लोक प्रशासन प्रश्नसमुच्चय--०१

विकिपुस्तक से
  • भारतीय लोक प्रशासन संस्थान कहाँ स्थित है ?
(a) अजमेर
(b) जयपुर
(c) नई दिल्ली🎯
(d) मुम्बई

किस विद्वान ने लोक प्रशासन को एक कैंची की भाँति दो फलकों वाला यंत्र कहा?

(a) ल्युइस मैरियम
(b) डिमोक
(c) विलोबी
(d) टेलर

3 लोक प्रशासन मूलतः मानवीय सहयोग से सम्बंधित है”-यह कथन है-

(a) वाल्डो का🎯
(b) कीथ हेंडरसन का
(c) आर्डवे टीड का
(d) लूथर गुलिक का
  • हेनरी फेयोल के अनुसार प्रशासन की प्रधान श्रेणियाँ है-
1.नियोजन
2.संगठन
3.आदेश
4.समन्वय और नियंत्रण
  • कूट:-
(a) 1, 2 और 3
(b) 2, 3 और 4
(c) 1, 2, 3 और 4🎯
(d) 2 और 3
  • “प्रशासन का वास्तविक सार वह मूल सेवा है जो जनसाधारण के लिए की जाती है।” यह कथन है-
(a) पिफनर
(b) विलोबी
(c) नीग्रो🎯
(d) लूथर
  • लोक प्रशासन की विशेषताओं के सम्बन्ध में असत्य कथन का चयन कीजिए-
(a) लोक प्रशासन का स्वरूप नौकरशाही का होता है।
(b) लोक प्रशासन एकरूपता के सिद्धान्त पर कार्य करता है।
(c) लोक प्रशासन में बाहरी वित्तीय नियंत्रण का नियम लागू होता है।
(d) लोक प्रशासन सामाजिक है।🎯
  • लोक प्रशासन में “वे गतिविधियाँ आती हैं जिनका प्रयोजन सार्वजनिक नीति को पूरा करना अथवा क्रियान्वित करना होता है।”-यह कथन है-
(a) व्हाइट🎯
(b) विल्सन
(c) गुलिक
(d) डिमॉक
  • कानून को क्रियात्मक रूप प्रदान करने के लिये सरकार जो कार्य करती है, वही प्रशासन है।” -यह कथन है-
(a) हार्वे वाकर🎯
(b) विल्सन
(c) गुलिक
(d) डिम
  • नवीन लोक प्रशासन की प्रमुख विशेषता थी ?
1. प्रासंगिकता
2. मूल्य
3. सामाजिक समता
4. परिवर्तन
5. राजनीति-प्रशासन द्विभाजन पर बल

कूट:-

(a) 1,2 और 4
(b) 2,3 और 5
(c) उपर्युक्त सभी
(d) 1,2,3 और 4🎯
  • लोकप्रशासन सरकार के कार्यों से संबंधित होता है, चाहे वे केन्द्र द्वारा सम्पादित हों अथवा स्थानीय निकाय द्वारा।” यह कथन है-
(a) पर्सीमेक्वीन🎯
(b) विल्सन
(c) गुलिक
(d) डिमॉक
  • निम्नलिखित विषय लोक प्रशासन के किस चरण से संबंधित है-
【1】 लोक प्रशासन के अध्ययन क्षेत्र तथा कार्यक्षेत्र के संबंध में उत्पन्न समस्याओं का नवीन रूप में समाधान।
【2】 विकासशील देशों के अनुकूल प्रशासन को विकसित करने का प्रयास
(अ) तृतीय चरण
(ब) चतुर्थ चरण🎯
(स) पंचम चरण
(द) प्रथम चरण
  • लोक प्रशासन के चतुर्थ चरण को प्रायः याद किया जाता है-
【1】 विध्वंसकारी काल
【2】 अंधकार युग
【3】 संदेह के बादल
【4】 पहचान की संकटावस्था
  • निम्न में से चतुर्थ चरण के संबंध में सत्य है-
(अ) 1 और 3
(ब) 3 और 4
(स) 2 और 4🎯
(द) उपर्युक्त सभी
  • सल्तनतकालीन प्रशासन राजस्व विभाग किस नाम से जाना जाता था?_
(अ) मजलिस-ए-खलवत
(ब) दीवान-ए-विजारत🎯
(स) दीवान-ए-अर्ज
(द) दीवान-ए-इंशा
  • सल्तनतकाल में विदेश विभाग किस नाम से जाना जाता था?
(अ) मजलिस-ए-खलवत
(ब) दीवान-ए-रसालत🎯
(स)दीवान-ए-अर्ज
(द) दीवान-ए-इंशा
  • मुगलकाल में ‘मीरबख्शी’ होता था-
(अ) धार्मिक एवं न्यायिक मामलो के मन्त्री
(ब) सैन्य विभाग का अध्यक्ष🎯
(स) प्रधानमंत्री
(द) राजस्व विभाग का प्रधान
  • भारत में मनसबदारी व्यवस्था का जनक माना जाता है-
(अ) बाबर
(ब) अकबर🎯
(स) हुमायूँ
(द) शाहजहाँ
  • मद्रास में प्रथम नगर निगम की स्थापना कब हुई ?
(अ) 1686
(ब) 1687🎯
(स) 1773
(द) 1786
  • मुगल काल में परगने में राजस्व विभाग का अधिकारी किस नाम से जाना जाता था ?
(अ) ग्राम प्रधान
(ब) कानूनगो🎯
(स) शिकदार
(द) पटवारी
  • प्रांतों में उच्च न्यायालयों का गठन कब हुआ ?
(अ) 1857
(ब) 1859
(स) 1861🎯
(द) 1882
  • गुप्तकाल में राजस्व एकत्र करने वाला अधिकारी कहलाता था-_
(अ) अमात्य
(ब) ग्रामिक
(स) गोप्ता
(द) ध्रुवाधिकरणीक🎯
  • मौर्य काल में प्रशासन कितने विभागों बंटा हुआ था ?
(अ) 16
(ब) 17
(स) 18🎯
(द) 19
  • लोक प्रशासन है-
(a) विशिष्ट राजनीति व्यवस्था का आवश्यक भाग🎯
(b) जनता द्वारा चयनित अधिकारी समूह
(c) लोगों द्वारा निर्देशित यंत्र
(d) विधायिका पर नियंत्रणकर्ता अंग
  • लोक प्रशासन सार्वजानिक नीतियों को लागू करने का कार्य करता है”- यह दी है-
(a) वुडरो विल्सन ने
(b) एल. डी. व्हाईट ने🎯
(c) साईमन ने
(d) गुलिक ने
  • लोक प्रशासन की उपस्थिति दर्ज होती है ?
(a) एक प्रक्रिया के रूप में
(b) एक विषय के रूप में
(c) उपर्युक्त दोनों🎯
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
  • हायरार्की’ का तात्पर्य है-
(a) निम्नतर पर उच्चतर का शासन🎯
(b) उच्चतर पर निम्नतर का शासन
(c) समकक्ष पर उच्चतर का शासन
(d) इनमे से कोई नहीं
  • लोक प्रशासन में ‘लोक’ शब्द से अभिप्राय है-
(a) जनता से
(b) व्यक्ति से
(c) समुदाय से
(d) सरकार से🎯

