातु कहलाते हैं। जैसे आर्सेनिक, ऐण्टीमनी आदि।)

  • वनस्पति विज्ञान के जनक कौन हैं? -- थियोफ्रेस्टस
  • निम्नलिखित में से किसमें ध्वनि की चाल सबसे अधिक होगी? -- इस्पात में
  • एक व्यक्ति घूमते हुए स्टूल पर बांहें फैलाये खड़ा है। एकाएक वह बांहें सिकोड़ लेता है, तो स्टूल का कोणीय वेग--- बढ़ जायेगा
  • चन्द्रमा पर एक बम विस्फ़ोट होता है। इसकी आवाज़ पृथ्वी पर सुनाई नहीं देगी
  • चन्द्रमा पर वायुमण्डल न होने का कारण है- -- पलायन वेग
  • यदि किसी सरल लोलक की लम्बाई 4% बढ़ा दी जाये, तो उसका आवर्तकाल : 2% बढ़ जायेगा
  • एक लड़की झूला झूल रही है। उसके पास एक अन्य लड़की आकर बैठ जाती है, तो झूले का आवर्तकाल-- अपरिवर्तित रहेगा
  • हम रेडियो की घुण्डी घुमाकर, विभिन्न स्टेशनों के प्रोग्राम सुनते हैं। यह सम्भव है-- अनुनाद के कारण
  • 'वेन्चुरीमीटर' से क्या ज्ञात करते हैं? -- जल के प्रवाह की दर


  • चौराहों पर पानी के फुहारे में गेंद नाचती रहती है, क्योंकि- -- पानी का वेग अधिक होने से दाब घट जाता है
  • यदि द्रव्यमान परिवर्तित हुए बिना पृथ्वी अपनी वर्तमान त्रिज्या की सिकुड़कर आधी रह जाये तो दिन होगा- -- 12 घण्टे का
  • यदि किसी पिण्ड को पृथ्वी से 11.2 किलोमीटर/सेकेण्ड के वेग से फेंका जाये तो पिण्ड- -- पृथ्वी पर कभी नहीं लौटेगा
  • उपग्रह में समय ज्ञात करने के लिए, अन्तरिक्ष यात्री को क्या प्रयोग करना चाहिए? -- स्प्रिंग घड़ी
  • यदि पृथ्वी की त्रिज्या 1% कम हो जाये, किन्तु द्रव्यमान वही रहे तो पृथ्वी तल का गुरुत्वीय त्वरण- -- 2% घट जायेगा
  • दाब का मात्रक है? - पास्कल

(किसी सतह के एकांक क्षेत्रफल पर लगने वाले बल को दाब कहते हैं।" दाब का मात्रक एम. के. एस. पद्धति में न्यूटन प्रति वर्ग मीटर होता है। जिस वस्तु का क्षेत्रफल जितना कम होता है, वह किसी सतह पर उतना ही अधिक दाब डालती है। )

  • खाना पकाने का बर्तन होना चाहिए- -- उच्च विशिष्ट ऊष्मा का निम्न चालकता का
  • झरने में जब जल ऊँचाई से गिरता है तो उसका ताप- -- बढ़ जाता है
  • केल्विन तापमापी में बर्फ़ का गलनांक होता है- -- 0° K
  • बॉटनी शब्द की उत्पत्ति किस भाषा के शब्द से हुई है? -- ग्रीक
  • क्यूरी (Curie) किसकी इकाई का नाम है? -- रेडियोधर्मिता
  • किस रंग की तरंग दैर्ध्य सबसे कम होती है? --बैंगनी
  • कमरे में रखे रेफ़्रीजरेटर का दरवाज़ा खोल दिया जाता है तो कमरे का ताप- -- बढ़ जायेगा

(रेफ़्रीजरेटर एक वैज्ञानिक उपकरण है। रेफ़्रीजरेटर का आविष्कार हैरीसन एवं ओटिस द्वारा किया गया था। रेफ़्रीजरेटर किसी कक्ष के ताप को नियंत्रित रखने वाला उपकरण है। )

  • इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं? -- सात रंग

(बरसात के मौसम में जब पानी की बूँदे सूर्य पर पड़ती है तब सूर्य की किरणों का विक्षेपण ही इंद्रधनुष के सुंदर रंगों का कारण बनता है। आकाश में संध्या के समय पूर्व दिशा में तथा प्रात:काल पश्चिम दिशा में, वर्षा के पश्चात लाल, नारंगी, पीला, हरा, आसमानी, नीला, तथा बैंगनी रंगों का एक विशालकाय वृत्ताकार वक्र कभी-कभी दिखाई देता है। यह इंद्रधनुष कहलाता है। )

  • 'सेकेण्ड पेण्डुलम' का आवर्तकाल क्या होता है? -- 2 सेकेण्ड
  • 'भारतीय विज्ञान संस्थान' कहाँ स्थित है? -- बैंगलोर में

(बंगलोर विश्वविद्यालय (1916 में स्थापित मैसूर विश्वविद्यालय की एक शाखा) और कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय 1964 में खोला गया था। शहर में कई सायंकालीन महाविद्यालय, सार्वजनिक पुस्तकालय और भारतीय विज्ञान संस्थान (1909), रमन शोध संस्थान (1943), राष्ट्रीय शोध प्रयोगशाला (1960) तथा राष्ट्रीय ऊर्जा शोध संस्थान का - एक विभाग (1960) है। )

  • पराध्वनिक विमानों की चाल होती है- -- ध्वनि की चाल से अधिक
  • भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई होती है- -- 36,000 किलोमीटर
  • किस पदार्थ में ऑक्सीजन नहीं है- -- मिट्टी का तेल
  • चिकित्सा शास्त्र के विद्यार्थियों को किसकी शपथ दिलायी जाती है? -- हिप्पोक्रेटस
  • कार में रेडियेटर का क्या कार्य होता है? -- इंजन को ठण्डा रखना
  • मनुष्य के शरीर के ताप होता है- -- 37° C
  • दूर दृष्टिदोष से पीड़ित व्यक्ति को- -- निकट की वस्तुएँ दिखाई नहीं देती हैं
  • किताब के ऊपर रखे किसी लेंस को ऊपर उठाने पर यदि मुद्रित अक्षरों का आकार बढ़ता हुआ दिखाई देता है, तो लेंस- -- उत्तल है
  • यदि किसी लेंस से अक्षरों का आकार छोटा दिखाई देता हैं, तो लेंस- -- अवतल है


चिकित्सा विज्ञान सम्बन्धी अविष्कार

वैज्ञानिक --- खोज का नाम

बैटिन --- इंसुलिन

जी डोमाग --- सल्फा ड्रग्स

डा. पल मुलर --- डी. डी. टी.

ओईजकमैन --- बेरी बेरी की चिकित्सा

आर्थर बर्ग तथा जेम्स वाटसन --- आर. एन. ए.

जेम्स वाटसन तथा क्रिक --- डी. एन. ए.

सर अलेक्जेंडर फ्लेमिंग --- पेनिसिलिन

एंड फ्लोरे(१९२९) विलियम हार्वे (१६२८) --- रुधिर परिवहन

कार्ल लैंडस्टीनर --- रुधिर समूह

हैनीमैन --- होम्योपैथी की स्थापना

फंक --- विटामिन

मैकुलन --- विटामिन ‘ए’

मैकुलन --- विटामिन ‘बी’

युजोक्स होल्कट --- विटामिन ‘सी’

एफ. जी. हॉपकिंस(१९९२) --- विटामिन ‘डी’ की खोज

एडवर्ड जेनर(१७९६) --- चेचक का टिका

ड्रेसर --- एस्प्रिन

रेबी --- क्लोरोक्विन(कुनैन)

