मध्यप्रदेश लोक सेवा सहायक पुस्तिका/कंप्यूटर
दिखावट
भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टीसीएस।
इंटरनेट
[सम्पादन]- इंटरनेट का पूरा नाम इंटरनेशनल नेटवर्क है। यह TCP/IP( Transmission control protocol/Internet Protocol) का उपयोग करता है।
- यह नेटवर्कों का नेटवर्क है।इसे सूचना राजपथ भी कहते हैं।
- भारत में इंटरनेट सेवा का आरंभ 15 अगस्त 1995 में विदेश संचार निगम लिमिटेड(VSNL) द्वारा आरंभ किया गया था।
- VSNL,BSNL,MTNL,मंत्रा ऑनलाइन तथा सत्यम ऑनलाइन भारत में लोकप्रिय इंटरनेट सेवा प्रदाता हैं इन कंपनियों का भारत के अनेकों शहरों में DNS(Domain Name System) सर्वर है।DNS सर्वर एक कंप्यूटर है जो दूसरे कंप्यूटर के डोमेन नाम को आईपी एड्रेस में अनुवाद करता है। वर्तमान समय में बीएसएनल द्वारा दो माध्यमों से इंटरनेट की सेवा उपलब्ध कराई जाती है।
1.PSTN-public switched telephone Network 2.ISDN-Integrated services digital network
- इंटरनेट के आवश्यक घटक
- पर्सनल कंप्यूटर
- मॉडम
- संचार माध्यम
- इंटरनेट सॉफ्टवेयर या वेब ब्राउजर इंटरनेट
- सर्विस प्रोवाइडर
- मॉडम डिजिटल सिग्नल को एनालॉग तथा एनालॉग और डिजिटल सिग्नल में रूपांतरित करता है।यह modulater-demodulater का संक्षिप्त रूप है।इसके स्पीड को BPS(Bits per second)में मापते हैं।उपलब्ध स्पीड 9600,28800,36600BPS है।
- important browser:-
- Netscape navigator
- Microsoft internet explorer
- Mozilla Firefox
- NCSA mosaic
- opera
- Safari
- chrome