“26.लोक प्रशासन एक दोधारी औजार है, जैसे कैंची की दो धारें।”-लेविस मेरियम के उक्त कथन में ‘दो धारें’ से तात्पर्य है-

(a) पॉस्डकोर्ब सम्बन्धी ज्ञान तथा विषयवस्तु का ज्ञान🎯
(b) राजनीति एवं प्रशासन
(c) प्रशासन एवं प्रबंधन
(d) जनप्रतिनिधित्व एवं नौकरशाही
  • प्रशासन(Administration) शब्द की उत्पति किस भाषा से हुई है ?*
(a) अंग्रेजी
(b) लैटिन🎯
(c) जर्मन
(d) कन्नड़
  • प्रशासन और लोक प्रशासन में मूलभूत अन्तर है-
(a) राजनितिक सन्दर्भ का🎯
(b) तकनीक का
(c) कार्य का
(d) अर्थव्यवस्था का
  • लोक प्रशासन में ‘पोस्डकोर्ब दृष्टिकोण’ के प्रतिपादक है-
(a) उरविक
(b) फेयोल
(c) लूथर गुलिक🎯
(d) उपर्युक्त सभी
  • पोस्डकोर्ब’ में ‘ओ'(O) का क्रियात्मक अर्थ है-
(a) संगठन
(b) संगठित करना🎯
(c) एकता
(d) ऑपरेशन
  • लोक प्रशासन का प्रमुख उद्देश्य है-
(a) मुनाफा करना
(b) नियंत्रण करना
(c) जन कल्याण🎯
(d) उपर्युक्त सभी
  • लोक प्रशासन के चतुर्थ चरण की समयावधि है?
(अ) 1927-1937
(ब) 1948-1970🎯
(स) 1938-1947
(द) 1971-1990
  • सिद्धान्तों का स्वर्णकाल?
(अ) प्रथम चरण
(ब) द्वितीय चरण🎯
(स) तृतीय चरण
(द) पञ्चम चरण
  • कार्योन्मुखी दृष्टिकोण के साथ लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश।’ लोक प्रशासन के किस चरण की मूल विषय वस्तु थी ?_
(अ) प्रथम चरण
(ब) द्वितीय चरण
(स) तृतीय चरण
(द) पञ्चम चरण🎯
  • लोक प्रशासन के पञ्चम चरण की समयावधि है
(अ) 1927-1937
(ब) 1948-1970
(स) 1938-1947
(द) 1971-1990🎯
  • लोक प्रशासन के पिता?
(अ) मूने
(ब) हेनरी फेयाल
(स) वुडरो विल्सन🎯
(द) वेबर
  • नवीन लोक प्रबन्ध’ शब्द को सर्वप्रथम 1990 में किसने गढ़ा ?
(अ) एडम्स वॉल्फर
(ब) क्रिस्टोफर हुड🎯
(स) जुर्गन हेबरमास
(द) चार्ल्सवर्थ
  • मौर्यकाल में प्रशासन की सबसे छोटी इकाई थी?
(अ) नगर
(ब) ग्राम🎯
(स) समाहर्ता
(द) पेठ
  • गुप्तकाल में राजपद था?
(अ) निर्वाचित
(ब) मनोनीत
(स) वंशानुगत🎯
(द) ब और स दोनों
  • गुप्त साम्राज्य का सबसे बड़ा अधिकारी ,जो राजा द्वारा केंद्रीय प्रांतों में नियुक्त किया जाता था। वह था?
(अ) महादंडनायक
(ब) पुस्तपाल
(स) कुमारामात्य🎯
(द)दण्डपाशिक
  • गुप्तकाल में ‘विनयस्थितिस्थापक’ होता था-
(अ) राजस्व एकत्र करने वाला अधिकारी
(ब) देश का प्रशासक
(स) धार्मिक मामलों का अधिकारी🎯
(द) नौकरशाह
  • चोल प्रशासन में ‘उदनकुट्टम’ क्या था ?
(अ) ग्राम का सर्वोच्च अधिकारी
(ब) नगर का प्रधान अधिकारी
(स) देश का प्रशासक
(द) उच्च पदाधिकारियों की कार्यकारिणी🎯
  • किसके मतानुसार, “प्रशासन का कार्यवास्तव में सरकार के व्यवस्थापिका अंग द्वारा घोषित और न्यायपालिका द्वारा निर्मित कानून को प्रशासित करने से सम्बद्ध है।” यह कथन है-
(a) गुलिक
(b) वाकर
(c) विलोबी🎯
(d) डिमॉक
  • एक विषय के रूप में लोक प्रशासन को कितने चरणों में विभाजित किया जा सकता है –
(अ) 3
(ब) 5
(स) 6🎯
(द) 7
  • लोक प्रशासन के प्रथम चरण की समयावधि है-
(अ) 1887-1926🎯
(ब) 1948-1970
(स) 1927-1937
(द) 1938-1947
  • द्वितीय चरण को प्रायः याद किया जाता है –
【1】 रुढिवादी काल
【2】 मूल्य शून्यता काल
【3】 राजनीति प्रशासन द्वैतभाव
【4】 यांत्रिक दृष्टिकोण काल
【5】 शास्त्रीय दृष्टिकोण का काल
  • निम्न में असत्य है-
(अ) 1 और 5
(ब) केवल 3🎯
(स) केवल 4
(द) 2 और 5
  • 'PRINCIPAL OF PUBLIC ADMINISTRATION’ इस पुस्तक के प्रकाशन के साथ ही द्वितीय चरण का प्रारम्भ हुआ। इस पुस्तक का प्रकाशन कब हुआ ?
(अ) 1926
(ब) 1927🎯
(स) 1937
(द) 1938
  • लोक प्रशासन के तृतीय चरण की समयावधि है-
(अ) 1927-1937
(ब) 1948-1970
(स) 1938-1947🎯
(द) 1971-1990
  • "अगर कोई विचारधारा है तो निर्णय निर्माण ही प्रशासन का मर्म है और प्रशासनिक विचारधारा की शब्दावली मानव चयन के तर्क और मनोविज्ञान से निकाली जानी चाहिए।" तृतीय चरण से संबंधित यह कथन किस विद्वान का है ?_
(अ) साइमन🎯
(ब) वाल्डो
(स) रॉबर्ट मेयो
(द) मार्क्स
  • लोक प्रशासन के किस चरण को ‘अंधकार युग’ के रूप में याद किया जाता है ?
(a) तृतीय
(b) चतुर्थ🎯
(c) पञ्चम
(d) षष्ठम
  • 'पोस्डकोर्ब' में ‘आर' (R) का क्रियात्मक अर्थ है-
(a) रिपोर्ट
(b) रिपोर्टर
(c) रिपोर्ट देना🎯
(d) पुनः करना
  • लोक प्रशासन कभी विज्ञान नहीं बन सकता।”यह विचार किस विद्वान का है ?*
(a) विलोबी
(b) फाइनर🎯
(c) साइमन
(d) रिग्ज
  • प्रशासन अब एक इतना विशाल क्षेत्र है कि प्रशासन का दर्शन जीवन का दर्शन बनाने के करीब आ गया है।” यह कथन है -
(अ) हेनरी फेयोल
(ब) एम. ई.डिमॉक🎯
(स) एच. फाइनर
(द) पॉल. एच. एपलबी
  • “राज्य हर जगह है, यह शायद ही कोई खाली सी जगह छोड़ता है।” यह कथन है -
(अ) हेनरी फेयोल
(ब) एम. ई.डिमॉक
(स) एच. फाइनर🎯
(द) पॉल. एच. एपलबी
  • "प्रशासन सरकार का आधार है। कोई भी सरकार प्रशासन के बिना कायम नहीं रह सकती। प्रशासन के बिना अगर यह अस्तित्व में रह भी पाती है तो यह एक विचार-विमर्श बन जाएगी।” यह कथन है -
(अ) हेनरी फेयोल
(ब) एम. ई.डिमॉक
(स) एच. फाइनर
(द) पॉल. एच. एपलबी🎯
  • मैक्स वेबर के अनुसार ‘प्रशासन’ का अर्थ है-
(अ) कानून
(ब) प्रभुत्व🎯
(स) संगठन
(द) सरकार
  • लोक प्रशासन के अंतर्गत ‘लोक’ का विशिष्ट अर्थ है
(अ) जनता
(ब) सरकारी🎯
(स) धन
(द) संगठन
  • लोक प्रशासन उन सभी कार्यों को कहते हैं जिनका उद्देश्य उपयुक्त सत्ता के द्वारा घोषित की गई नीति को लागू करना या पूरा करना होता है।” यह कथन है -
(अ) लूथर
(ब) एल.डी. व्हाइट🎯
(स) जैड. ए. वीग
(द) पिपनर
  • ”सरलतम शब्दों में कहा जा सकता है कि प्रशासन एक चेतनापूर्ण ध्येय की सिद्धि के लिए किया जाने वाला नियोजित कार्य है।” यह कथन है -
(अ) लूथर
(ब) एल.डी. व्हाइट
(स) जैड. ए. वीग🎯
(द) पिफनर
  • "वांछित उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए मानवीय व भौतिक संसाधनों के संगठन और संचालन को प्रशासन कहते हैं।” यह परिभाषा दी है –
(अ) लूथर
(ब) एल.डी. व्हाइट
(स) जैड. ए. वीग
(द) पिफनर🎯
  • 'Administration’ लैटिन भाषा के दो शब्दों ad + ministare से मिलकर बना है जिसका अर्थ है -
(अ) काम करना
(ब) काम करवाना🎯
(स) काम करो
(द) उपर्युक्त सभी
  • सामान्य प्रयोग में प्रशासन शब्द का अर्थ है -
【1】 मंत्रिमंडल अथवा कोई अन्य सर्वोच्च कार्यकारिणी
【2】 ज्ञान की एक शाखा अथवा शैक्षिक विद्या का नाम
【3】 सार्वजनिक नीति या नीतियों को लागू करने के लिए की जा रही सभी क्रियाएं
【4】 प्रबंधन की कला