हर गोविन्द खुराना --- जेनेटिक कोड

फिनले --- टेरामाईसिन

ल्युवेनहॉक --- जीवाणु

रो बर्थ --- टायफाइड के जीवाणु

रीड --- पीले बुखार की चिकित्सा

पॉल एरिक --- सिफिलिस की चिकित्सा

फिन्सेन अल्ट्रा --- वायलेट किरणों द्वारा चिकित्सा

रॉबर्ट कोच (१८८२) --- टी.बी. की चिकित्सा

लेनेक (१८१६) --- स्टेथोस्कोप

लॉर्ड जोसेफ लिस्टर(१८६७) --- एंटीसेप्टिक द्वारा चिकित्सा

लुई पाश्चर(१८८२) --- हाईड्रोफोबिया की चिकित्सा

डा. रोनल्ड रॉस(१९२०) --- मलेरिया की चिकित्सा

डा. जोन्स ई.साल्क(१९५५) --- एंटी पोलियो वैक्सीन

सर जेम्स हैरिसन --- क्लोरोफॉर्म की खोज

वैक्समैन --- स्ट्रेप्तोमाइसिन

क्रिश्चियंस बर्नार्ड --- हृदय प्रत्यारोपण

हैनीमैन --- होम्योपैथी


विज्ञान की प्रमुख शाखाएँ एवं अध्ययन–विषय

शाखा -- अध्ययन का विषय

  • आंतरिक्ष विज्ञान -- आंतरिक्ष यात्रा एवं संबंधित विषय
  • आक्थायोलॉजी -- मछलियां एवं संबंधित विषय
  • आस्टियोलॉजी -- अथियों (हड्डियों) का अध्ययन
  • आर्निन्थोलॉजी -- पक्षियों से संबंधित विषय
  • ऑप्टिक्स -- प्रकाश का गुण एवं उसकी संरचना
  • इकोलॉजी -- परिस्थितिकी का अध्ययन
  • इक्क्राइनोलॉजी -- गुप्त सूचनाएं एवं संबंधित विषय
  • एनाटॉमी -- मानव-शरीर की संरचना
  • एयरोनॉटिक्स -- विमानों की उड़ान
  • एस्ट्रोनॉमी -- तारों एवं ग्रहों से संबंधित विषय तथा आकाशीय पिंडों का अध्ययन
  • एग्रोलॉजी -- भूमि (मिट्‌टी) का अध्ययन
  • एंटोमोलॉजी -- कीट एवं संबंधित विषय
  • एरेक्नोलॉजी -- मकड़े एवं संबंधित विषय
  • एम्ब्रायोलॉजी -- भ्रण एवं संबंधित विषय
  • ओशनोग्राफी -- समुद्र से संबंधित विषय
  • कॉस्मोलॉजी -- ब्रम्हांड का अध्ययन
  • क्रिप्टोग्रॉफी -- गुप्त लेखन अथवा गूढ लिपि
  • गायनोकोलॉजी -- मादाओं के प्रजनन अंगों का अध्ययन
  • जियोलॉजी -- पृथ्वी की आंतरिक्ष संरचना
