सामग्री पर जाएँ

प्रश्नसमुच्चय--२२

विकिपुस्तक से
  • छत्तीसगढ़ का नागलोक किसे कहा जाता है? -- तपकरा
  • छत्तीसगढ़ विधानसभा का नामकरण किसके नाम पर है? -- मिनीमाता
  • छत्तीसगढ़ राज्य में राज्यसभा के सदस्यों की संख्या कितनी है? -- 5
  • छत्तीसगढ़ राज्य का वन अभयारण्य अचानकमार कब बायोस्फीयर रिजर्व सूचांकित (विधिवत् स्थापना) हुआ था? -- 14 फरवरी, 2007
  • छत्तीसगढ़ की ब्रुक बॉण्ड पेपर मिल कहाँ अवस्थित है? -- चाम्पा
  • छत्तीसगढ़ के किस जिले में राष्ट्रीय उद्यान अवस्थित है? -- बस्तर
  • छत्तीसगढ़ राज्य में कितने जिले हैं? -- 28(as of june 2020)
  • छत्तीसगढ़ के किस जिले में हीरे के भण्डार पाये जाते हैं? -- रायपुर
  • छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध 'राजिम मेला' किस हिन्दी माह में आयोजित होता है? -- माघ-पूर्णिमा
  • छत्तीसगढ़ की सीमाएँ कितनी राज्यों को छूती हैं? -- 6 राज्यों को
  • रविशंकर बाँध, शिवनाथ, सुतिमापार और हीराकुद इनमें से कौन-सा बाँध छत्तीसगढ़ में नहीं है? -- हीराकुद
  • महानदी पर छत्तीसगढ़ में कौन-सा बाँध बना है? -- गंगरेल
  • छत्तीसगढ़ में बहुतायत में प्राप्त चूना पत्थर का उपयोग किस उद्योग में होता है? -- सीमेंट
  • छत्तीसगढ़ में प्रचुर मात्रा में प्राप्त काला हीरा किसे कहते हैं? -- कोयला
  • छत्तीसगढ़ में पायी जाने वाली औषधि सर्पगंधा से किसका ईलाज होता है? -- उच्च रक्तचाप
  • छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक कोरण्डम किस जिले में पाया जाता है? -- बीजापुर
  • छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध पर्व छेरछेरा कब मनाया जाता है? -- पौष-पूर्णिमा
  • रीलो, तेरता, गरबा और तारा में से कौन-सा लोकगीत छत्तीसगढ़ का नहीं है? -- गरबा
  • छत्तीसगढ़ के प्रथम मासिक समाचार पत्र 'छत्तीसगढ़ मित्र' के प्रथम संपादक कौन थे? -- माधवराव सप्रे
  • ताम्र अयस्क, लौह अयस्क, चूना पत्थर और यूरेनियम इनमें से कौन-सा खनिज छत्तीसगढ़ में नहीं पाया जाता है? -- ताम्र अयस्क
  • छत्तीसगढ़ से उत्खनित लौह खनिज मुख्य रूप से किस देश के निर्यात किया जाता है? -- जापान
  • छत्तीसगढ़ में कुल कृषि भूमि का ​कितना प्रतिशत सिंचित है? -- 25 प्रतिशत
  • छत्तीसगढ़ में किस वर्ग के कृषक परिवार सबसे कम है? -- अनुसूचित जाति
  • छत्तीसगढ़ में गाभर मिट्टी कहाँ पायी जाती है? -- बस्तर
  • छत्तीसगढ़ में मिनी स्टील प्लांट कहाँ स्थापित है? -- रायपुर
  • छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक लोकनृत्य कौन-सा है? -- करमा
  • छत्तीसगढ़ का राजभवन किस पुराने भवन में बनाया गया है? -- सर्किट हाऊस
  • छत्तीसगढ़ की जनसंख्या के आधार पर सबसे बड़ा नगर कौन-सा है? -- रायपुर
  • छत्तीसगढ़ राज्य का आदर्श वाक्य कहाँ से लिया गया है? -- भागवत गीता
  • छत्तीसगढ़ राज्य की खेल राजधानी किसको कहा जाता है? -- भिलाई
  • छत्तीसगढ़ में लाइफ लाइन एक्सप्रेस क्या है? -- एड्स मुक्त वाहन
  • छेरकी महल, छत्तीसगढ़ का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल, किस जिले में स्थित है? -- कवर्धा
  • छत्तीसगढ़ का कौन-सा जिला महाराष्ट्र की सीमा को छूता है? -- राजनांदगाँव
  • छत्तीसगढ़ के किस जिले में यूरेनियम पाया जाता है? -- सरगुजा
  • ​कौन-सा खनिज ऐसा है, जिसका अधिकतम उत्पादन छत्तीसगढ़ में ही होता है? -- टिन अयस्क
  • छत्तीसगढ़ से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजर्मा-43 किन स्थानों को जोड़ता है? -- रायपुर-विशाखापट्टनम
  • छत्तीसगढ़ में कौन सेख खनिज का समिति उत्पादन होता है? -- ​अभ्रक
  • छत्तीसगढ़ की सीमा किस प्रान्त से नहीं जुड़ी है? -- बिहार
  • छत्तीसगढ़ में कौन-सी फसलक्षेत्रफल प्रतिशत के मान से सर्वाधिक क्षेत्र में उगाई जाती है? -- धान
  • हल्बी बोली छत्तीसगढ़ के किस भाग में बोली जाती है? -- बस्तर
  • छत्तीसगढ़ के किस स्थान को 'सालवन का द्वीप' कहा जाता है? -- बस्तर
  • छत्तीसगढ़ के कुछ समुदायों में कौन-सा आनुवांशिक रोग व्यापक तौर पर पाया जाता है? -- सिकेलसेल एनीमिया
  • प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी कृति 'शिवायन' के रचनाकार कौन थे? -- नरसिंहदास
  • वर्तमान छत्तीसगढ़ अविभाजित मध्यप्रदेश में कितने प्रतिशत विस्तृत था? -- 30
  • छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक महाविद्यालय किस विश्वविद्यालय के अन्तर्गत हैं? -- पं. रंविशंकर विश्वविद्यालय
  • छत्तीसगढ़ में सबसे बड़े अभयारण्य तमोरपिंगला का क्षेत्रफल कितना है? -- 608 किमी.
  • छत्तीसगढ़ के 'जांजगीर-चांपा, धमतरी, जशपुर और कोरवा' इन चार जिलों में से क्षेत्रफल में सबसे छोटा जिला कौन-सा है? -- धमतरी
  • छत्तीसगढ़ राज्य के किस नदी के कछार में हीरा-कणों के पाये जाने का प्रमाण प्राप्त हुआ? -- ईब
  • छत्तीसगढ़ में रत्न श्रेणी का बहुमूल्य खनिज एलेक्जेंड्राइट किस जिले में पाया जाता है? -- रायपुर
  • छत्तीसगढ़ में मुक्त शिक्षा विश्वविद्यालय किसके नाम पर है? -- पं. सुन्दरलाल शर्मा