निम्न में से सत्य कूट है

(अ) 1,2 और 3
(ब) 1, 2, 3 और 4🎯
(स) 2 और 3
(द) 2, 3 और 4
  • "कानून को विस्तृत एवं क्रमबद्ध रूप से क्रियान्वित करने का नाम ही लोक प्रशासन है। कानून को क्रियान्वित करने की प्रत्येक क्रिया एक प्रशासकीय क्रिया है।" यह परिभाषा दी है -
(अ) वुडरो विल्सन🎯
(ब) लुथर
(स) सी. मेरियम
(द) नीग्रो
  • "प्रशासन का वास्तविक सार वह मूल सेवा है जो जनसाधारण के लिए की जाती है।" यह परिभाषा है -_
(अ) वुडरो विल्सन
(ब) लुथर
(स) सी. मेरियम
(द) नीग्रो🎯
  • प्रशासन का संबंध कार्यों को करवाने से, निश्चित उद्देश्य की पूर्ति करने से है।” यह कथन है -_
(अ) वुडरो विल्सन
(ब) लुथर 🎯
(स) सी. मेरियम
(द) नीग्रो
  • हेनरी फेयोल के अनुसार प्रशासन की पांच प्रधान श्रेणियां है, उनमें शामिल नहीं है -
【1】 नियोजन
【2】 संगठन
【3】 आदेश
【4】 समन्वय
【5】 नियंत्रण
  • कूट :-
(अ) 2 और 3
(ब) केवल 2
(स) 2, 4 और 5
(द) उपर्युक्त सभी शामिल है।🎯
  • "यदि हमारी सभ्यता असफल रहती है तो वह मुख्यतः शासन की असफलता के कारण होगी।" यह कथन है -
(अ) डब्ल्यू. बी. डानहम🎯
(ब) एम. ई.डिमोक
(स) एच. फाइनर
(द) हेनरी फेयोल
  • लोकप्रशासन अभी विज्ञान नहीं है ,किंतु विज्ञान बन जाएगा।” इस मान्यता के प्रति आश्वस्त है -
(अ) फिफनर🎯
(ब) वाल्डो
(स) विल्सन
(द) मोरिस
  • लोक प्रशासन को कला मानने वाले विद्वान हैं -
(अ) विलोबी
(ब) आर्डवे टीड
(स) उपर्युक्त दोनों🎯
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
  • 'POSDCORB’ में {O} का क्रियात्मक अर्थ है -
(अ) एकता
(ब) संगठन
(स) संगठित करना🎯
(द) उपर्युक्त सभी
  • ’POSDCORB’ में {CO} का क्रियात्मक अर्थ है -
(अ) कमांडर
(ब) नियंत्रण
(स) समन्वय
(द) समन्वय करना🎯
  • POSDCORB’ में {B} का क्रियात्मक अर्थ है -
(अ) बजट
(ब) बॉस
(स) नियंत्रण
(द) बजट बनाना🎯
  • ’POSDCORB’ में {R} का क्रियात्मक अर्थ है -
(अ) रिपोर्ट
(ब) रिपोर्ट देना🎯
(स) रिपोर्टर
(द) पुनः करना
  • POSDCORB’ में {S} का क्रियात्मक अर्थ है -
(अ) कार्मिकों की व्यवस्था करना🎯
(ब) कर्मिकों की व्यवस्था करना
(स) सेवा
(द) कर्मचारी
  • .’POSDCORB’ में {D} का क्रियात्मक अर्थ है -
(अ) निदेशक
(ब) निर्देश देना🎯
(स) प्रत्यक्ष
(द) उपर्युक्त सभी
  • प्रशासन का ‘प्रबंधकीय दृष्टिकोण’ यह मानता है कि-
(अ) प्रशासन में सभी कि स्तरीय कार्मिक सम्मिलित है।
(ब) शासन में केवल उच्च प्रबंधकीय पदाधिकारी सम्मिलित है।🎯
(स) प्रशासन में केवल शीर्षस्थ एक अधिकारी सम्मिलित है।
(द) उपर्युक्त सभी
  • प्रशासन के ‘एकीकृत दृष्टिकोण’ की मान्यता है कि -
(अ) प्रशासन में केवल एक उच्चाधिकारी सम्मिलित होता है।
(ब) प्रशासन में केवल उच्च प्रबंधकीय पदाधिकारी सम्मिलित होते हैं।
(स) प्रशासन में सभी कार्मिक सम्मिलित है।🎯
(द) केवल मंत्री सम्मिलित है।
  • लोक प्रशासन में ‘POSDCORB’ दृष्टिकोण के प्रतिपादक है -
(अ) उरविक
(ब) फेयोल
(स) लूथर गुलिक🎯
(द) अ और स दोनों
  • 'POSDCORB’ में {P} का अर्थ है -
(अ) PLANNING🎯
(ब) PERFORMANCE
(स) PREPARE
(द) उपर्युक्त में से कोई नहीं
  • लोक प्रशासन में समावेश है -
(अ) राजस्व का संग्रहण
(ब) कानून एवं वयवस्था निर्वहन
(स) डाक सेवा का संचालन
(द) उपरोक्त सभी🎯
  • किस दृष्टिकोण को लोक कल्याणकारी एवं आदर्शवादी दृष्टिकोण भी कहा जाता है -
(अ) आर्थिक दृष्टिकोण को
(ब) व्यवहारवादी दृष्टिकोण को
(स) आधुनिक दृष्टिकोण को🎯
(द) राजनैतिक दृष्टिकोण को
  • लोक प्रशासन कभी विज्ञान नहीं बन सकता।” यह विचार किस विद्वान का है ?
(अ) विलोबी
(ब) फाईनर🎯
(स) साइमन
(द) रिग्ज
  • भारत प्रशासनिक सुधार आयोग के अनुसार राज्य सचिवालय कौनसे विभाग के मुख्य सचिव के अधीन होना चाहिए ?
a) कार्मिक विभाग
b) नियोजन विभाग
c) ग्रामीण विकास विभाग
d) प्रशासनिक सुधार विभाग
उत्तर : कार्मिक विभाग
  • जिलाधीश के पद के बारे में निम्न में से कौनसी बाते सही हैं ?
a) इसको वारेन हेस्टिंग्स ने सृजित किया था
b) यह मुगलों के करोड़ी – फौजदार का उत्तराधिकारी हैं
c) दोनों सही हैं
d) दोनों गलत हैं
उत्तर : दोनों सही है
  • छावनी बोर्डों के बारे में निम्न में से कौनसी बात सही नहीं हैं ?
a) यह एक सांविधिक निकाय हैं
b) यह रक्षा मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में काम करता हैं
c) इसका गठन कार्यकारी प्रस्ताव द्वारा किया जाता हैं
d) इसकी स्थापना छावनी क्षेत्र में गैर-सैनिक जनसंख्या के लिए नगर निकाय प्रशासन
उत्तर : इसका गठन कार्यकारी प्रस्ताव द्वारा किया जाता हैं
  • भारतीय लोक प्रशासनिक संस्थान की स्थापना निम्न में से किसकी सिफारिस पर की गई हैं ?
a) एपलबी रिपोर्ट
b) आकलन समिति
c) प्रशासनिकि सुधार आयोग
d) गोपालास्वामी आयंगर रिपोर्ट
उत्तर : एपलबी रिपोर्ट
  • नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) के संबंध में निम्न में से कौन-से कथन सही हैं ?