  • जेम्मोलॉजी -- रत्नों का अध्ययन
  • टेराटोलॉजी -- ट्‌यूमर का अध्ययन
  • टैक्टोलॉजी -- पशु – शरीर का रचनात्मक संघटन
  • डर्मेटोलॉजी -- त्वचा एवं संबंधित रोगों का अध्ययन
  • डेन्ड्रोलॉजी -- वृक्षों का अध्ययन
  • डेक्टाइलॉजी -- अंकों (संख्याओ) का अध्ययन
  • न्यूरोलॉजी -- नाड़ी स्पंदन एवं संबंधित विषय
  • न्यूमिसमेटिक्स -- मुद्रा – निर्माण एवं अंकन
  • पैथोलॉजी -- रोगों के कारण एवं संबंधित विषय
  • पैलिओंटोलॉजी -- जीवाश्म एवं संबंधित विषय
  • पैरासाइटोलॉजी -- परजीवी वनस्पतियां एवं जीवाणु
  • फायनोलॉजी -- जीव-जन्तुओं का जातीय विकास
  • ब्रायोलॉजी -- दलदल एवं कीचड का अध्ययन
  • बैलनियोलॉजी -- खनिज निष्कासन एवं संबंधित विषय
  • जीव विज्ञान (बायलॉजी) -- जीवधारियों का शारीरिक अध्ययन
  • बॉटनी -- पौधों का अध्ययन
  • बैक्टीरियोलॉजी -- जीवाणुओं से संबंधित विषय
  • मारफोलॉजी -- जीव एवं भौतिक जगत्‌ की आकारिकी का अध्ययन
  • मिनेरालॉजी -- खनिजों का अध्ययन
  • मेटेरोलॉजी -- वातावरण एवं संबंधित विषय
  • माइका्रेलॉजी -- फफूंद एव संबंधित विषय
  • मायोलॉजी -- मांस-पेशियों का अध्ययन
  • रेडियोबायोलॉजी -- जीव-जंतुओं पर सौर विकिरण का प्रभाव
  • लिथोलॉजी -- चट्टानों एवं पत्थरो से संबंधित विषय
  • लिम्नोलॉजी -- झीलों एवं स्थलीय जल भागों का अध्ययन
  • सीरोलॉजी -- रक्त सीरम एवं रक्त आधान से संबंधित
  • स्पलैक्नोलॉजी -- शरीर के आंतरिक अंग एवं संबंधित
  • स्पेस बायलोजी -- पृथ्वी से परे आंतरिक में जीवन की सम्भावना का अध्ययन
  • हीमेटोलॉजी -- रक्त एवं संबंधित विषयों का अध्ययन
  • हेलियोलॉजी -- सूर्य का अध्ययन
  • हरपेटोलॉजी -- सरीसूपों का अध्ययन
  • हिस्टोलॉजी -- शरीर के ऊतक एवं संबंधित विषय
  • हिप्नोलॉजी -- निद्रा एवं संबंधित विषयों का अध्ययन


