भारत के ऐतिहासिक स्मारक/कोणार्क सूर्य मंदिर

विकिपुस्तक से

कोणार्क सूर्य मंदिर भारत के उड़ीसा राज्य में जगन्नाथ पुरी से ३५ कि०मी० उत्तर-पूर्व में कोणार्क नामक शहर में प्रतिष्ठित है। यह भारतवर्ष के चुनिन्दा सूर्य मन्दिरों में से एक है। सन् १९८४ में यूनेस्को ने इसे विश्व धरोहर स्थल के रूप में मान्यता दी है। इस मन्दिर की भावनाओ को यंहा के पत्थरों पर किये गए उत्कृष्ट नकासी ही बता देता है।