a)वह केवल संसद के प्रति उत्तरदायी होता हैं
b) उसकी सेवा शर्ते भारत सरकार के सचिव के समतुल्य हैं
c)वह किसी कर की निवल प्राप्तियों को प्रमाणित करता हैं
d) उपयुक्त सभी
उत्तर : उपयुक्त सभी
  • मंत्रिमंडल सचिवालय के अंग के रूप में जन-शिकायत निदेशालय की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?
a) 1984
b) 1978
c) 1986
d) 1988
उत्तर : 1988
  • अधिकांश राज्यों में लोकायुक्त की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा निम्न में से किसकी सलाह पर की जाती हैं ?
a) विधानसभा के विरोधी दल के नेता
b) राज्य उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
c) विधान परिषद् में विपक्ष का नेता
d) उपरोक्त सभी
उत्तर : उपरोक्त सभी
  • लोक सभा में पहला लोकपाल विधेयक कब रखा गया था ?
a) 1968
b) 1972
c) 1971
d) 1967
उत्तर : 1968
  • निम्न में से कौनसा कार्य केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा किया गया हैं ?
a) कार्यपालक प्रस्ताव
b) संवैधानिक प्रावधान
c) संसदीय अधिनियम
d) संथानम समिति के प्रस्ताव
उत्तर : संथानम समिति के प्रस्ताव
  • निम्नलिखित मे से किन वर्गों के मामलों में न्यायपालिका प्रशासनिक कार्यों में हस्तक्षेप कर सकती हैं ?
a) तथ्यों की खोज में गलती
b) कार्यविधि में गलती
c) विवेकाधिकार का दुरुपयोग
d) उपरोक्त सभी
उत्तर : उपरोक्त सभी
  • प्रशासनिक मंत्रालयों द्वारा तैयार बजटीय आकलनों पर वित्त मंत्रालय की संवीक्षा के लिए सही कथन का चयन करें ?
a) यह मुख्यतया मितव्ययता और धन की उपलब्धता के दृष्टिकोण से की जाती हैं
b) स्थायी प्रभारों के संबंध में यह नाममात्र को होती हैं
c) नई मदों को लेकर यह अधिक विस्तृत होती हैं
d) उपरोक्त सभी
उत्तर : उपरोक्त सभी
  • एकीकृत वित्तीय सलाहकार के संबंध में निम्न में से कौनसा कथन गलत हैं ?
a) वह प्रशासनिक मंत्रालय तथा वित्त मंत्रालत दोनों के प्रति जवाबदेह होता है
b) वह बजट की तैयारी में सहायता करता है
C) यह उप-सचिव की श्रेणी का होता हैं
d) उपरोक्त सभी
उत्तर : यह उप-सचिव की श्रेणी का होता हैं
  • निम्न में से राष्ट्रीय विकास परिषद् का कार्य क्या हैं ?
a) योजना के लिए संसाधनों का आकलन करना
b) राष्ट्रीय योजना पर विचार करना
C) राष्ट्रीय योजना की समीक्षा करना
d) उपरोक्त सभी
उत्तर : उपरोक्त सभी
  • राज्य सरकार के मुख्य सचिव का कार्य कौनसा नहीं हैं ?
a) राज्य मंत्रीमंडल को सचिवालय की सहायता प्रदान करना
b) नीति समन्वय केन्द्र के प्रोत्साहन का अनुमोदन करना
c) आंकड़ों के कोष के रूप में कार्य करना
d) राज्य सिविल सेवकों के प्रोत्साहन का अनिमोदन करना
उत्तर : राज्य सिविल सेवकों के प्रोत्साहन का अनिमोदन करना
  • निम्न में से किस राज्य के नगर निगमों में एकीकृत कार्मिक व्यवस्था लागू हैं ?
a) आंध्रप्रदेश
b) गुजरात
C) केरल
d) पश्चिम बंगाल
उत्तर : आंध्रप्रदेश
  • 73वें संविधान संशोधन ने संवैधानिक अनुमोदन का प्रावधान किया है॥ निम्न में से सही कथन हैं ?
a) पंचायत की त्रि-स्तरीय संरचना के लिए
b) महिलाओं के लिए आरक्षण व्यवस्था के लिए
c) Aऔर B गलत कथन हैं
d) Aऔर B सही कथन हैं
उत्तर : A और B सही कथन हैं
  • 73वें संविधान संशोधन की महत्वपूर्ण विशेषताओं के संदर्भ में सही कथन हैं ?
a) सभी स्तरों पर सदस्यों का सीधा निर्वाचन
b) निर्वाचन कराने का आदेशात्मक प्रावधान
c) मध्यवर्ती एवं जिला स्तर पर सभापति का अप्रत्यक्ष निर्वाचन
d) उपरोक्त सभी
उत्तर : उपरोक्त सभी
  • प्रधानमंत्री कार्यालय/सचिवालय के संबंध में निम्न में से कौनसे कथन सही हैं ?
a) इसको संवैधानिक स्थिति प्राप्त हैं
b) इसका गठन 1950 में हुआ
c) 1978 से प्रधानमंत्री कार्यालय के तौर पर जाना जाता हैं
d) इससे संबद्ध या इसके अधीन कोई कार्यालय नहीं हैं
उत्तर : इससे संबद्ध या इसके अधीन कोई कार्यालय नहीं हैं
  • निम्न में से किन निगमों की लेखा परीक्षा पेशेवर लेखा परीक्षकों द्वारा की जाती हैं परन्तु (CAG) को इनकी संपूरक लेखा परीक्षा करने का अधिकार हैं ?
a) औद्योगिक वित्त निगम
b) केन्द्रीय भंडारण निगम
c) दोनों सही हैं
d) दोनों गलत हैं
उत्तर : दोनों सही हैं
  • निम्न में से कौन-सा सांविधिक निकाय नहीं हैं ?
a) प्रशुल्क (tarrif ) आयोग
b) तुंगभद्रा परियोजना बोर्ड
c) लघु इकाई बोर्ड
d) भारतीय यूनिट ट्रस्ट
उत्तर : तुंगभद्रा परियोजना बोर्ड
  • बजट अनुमान तैयार करने में संबंधित विभाग हैं ?
a) वित्त मंत्रालय
b) प्रशासकीय मंत्रालय
c) योजना आयोग
d) उपरोक्त सभी
उत्तर : उपरोक्त सभी
  • कौनसा कार्य संघ लोक सेवा आयोग का नहीं हैं ?
a) भर्ती नियम
b) पदोन्नति एंव प्रतिनियुक्ति
c) सेवाओं का वर्गीकरण
d) अनुशासनात्मक मामले
उत्तर : सेवाओं का वर्गीकरण
  • लोक प्रशासन में नागरिक समाज की भूमिका किस रूप में परिलक्षित होती हैं ?
a) गैर-सरकारी संगठन
b) दबाव समूह
c) राजनीतिक दल
उत्तर : गैर-सरकारी संगठन