सौर मंडल (सौरमंडल के ग्रह) – सामान्य ज्ञान
  • सौरमंडल में कुल कितने ग्रह हैं— 8
  • सूर्य के चारों ओर घूमने वाले पिंड को क्या कहते हैं— ग्रह
  • किसी ग्रह के चारों ओर घूमने वाले पिंड को क्या कहते हैं— उपग्रह
  • ग्रहों की गति के नियम का पता किसने लगाया— केपलर
  • अंतरिक्ष में कुल कितने तारा मंडल हैं— 89
  • सौरमंडल का सबसे बड़ा ग्रह कौन-सा है— बृहस्पति
  • सौरमंडल का जन्मदाता किसे कहा जाता है— सूर्य को
  • कौन-से ग्रह सूर्य के चारों ओर दक्षिणावर्त घूमते हैं— शुक्र व अरुण
  • ‘निक्स ओलंपिया कोलंपस पर्वत’ किस ग्रह पर है— मंगल
  • ब्रह्मांड में विस्फोटी तारा क्या कहलाता है— अभिनव तारा
  • सौरमंडल की खोज किसने की— कॉपरनिकस
  • प्राचीन भारतीय सूर्य को क्या मानते थे— ग्रह
  • सूर्य कौन-सी गैस का गोला है— हाइड्रोजन व हीलियम
  • सूर्य के मध्य भाग को क्या कहते हैं— प्रकाश मंडल
  • किस देश र्में अरात्रि को सूर्य दिखाई देता है— नॉर्वे
  • सूर्य से ग्रह की दूरी को क्या कहा जाता है— उपसौर
  • सूर्य के धरातल का तापमान लगभग कितना है— 6000°C
  • मध्य रात्रि का सूर्य किस क्षेत्र में दिखाई देता है— आर्कटिक क्षेत्र में
  • सूर्य के रासायनिक संगठन में हाइड्रोजन का % कितना है— 71%
  • कौन-सा ग्रह सूर्य के सबसे निकट है— बुध
  • बुध ग्रह सूर्य का एक चक्कर लगाने में कितना समय लेता है— 88 दिन
  • सूर्य से सबसे दूर कौन-सा ग्रह है— वरुण
  • कौन-से ग्रह जिनके उपग्रह नहीं हैं— बुध व शुक्र
  • कौन-सा ग्रह सूर्य का चक्कर सबसे कम समय में लगाता है— बुध
  • किस ग्रह को पृथ्वी की बहन कहा जाता है— शुक्र
  • किस ग्रह पर जीव रहते हैं— पृथ्वी
  • पृथ्वी का उपग्रह कौन है— चंद्रमा
  • पृथ्वी अपने अक्ष पर एक चक्कर कितने दिन में लगाती है— 365 दिन 5 घंटा 48 मिनटर 46 सेकेंड
  • पृथ्वी को नीला ग्रह क्यो कहा जाता है— जल की उपस्थिति के कारण
  • किस उपग्रह को जीवाश्म ग्रह कहा जाता है— चंद्रमा को
  • चंद्रमा क्या है— उपग्रह
  • पृथ्वी से चन्द्रमा का कितना भाग देख सकते हैं— 57%
  • उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन कौन-सा है— 21 जून
  • किस तिथि को रात-दिन बराबर होते हैं— 21 मार्च व 22 सितंबर
  • सूर्य द्वारा ऊर्जा देते रहने का समय कितना है— 1011 वर्ष
  • सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी कौन-सा है— ओलिपस मेसी
  • अरुण ग्रह की खोज कब हुई— 1781 ई.
  • पृथ्वी द्वारा सूर्य की एक परिक्रमा को क्या कहते हैं— सौर वर्ष
  • पृथ्वी पर ऋतु परिवर्तन का क्या कारण है— अक्ष पर झुकी होने के कारण
  • प्लूटो ग्रह की मान्यता कब समाप्त की गई— 24 अगस्त, 2006 को
  • चंद्रमा पृथ्वी की एक परिक्रमा कितने समय में लगाता है— 27 दिन 8 घंटा
  • ज्वार भाटा की स्थिति में सबसे अधिक प्रभाव किसका होता है— चंद्रमा का
  • ज्वार भाटा किसके कारण आता है— सूर्य व चंद्रमा के अपकेंद्र व आकर्षण बल के कारण
  • चंद्र ग्रहण कब होता है— पूर्णिमा को
  • सूर्य ग्रहण कब होता है— अमावस्या को
  • कौन-सा खगोलीय पिंड ‘रात की रानी’ कहा जाता है— चंद्रमा
  • नंगी आँखों द्वारा किस ग्रह को देख सकते हैं— शनि ग्रह
  • यूरेनस की खोज किसने की— हर्शेल ने