  • छत्तीसगढ़ के राज्य वन मुख्यालय -- रायपुर
  • छत्तीसगढ़ के राज्य वन्य अनुसन्धान एव शोध संस्थान -- बिलासपुर
  • छत्तीसगढ़ के राज्य बांस विपणन केंद्र -- रायपुर
  • छत्तीसगढ़ के तपकरा सर्प ज्ञान केन्द्र -- वन मंडल जशपुर
  • छत्तीसगढ़ के पर्यावरण संरक्षण मंडल -- रायपुर
  • छत्तीसगढ़ के वन धन नीति -- बस्तर
  • छत्तीसगढ़ के बांस पेरियोजना -- रायपुर
  • छत्तीसगढ़ के खनिज विकाश निगम मुख्यालय -- रायपुर
  • छत्तीसगढ़ के काजू अनुसन्धान केंद्र -- बस्तर
  • छत्तीसगढ़ के उद्योग विभाग का प्रतीय मुख्यालय -- दुर्ग
  • छत्तीसगढ़ के रोजगार कार्यालय मुख्यालय -- दुर्ग
  • छत्तीसगढ़ के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान -- कोनी बिलासपुर
  • छत्तीसगढ़ के साऊथ इस्ट कोल्ड लिमिटेड -- बिलासपुर
  • छत्तीसगढ़ के लाख प्रशिक्षण केंद्र -- उत्तर बस्तर कांकेर
  • छत्तीसगढ़ के कोसा अनुसन्धान केंद्र -- चांपा
  • छत्तीसगढ़ के वनपाल प्रशिक्षण विद्यालय -- जगदलपुर बस्तर
  • छत्तीसगढ़ के वन्य प्राणी प्रबंधन विद्यालय -- परसदा रायपुर
  • छत्तीसगढ़ के तुलसी अनुसन्धान केंद्र -- भाटापारा
  • छत्तीसगढ़ के कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण केंद्र -- महासमुंद
  • छत्तीसगढ़ के कृषक प्रशिक्षण केंद्र -- रायपुर
  • छत्तीसगढ़ के लघु धान्य फसल अनुसन्धान केंद्र -- बस्तर
  • छत्तीसगढ़ के कपास प्रोद्योगिकी मिशन -- दंतेवाडा
  • छत्तीसगढ़ के राज्य भंडार गृह निगम -- रायपुर
  • छत्तीसगढ़ के उत्तरी कृषि जलवायु क्षेत्र मुख्यालय -- अंबिकापुर
  • छत्तीसगढ़ के दक्षिणी कृषि जलवायु क्षेत्र मुख्यालय - जगदलपुर
  • छत्तीसगढ़ के तापीय विद्युत केंद्र -- कोरबा
  • छत्तीसगढ़ के क्रेडा -- रायपुर
  • छत्तीसगढ़ के राजस्व मंडल -- बिलासपुर
  • छत्तीसगढ़ के राज्य प्रशासनिक अकादमी -- रायपुर
  • छत्तीसगढ़ के विद्युत मंडल - रायपुर
  • छत्तीसगढ़ के शासकीय मुद्रणालय -- राजनांदगांव, रायपुर
  • छत्तीसगढ़ के राज्य पुलिस अकादमी -- चंदखुरी रायपुर
  • छत्तीसगढ़ के आर्म्स पुलिस मुख्यालय -- भिलाई (दुर्ग)
  • छत्तीसगढ़ के आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो मुख्यालय -- कोरबा
  • छत्तीसगढ़ के न्यायिक अधिकारी प्रशिक्षण संस्थान -- बिलासपुर
  • छत्तीसगढ़ के कोर्ट मुख्यालय (हाईकोर्ट) - बिलासपुर
  • छत्तीसगढ़ के पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय -- मैनपाट
  • छत्तीसगढ़ के पुलिस आरक्षक प्रशिक्षण केंद्र -- माना, राजनांदगांव
  • छत्तीसगढ़ के पुलिस प्रशिक्षण मुख्यालय -- भिलाई, दुर्ग
  • छत्तीसगढ़ के पुलिस मुख्यालय -- रायपुर
  • छत्तीसगढ़ के फिंगर प्रीत ब्यूरो मुख्यालय - रायपुर
  • छत्तीसगढ़ के राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला मुख्यालय - रायपुर
  • छत्तीसगढ़ के पुलिस दूरसंचार का मुख्यालय -- भिलाई
  • छत्तीसगढ़ के रेलवे पुलिस मुख्यालय -- रायपुर
  • छत्तीसगढ़ के स्पेशल टास्क फ़ोर्स मुख्यालय -- बघेरा (दुर्ग)
  • छत्तीसगढ़ के खेल प्रशिक्षण केंद्र -- बिलासपुर
  • छत्तीसगढ़ के खेल मुख्यालय - रायपुर
  • छत्तीसगढ़ के नेशनल हेण्डबाल अकादमी -- भिलाई
  • छत्तीसगढ़ के खेल राजधानी -- भिलाई
  • छत्तीसगढ़ के दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे मुख्यालय -- बिलासपुर

इन्हें भी देखें

[सम्पादन]