  • भारत सरकार के केन्द्रीय सचिवालय में सम्मिलित हैं ?
a) राष्ट्रपति सचिवालय, लोक सभा सचिवालय व मंत्रिमंडल सचिवालय
b) लोक सभा सचिवालय व राज्य सभा सचिवालय
c) भारत सरकार के सभी मंत्रालय व विभाग (सरकार के सचिवों सहित)
d) उपरोक्त सभी
उत्तर : भारत सरकार के सभी मंत्रालय व विभाग (सरकार के सचिवों सहित)
  • जिले में राज्य सरकार का एकमात्र प्रतिनिधि हैं ?
a) जिलाधीश
b) जिला परिषद् का अध्यक्ष
c) प्रभागीय आयुक्त
d) जिले का सांसद
उत्तर : जिलाधीश
  • ”केन्द्रीय सचिवालय” के लिए सही कथन हैं ?
a) एक कार्मिक अभिकरण ( स्टाफ एजेंसी ) हैं
b) प्रधानमंत्री के निर्देशों के अंतर्गत कार्य करता हैं
c) दोनों कथन सही हैं
d) दोनों कथन गलत हैं
उत्तर : दोनों कथन सही हैं
  • ”भारत नियंत्रक एंव महालेखा परीक्षक उत्तरदायी हैं” के लिए सही कथन हैं ?
a) केन्द्रीय सरकार के लेखों के लेखा-परीक्षण का
b) राज्य सरकारों के लेखों के लेखा-परीक्षण का
c) केन्द्रशासित प्रदेशों की सरकार के लेखों के लेखा-परीक्षण का
d) उपरोक्त सभी
उत्तर : उपरोक्त सभी
  • सार्वजनिक उपक्रम समिति क्या हैं, सही कथन का चयन करें ?(
a) 22 सदस्यीय हैं
b) संसद द्वारा रचित हैं
c) दोनों कथन गलत हैं
d) दोनों कथन सही है
उत्तर : दोनों कथन सही है
  • राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठनबंधन की मंत्री परिषद में शामिल होते हैं ?
a) राज्य मंत्री
b) केन्दीय मंत्री
c) उपमंत्री
d) A और B सही हैं
उत्तर : A और B सही हैं
  • निम्न में से कौन-सा लेखा-परीक्षण के बारे में सही कथन नहीं हैं ?
a) यह सिर्फ व्यय पक्ष तक ही सीमित हैं
b) यह खर्च के औचित्य का परीक्षण करता हैं
c) भारत में लेखा-परीक्षण केन्द्रीय सूची का विषय हैं
d) यह कार्यपालिका की ओर से किया जाता है
उत्तर : यह खर्च के औचित्य का परीक्षण करता हैं
  • निम्न में से कौन-सा राज्य सचिवालय का विभाग नहीं हैं ?
a) राजस्व
b) गृह
c) जनगणना
d) योजना
उत्तर : राजस्व
  • भारतीय संसद के बजट संबंधी अधिकार संविधान के किस अनुच्छेद मे लिखित हैं ?
a) अनुच्छेद – 114-119
b) अनुच्छेद – 111-115
c) अनुच्छेद – 115-119
d) अनुच्छेद – 112-117
उत्तर : अनुच्छेद – 112-117
  • राजकोषीय नीति का उद्देश्य क्या हैं ?
a) निर्यात को बढ़ावा देना
b) उद्योगों को सस्ता ऋण उपलब्ध कराना
c) आर्थिक विकास की गति तेज करना
d) उद्योगों को उदारता से ऋण उपलब्ध कराना
उत्तर : आर्थिक विकास की गति तेज करना
  • राजकोषीय घाटा क्या दर्शाता हैं ?
a) निर्यात की तुलना में आयात का आधिक्य
b) विदेशी मुद्रा की प्राप्ति की तुलना में विदेशी मुद्रा की अदायगी क आधिक्य
c) अपने संपूर्ण व्यय के लिए सरकार द्वारा उधार ली जाने वाली पूंजी की अवश्यकता
d) इनमें से किसी के भी नहीं
उत्तर : अपने संपूर्ण व्यय के लिए सरकार द्वारा उधार ली जाने वाली पूंजी की अवश्यकता
  • शासकीय उधारी का कितना अंश ब्याज लौटाने के अलावा अन्य खर्चा पूरा करने पर हो रहा होंं ?
a) बजटीय घाटा
b) राजस्व घाटा
c) प्राथमिक घाटा
d) प्राथमिक राजस्वघाटा
उत्तर : प्राथमिक घाटा
  • निम्न में से किस राज्य में लोकायुक्त की नियुक्ति के लिए न्यायिक योग्यता आवश्यक हैं ?
a) आंध्रप्रदेश
b) महाराष्ट्र
c) बिहार
d) राजस्थान
उत्तर : आंध्रप्रदेश
  • ”विधि के प्राधिकार के बिना कोई कर नहीं लगाया या वसूला जाएगा” भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया हैं ?
a) अनुच्छेद – 265
b) अनुच्छेद – 209
c) अनुच्छेद – 256
d) अनुच्छेद – 215
उत्तर : अनुच्छेद – 265
  • नियमित बजट पारित होने से पूर्व आगामी वित्त वर्ष के कुछ भाग के लिए अनुमानित व्यय की संसद द्वारा व्यवस्था क्या कहलाती हैं ?
a) विनियोजन खाता
b) लेखा अनुदान
c) सांकेतिक कटौती
d) कटौती प्रस्ताव
उत्तर : लेखा अनुदान
  • न्यायिक नियंत्रण का मूल उद्देश्य क्या हैं ?
a) आपराधियों को दंड देना
b) निजी संपत्ति की सुरक्षा
c) झगड़े सुलझाना
d) नागरिक अधिकारों की सुरक्षा
उत्तर : आपराधियों को दंड देना
  • महाराष्ट्र में लोकायुक्त संस्था की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?
a) 1970
b) 1973
c) 1971
d) 1972
उत्तर : 1971
  • प्रशासन पर न्यायिक नियंत्रण के संदर्भ में , कुप्राधिकार से आशय हैं ?
a) अधिकार का दुरुपयोग
b) कानून की गलती
c) कार्यविधि की गलती
d) तथ्यों का पता लगाने में गलती
उत्तर : अधिकार का दुरुपयोग
  • शून्य काल के बारे में सही वक्तव्यों में कौन-से शामिल नहीं हैं ?
a) जनमत को अपील
b) लोक सेवा संहिता
c) सलाहकार समितियां
d) वैधानिक अपील
उत्तर : वैधानिक अपील
  • निम्न में से कौनसा सही मेल नहीं हैं ?
a) विशेष पुलिस अवस्थापन – 1942
b) केंद्रीय जांच ब्यूरो – 1963
c) केंद्रीय सतर्कता आयोग – 1964
d) भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम – 1947
उत्तर : विशेष पुलिस अवस्थापन – 1942