  • सूर्य ग्रहण का क्या कारण है— चंद्रमा के सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाने के कारण सूर्य का दिखाई न देना
  • चंद ग्रहण कैसे होता है— जब पृथ्वी, सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है तो पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है जिससे चंद्रमा दिखाई नहीं देता है
  • ‘सौंदर्य का देव’ किस ग्रह को कहा जाता है— शुक्र ग्रह को
  • पृथ्वी सूर्य से सबसे अधिक दूर कब होती है— 4 जुलाई को
  • पृथ्वी सूर्य के सबसे निकट कब होती है— 3 जनवरी
  • पृथ्वी अपने अक्ष पर किस दिशा में घूमती है— पश्चिम से पूर्व की ओर
  • रात व दिन होने का क्या कारण है— पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूमना
  • भू-कक्ष तल पर भू-अक्ष का झुकाव कितना होता है— 66 1/2°
  • सूर्य सौरमंडल का केंद्र है और पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है, यह पता सर्वप्रथम किसने लगाया— कॉपरनिकस
  • सर्वप्रथम पृथ्वी की त्रिज्या किस वैज्ञानिक ने मापी— इरैटोस्थनीज
  • पृथ्वी की तरह किस ग्रह पर जीवन की संभावना है— मंगल ग्रह
  • बृहस्पति ग्रह की खोज किस वैज्ञानिक ने की— गैलीलियो
  • कौन-सा ग्रह हरा प्रकाश उत्सर्जित करता है— वरूण
  • ‘सी ऑफ ट्रंक्विलिटी’ कहाँ स्थित है— चंद्रमा पर
  • चंद्रमा के प्रकाश को पृथ्वी तक पहुँचने में कितलर समय लगता है— 2 सेकेंड से कम
  • किस आकाशीय पिंड को ‘पृथ्वी पुत्र’ कहा जाता है— चंद्रमा
  • हैली घूमकेतू का आवर्त काल कितना है— 76 वर्ष
  • मंगल और बृहस्पति ग्रहों के मध्य सूर्य की परिक्रमा करने वाले पिंडों को क्या कहते हैं— क्षुद्रग्रह
  • पूर्ण सूर्य ग्रहण के समय सूर्य का कौन-सा भाग दिखाई देता है— किरीट
  • एक कलेंडर वर्ष में अधिकतम कितने ग्रहण हो सकते हैं— 7
  • पृथ्वी और सूर्य के बीच औसत दूरी लगभग होती है— 150×107°C
  • सूर्य की दीप्तिमान सतह को क्या कहते हैं— प्रकाश मंडल
  • सूर्य का व्यास पृथ्वी के व्यास का कितना गुना है— 110 गुना लगभग
  • आकार के अनुसार ग्रहों का घटता क्रम क्या है— बृहस्पति, शनि, अरुण, वरुण, पृथ्वी, शुक्र, मंगल एवं बुध
  • बृहस्पति ग्रह को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगभग कितना समय लगता है— 12 वर्ष
  • मंगल ग्रह को सूर्य की परिक्रमा करने में कितना समय लगता है— 687 दिन
  • पृथ्वी बनावट एवं आकार में किस ग्रह के समान है— शुक्र ग्रह
  • बृहस्पति ग्रह पर एक विशाल धब्बा है। इस धब्बे की खोज किस अंतरिक्ष यान द्वारा हुई— पायनियर अंतरिक्ष यान द्वारा
  • यदि पृथ्वी एवं अंतरिक्ष के बीच वायुमंडल ने हो तो आकाश का रंग कैसा दिखाई देगा— काला
  • एक ग्रह के दिन का मान और उसका अक्ष से झुकाव पृथ्वी दिन और झुकाव के तुल्य होता है, यह कथन किस ग्रह के लिए सत्य है— मंगल ग्रह के लिए
  • वर्ष दीर्घतम कहाँ होता है— नेप्चयून (वरुण) ग्रह पर
  • डायमंड रिंग की घटना किस समय होती है— सूर्य ग्रहण के समय
  • सिजिगी क्या है— सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा का एक सीधी रेखा में होना
  • दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे बड़ा दिन कौन-सा होता है— 22 दिसंबर


