मध्यप्रदेश सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा प्रश्न संग्रह/अधिनियम
दिखावट
2018
[सम्पादन]अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति(अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989
[सम्पादन]- किस धारा में आर्थिक बहिष्कार को परिभाषित किया गया है:-धारा 2 ख,ग
- किस धारा में अग्रिम जमानत प्रतिबंधित है:-धारा 18।
- इस अधिनियम में कुल कितनी धाराएं हैं:-23
- कोई भी व्यक्ति जो अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति का सदस्य नहीं है जादू टोना करने या डायन होने के अभी कथन पर अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के सदस्य को शारीरिक हानि पहुंचाएगा या मानसिक यंत्रणा देगा वह किस अवधि में कारावास से दंडित होगा जिसकी अवधि 6 माह से कम कि नहीं होगी किंतु जो 5 वर्ष तक की हो सके और जुर्माने से
- अनुसूचित जाति और जनजाति अधिनियम 1995 की धारा 18 के अंतर्गत वार्षिक रिपोर्ट के लिए सामग्री का उपबंध किया गया है।
2017
[सम्पादन]2016
[सम्पादन]2015
[सम्पादन]2013
[सम्पादन]2012
[सम्पादन]अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति(अत्याचार निवारण) अधिनियम 1989
[सम्पादन]- 30 जनवरी 1990 को यह प्रवृत हुआ है ।
- संरक्षा विभेद का सिद्धांत(डॉक्ट्रिन ऑफ़ प्रोटेक्टिव डिस्क्रिमिनेशन)पर आधारित है ।
- निम्न शक्तियों में कौन सी एक अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अधीन विनिर्दिष्ट विशेष न्यायालय को नहीं दी गई है पुलिस से भिन्न किसी व्यक्ति को अतिरिक्त अन्वेषण करने के लिए अधिकृत करना।
- इस अधिनियम के अधीन अपराधों का विचारण करने के लिए सेशन न्यायालय को विशेष न्यायालय के रूप में विनिर्दिष्ट करने का प्रयोजन है:-शीघ्र विचारण(speedy trial)
सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम 1955
[सम्पादन]- इसके अधीन सभी दंडनीय अपराध है:-संज्ञेय तथा अजमानतीय।
- अस्पृश्यता से उद्भूत अपराध घटित नहीं होगा जबकि अभियुक्त और परिवादी पीड़ित समान सामाजिक समूह से है।
2008
[सम्पादन]अनुसूचित जनजातियों और अन्य परंपरागत वन निवासी अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 के अंतर्गत किस तारीख से पूर्व के अधिकारों को मान्यता दी गई है 13 दिसंबर 2005।