  • प्रशासन पर नागरिक नियंत्रण का सबसे कारगर उपाय क्या हैं ?
a) सलाहकार समितियां
b) चुनाव
c) दबाव समूह
d) जनमत
उत्तर : जनमत
  • संथानम समिति की स्थापना कब हुई थी ?
a) 1962
b) 1961
c) 1963
d) 1964
उत्तर : 1962
  • प्रशासन पर कार्यपालिका के नियंत्रक का सबसे कम प्रभावी उपाय हैं ?
a) कर्मचारी एजेंसियां
b) कार्यपालक विधान
c) बजट प्रणाली
d) जनमत के लिए अपील
उत्तर : जनमत के लिए अपील
  • संसद में लोकपाल विधेयक निम्न में से किस वर्ष में प्रस्तुत नहीं हुआ था ?
a) 1968
B) 1971
C) 1978
D) 1985
उत्तर : 1985
  • प्रशासन पर न्यायिक नियंत्रण का मुख्य उद्देश्य निम्न में से कौन-सा हैं ?
a) नागरिक अधिकार और स्वतंत्रताओं की रक्षा करना
b) सरकारी अधिकारियों के गलत कामों को रोकना और दंडित करना
c) नागरिक शिकायतों के समाधान में मदद देना
d) प्रशासनिक एजेंजियों के विवेक निर्णय और मनमानी को सीमित करना
उत्तर : नागरिक अधिकार और स्वतंत्रताओं की रक्षा करना
  • जिला प्रशासन के विकासात्मक अभिमुखीकरण की दृष्टि से जिलाधीश की प्रमुख भूमिका मानी जाए ?
a) एक शासक के रूप में
b) एक समन्वयक के रूप में
c) एक समन्वयक के रूप में
d) एक प्रबंधक के रूप में
उत्तर : एक समन्वयक के रूप में
  • भारत में ऑम्बु्समैन प्रकार की संस्था की स्थापना के लिए सबसे पहले सिफारिस किस समिति ने के थी ?
a) प्रशासन सुधार समिति
b) गोरवाला समिति
c) संथानम समिति
d) कृपलानी समिति
उत्तर : संथानम समिति
  • निम्न में से कौनसी संसदीय समिति का अध्यक्ष निरपवाद तौर पर शासक दल का होता हैं ?
a) आकलन समिति
b) सार्वजनिक प्रतिष्ठान समिति
c) प्रदत्त विधि निर्माण समिति
d) लोक लेखा समिति
उत्तर : आकलन समिति
  • सांसदों को प्राप्त निम्नलिखित में से वह कौन-सा उपाय है जो विधिवत रूप से निर्धारत नहीं ?
a) अल्पकालीन
b) प्रश्न काल
c) शून्य काल
d) आधे घंटे की बहस
उत्तर : शून्य काल
  • लोक प्रशासन पर कार्यपालिका के नियंत्रण का निम्न में से कौन-सा उपकरण नहीं हैं ?
a) लोक सेवा संहिता
b) नियुक्ति एंव निष्कासन
c) जनमत को अपील
d) कार्यक्षेत्र एजेंसिया
उत्तर : कार्यक्षेत्र एजेंसियां
  • प्रशासन पर न्यायिक नियंत्रण किस सिद्धांत से निकलता हैं ?
a) प्रदत्त विधिनिर्माण
b) न्यायिक पुनर्विचार
c) कानून का शासन
d) शक्तियों/अधिकारों का विभाजन
उत्तर : कानून का शासन
  • निम्न में कौन-सा आपस में मेल नहीं खाता ?
a) ओम्बुड्मैन -1809
b) संसदीय आयुक्त – 1969
c) केंद्रीय सतर्कता आयोग – 1964
d) लोकायुक्त – 1971”
उत्तर : संसदीय आयुक्त – 1969
  • सार्वजनिक उपक्रम समिति का गठन किसकी सिफारिस पर किया गया था ?
a) छागला आयोग
b) कृष्ण मेनन समिति
c) प्रशासनिक सुधार आयोग
d) लंका सुंदरन
उत्तर : कृष्ण मेनन समिति
  • केंद्रीय सतर्कता आयोग की स्थापना निम्न में से किसको सिफारिस पर की गई हैं ?
a) संथानम समिति
b) गोरवाला रिपोर्ट
c) कृपलानी समिति
d) प्रशासनिक सुधार आयोग
उत्तर : संथानम समिति
  • लोकायुक्त की संस्था सर्वप्रथम किस राज्य ने गठित की थी ?
a) बिहार
b) महाराष्ट्र
c) पंजाब
d) ओड़ीशा
उत्तर : महाराष्ट्र
  • लोक सेवकों की हड़ताल पर पूर्ण प्रतिबंध की सिफारिस निम्न में से किसने की थी ?
a) गोरवाला रिपोर्ट
b) पहला वेतन आयोग
c) तीसरा वेतन आयोग
d) प्रशासनिक सुधार आयोग
उत्तर : प्रशासनिक सुधार आयोग
  • भारत में व्हिटले परिषद् की शुरुआत पहले -पहले किसकी सिफारिस पर की गई थी ?
a) तीसरा वेतन आयोग
b) प्रशासनिक सुधार आयोग
c) दूसरा वेतन अयोग
d) पहला वेतन आयोग
उत्तर : पहला वेतन आयोग
  • केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की संयुक्त सलाहकार समिति की स्थापना किस वर्ष की गई थी ?
a) 1956
b) 1966
c) 1972
d) 1960
उत्तर : 1966
  • निम्न में से किसका मेल सही नहीं हैं ?
a) चौथा वेतन आयोग – 1983
b) तीसरा वेतन आयोग -1970
c) दूसरा वेतन आयोग – 1958
d) पहला वेतन आयोग – 1946
उत्तर : दूसरा वेतन आयोग – 1958
  • इनमें से कौनसा बेमेल हैं ?
a) केंद्रीय लोक सेवा (आचरण ) नियम – 1955
b) रेलवे सेवा (आचरण ) नियम – 1958
c) अखिल भारतीय सेवा ( आचरण ) नियम – 1954
d) रेलवे सेवा (आचरण ) नियम – 1956
उत्तर : रेलवे सेवा (आचरण ) नियम – 1958
  • निम्न में से कौन-सा सिद्धांत मंत्रीय उत्तरदायित्व सिद्धांत का प्रतिरूप हैं ?
a) तटस्थता
b) अनामिकता
c) अवैयक्तिकता
d) सत्यनिष्ठा
उत्तर : अनामिकता
  • निम्न में से कौन-सा सिद्धांत मंत्रीय उत्तरदायित्व सिद्धांत का प्रतिरूप हैं ?
a) सत्यनिष्ठा
b) तटस्थता
c) अनामिकता
d) अवैयक्तिकता
उत्तर : अनामिकता
  • भारतीय संविधान की कौन-सी धारा भारत के राज्य की वाद योग्यता पर विचार करती हैं ?
a) धारा 330
b) धारा 100
c) धारा 200
d) धारा 300
उत्तर : धारा 300
  • ”सत्ता सौंपने के मामले विरोध पक्ष का मुख्य गढ़ संसद हैं जिसकी आवश्यकता भारतीय प्रशासन की सबसे बड़ी कमी हैं |” यह कथन किसका हैं ?