  • थायरॉइड ग्रंथि की सक्रियता का पता लगाने के लिए किस समस्थानिक का उपयोग किया जाता है? - आयोडीन-131 का
  • अम्ल व क्षारों की अभिक्रिया के फलस्वरूप बने पदार्थ को क्या कहते हैं? - लवण
  • कॉपर सल्फेट का जलीय घोल प्रकृति में अम्लीय होता है, क्योंकि लवण में होता है? - हाइड्रोलाइसिस
  • आजकल सड़कों पर रोशनी के लिए प्राय: पीले लैम्पों का प्रयोग किया जाता है। उन लैम्पों में कौन-सा गैस रहता है? - सोडियम
  • जब एथिलीन की प्रतिक्रिया सल्फर मोनोक्लोराइड के साथ करायी जाती है, तो कौन-सी गैस प्राप्त होती है? - मस्टर्ड गैस
  • मौसम संबंधी ज्ञान के प्रेक्षक गुब्बारों के भरने में किस गैस का प्रयोग किया जाता है? - हीलियम का
  • परमाणु बम किस पर आधारित है? – नाभिकीय विखण्डन पर
  • हाइड्रोजन बम किस पर आधारित है? – नाभिकीय संलयन पर
  • ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को क्या कहते हैं? – शुष्क बर्फ
  • प्रकृति में पाया जाने वाला सबसे कठोर पदार्थ कौन-सा होता है? – हीरा
  • झूठा सोना किसे कहते हैं? – आयरन सल्फाइड को
  • मार्श गैस का प्रमुख रचक कौन होता है? – मीथेन
  • पेंसिल लैड किसे कहते हैं? – ग्रेफाइट को
  • वायु में थोड़ी देर रखने पर किस धातु के ऊपर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट की परत जम जाती है? - ताँबा
  • कौन-सी धातु गर्म सोडियम क्लोराइड से अभिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस देती है? - जस्ता
  • नमकीन जल लोहे के पाइप को जंग लगाकर चटका देते हैं, इस प्रक्रिया को क्या कहते हैं? - संक्षारण
  • कपड़े को अदाह्य बनाने में एल्युमिनियम के किस यौगिक का उपयोग होता है? - एल्युमिनियम हाइड्रॉक्साइड का
  • रॉक साल्ट किसका अयस्क है? – सोडियम का
  • प्लास्टर ऑफ पेरिस का सूत्र क्या होता है? – [CaSO4]2H2O
  • किसी द्रव का निश्चित आयतन निकालने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?- पिपेट
  • किस विधि द्वारा मिश्रण में उपस्थित घटकों का पृथक्करण किया जाता है?-क्रिस्टलन विधि द्वारा
  • किस विधि में नाइट्रोजन युक्त यौगिक को सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल के साथ गरम किया जाता है? - कैल्डॉल विधि
  • विरंजक के रूप में सूती कपड़ों, कागजों आदि के रंग उड़ाने में किसका प्रयोग किया जाता है? - क्लोरीन का
  • हवाई अड्डों पर विमान चालकों को संकेत देने के लिए किस लैम्प का प्रयोग किया जाता है? - नियॉन लैम्प का
  • ठंडे प्रदेशों में हिमांक कम करने के लिए किस कार्बनिक यौगिक का उपयोग कारों के रेडियेटरों में किया जाता है? - इथिलीन ग्लाइकॉल
  • कौन-सी धातु अम्लों के साथ प्रतिक्रिया कर हाइड्रोजन गैस उत्पन्न करती है? - कैल्सियम
  • जापान के दो शहरों हिरोशिमा एवं नागासकी पर गिराए गए परमाणु बम में किस धातु का प्रयोग किया था? - प्लूटोनियम का
  • नाइट्रोजन मैग्नीशियम धातु के साथ प्रतिक्रिया कर किस यौगिक का निर्माण करता है? - मैग्नीशियम नाइट्राइड का
  • भारी मशीनों में स्नेहक के रूप में किस कार्बनिक पदार्थ का उपयोग किया जाता है? - ग्रेफाइट का
  • जब कार्बन अपर्याप्त ऑक्सीजन की उपस्थिति में जलता तो कौन-सी गैस बनती है? - कार्बन मोनोक्साइड
  • खाना पकाने के लिए विशेष रूप से निर्मित चिपचिपाहट रहित बर्तनों में किसका लेप किया जाता है? - टेफ्लॉन का
  • कार्बन का परमाणु क्रमांक 6 तथा परमाणु भार 12 है, इसके नाभिक में कितने प्रोटॉन होते हैं? - 6
  • स्थिर ताप पर किसी गैस के आयतन को कम करने पर उसके दाब पर क्या प्रभाव पड़ता है? - दाब बढ़ जाता है
  • 1950 ई. तक मुंबई की गलियों में रोशनी के लिए किस ईंधन का इस्तेमाल किया जाता था? - कोल गैस का
  • पोटैशियम डाइक्रोमेट के अम्लीय घोल में हाइड्रोजन सल्फाइड गैस को प्रवाहित करने पर घोल का रंग कैसा हो जाता है?- हरा
  • प्राकृतिक रबड़ को मजबूत करने तथा प्रत्यास्थ बनाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है? - सल्फर
  • वह कौन-सी गैस है, जो स्वंय जलती है लेकिन जलने में सहायक नहीं होती है तथा जो सड़े अण्डे जैसी गंध देती है? - हाइड्रोजन सल्फाइड
  • मतदान में प्रयुक्त स्याही में क्या होता है, जो उसे बहुत दिनों तक बरकरार रखता है? - सिल्वर नाइट्रेट
  • मूत्रालय के पास प्राय: नाक में चुभनेवाली गंध का कारण कौन-सी गैस है? - अमोनिया

इन्हें भी देखें

[सम्पादन]