a) एप्पलबी रिपोर्ट
b) गोरवाला रिपोर्ट
c) गोपालस्वामी आयंगर रिपोर्ट
d) ए.आर.सी. रिपोर्ट
उत्तर : एप्पलबी रिपोर्ट
  • ग्रेट-ब्रिटेन में संसदीय प्रशासन आयुक्त किस वर्ष में नियुक्त किया गया था ?
a) 1967
b) 1957
c) 1968
d) 1959
उत्तर : 1967
  • भारत के प्रशासनिक स्टाफ़ कॉलेज की स्थापना किसकी सिफारिस पर की गई थी ?
a) पी. एच. एप्पलबी
b) अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद्
c) भारतीय प्रशासनिक सुधार आयोग
d) गोरवाला रिपोर्ट
उत्तर : अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद्
  • भर्ती में संघ लोक सेवा आयोग का अंतिम कार्य कौनसा हैं ?
a) स्थापन
b) चयन
c) प्रमाणीकरण
d) नियुक्ति
उत्तर : प्रमाणीकरण
  • ब्रिटेन के लोक सेवा मध्यस्थता प्राधिकरण के नमूने पर भारत में मध्यस्थता बोर्ड की स्थापना किसके प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत की गई थी ?
a) गृह मंत्रालय
b) संघ लोक सेवा आयोग
c) कार्मिक मंत्रालय
d) श्रम मंत्रालय
उत्तर : श्रम मंत्रालय
  • संयुक्त सलाहकार समिति की राष्ट्रीय परिषद् का अध्यक्ष हैं ?
a)मंत्रिमंडल सचिव
b) निजी सचिव
c) वित्त सचिव
d) गृह सचिव
उत्तर : मंत्रिमंडल सचिव
  • भारत में लोक सेवाओं के वर्गीकरण का निर्धारण किससे होता हैं ?
a) लोक सेवा नियम, 1950
b) लोक सेवा नियम, 1955
c) लोक सेवा नियम, 1933
d) लोक सेवा नियम, 1930
उत्तर : लोक सेवा नियम, 1930
  • भारतीय पुलिस सेवा में नियुक्ति लोगों की सेवा -शर्ते किस अधिनियन के अधीन हैं ?
a) भारतीय पुलिस अधिनियम 1961
b) भारतीय पुलिस अधिनियम 1950
c) अखिल भारतीय सेवा अधिनियम , 1951
d) भारतीय लोक सेवा अधिनियम, 1955
उत्तर : अखिल भारतीय सेवा अधिनियम , 1951
  • भारत में लोक सेवकों के आचरण नियमों का समुच निम्न में से किसमें नहीं हैं ?
a) अखिल भारतीय सेवा (आचरण ) नियम , 1954
b) रेलवे सेवा (आचरण ) नियम , 1956
c) प्रतिरक्षा सेवा (आचरण ) नियम , 1950
d) केंद्रीय लोक सेवा (आचरण ) नियम , 1955
उत्तर : प्रतिरक्षा सेवा (आचरण ) नियम , 1950
  • लोक सेवकों को दिए जाने वाले प्रमुख दंड कौनसे हैं ?
a) सेवा से हटाना
b) अनिवार्य सेवानिवृति
c) पदावनति करना
d) उपयुक्त सभी
उत्तर : उपयुक्त सभी
  • कौनसी धारा लोक सेवकों के लिए संवैधानिक रक्षापाय सुनिश्चित करती हैं ?
a) धारा 310
b) धारा 315
c) धारा 312
d) धारा 311
उत्तर : धारा 311
  • भारतीय वन सेना के कर्मचारियों के विरुद्ध आनुशासनिक कार्यवाही करनी का प्राधिकारी कौन हैं ?
a) भारत का राष्ट्रपति
b) भारत की संसद
c) भारत का सर्वोच्च न्यायालय
d) संघ लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष
उत्तर : भारत का राष्ट्रपति
  • भारत में उच्चतर लोक सेवाओं में भर्ती की वर्तमान प्रणाली निम्नलिखित में से किस समिति /आयोग की सिफारिस पर आधारित हैं ?
a) सतीशचंद्रा समिति
b) कोठारी समिति
c) एचीशन आयोग
d) उपर्युक्त सभी
उत्तर : उपर्युक्त सभी
  • भारतीय प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीनों के प्रशिक्षण की सम्पूर्ण अवधी कितनी होती हैं ?
a) 24 माह
b) 21 माह
c) 26 माह
d) 18 माह
उत्तर : 24 माह
  • निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं हैं ?
a) कोठारी समिति की सिफारिशें वर्ष 1979 में कार्यान्वित हुई थी
b) कोठारी समिति की सिफारिशें वर्ष 1977 में स्वीकार की गई थी
c) कोठारी समिति वर्ष 1974 में गठित हुई थी
d) कोठारी समिति ने अपनी रिपोर्ट वर्ष 1976 में दी थी
उत्तर : कोठारी समिति की सिफारिशें वर्ष 1977 में स्वीकार की गई थी
  • संघ लोक सेवा आयोग द्वारा तैयार अभ्यार्थियों की योग्यता क्रम सूची में से अभ्यर्थियों को चुनने का पहला अवसर किसको मिलता हैं ?
a) गृह मंत्रालय
b) वित्त मंत्रालय
c) विदेश मंत्रालय
d) कार्मिक मंत्रालय
उत्तर : विदेश मंत्रालय
  • संयुक्त लोक सेवा आयोग का गठन किसके द्वारा किया जा सकता हैं ?
a) संबद्ध राज्य के विधानमण्डल के प्रस्ताव
b) रा्ट्रपति के आदेश
c) संसदीय अधिनियम
d) राज्य सभा के प्रस्ताव
उत्तर : संसदीय अधिनियम
  • निम्नलिखित में से किस कार्य से संयुक्त लोक सेवा आयोग का संबंध नहीं हैं ?
a) प्रशिक्षण
b) सेवाओं का वर्गीकरण
c) तैनाती
d) उपरोक्त सभी
उत्तर : उपरोक्त सभी
  • निम्नलिखित में से किस सेवा के परिवीक्षाधीन अखिल भारतीय और केंद्रीय सेवाओं के परिवीक्षाधीनों के लिए मसूरी में आयोजित संयुक्त आधारभूत प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में शामिल नहीं हैं ?
a) भारतीय विदेश सेवा
b) भारतीय मौसमविज्ञान सेवा
c) भारतीय डाक सेवा
d) केंद्रीय सचिवालय सेवा
उत्तर : केंद्रीय सचिवालय सेवा
  • निम्नलिखित में से किन लोक सेवाओं का उल्लेख संविधान में नहीं हैं ?
a) अखिल भारतीय न्यायिक सेवा
b) भारतीय प्रशानिक सेवा
c) भारतीय पुलिस सेवा
d) उपयुक्त सभी
उत्तर : उपयुक्त सभी

निम्नलिखित में से कौन-सी केन्द्रीय सेवा नहीं हैं ?

a) सहकरिता सेवा
b) भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण
c) भारतीय वैज्ञानिक सर्वेक्षण
d) पुरातत्व सेवा
उत्तर : सहकरिता सेवा

भारत में संयुक्त सलाहकार परिषद की स्थापना किसकी सिफारिश पर की गई थी ?

a) दूसरा वेतन आयोग
b) प्रशासनिक सुधार आयोग
c) तीसरा वेतन आयोग
d) पहला वेतन आयोग
उत्तर : दूसरा वेतन आयोग

6-14 वर्ष की आयु के बच्चों या आश्रितों को शिक्षा के अवसर उपलब्ध के नियम किस संविधान संशोधन के तहत जोड़ा गया ?

a) 84वें संविधान संशोधन 2005 में जोड़ा गया
b) 85वें संविधान संशोधन 2004 में जोड़ा गया
c) 83वें संविधान संशोधन 2003 में जोड़ा गया
d) 86वें संविधान संशोधन 2002 में जोड़ा गया
उत्तर : 86वें संविधान संशोधन 2002 में जोड़ा गया
  • “अखिल भारतीय सेवाओं का जनक” किसे कहा गया हैं ?
(a) जवाहरलाल नेहरू
b) सरदार वल्लभ भाई पटेल
c) महात्मा गांधी
d) बाल गंगाधर तिलक
उत्तर : सरदार वल्लभ भाई पटेल
  • 1959 में राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी की स्थापना कहा पर हुई थी ?
a) मसूरी
b) मद्रास
c) सूरत
d) पटना
उत्तर : मसूरी
  • नई योजना के अधीन प्रांरम्भिक परीक्षा पहली बार किस वर्ष हुई थी ?
a) 1979
b) 1980
c) 1969
d) 1975
उत्तर : 1979
  • अखिल भारतीय सेवा के सदस्यों की सेवा-शर्तों का निर्धारण किसके द्वारा होता हैं ?
a) भारत के राष्ट्रपति
b) भारतीय संविधान
c) संसद
d) संघ लोक सेवा आयोग
उत्तर : संसद

निम्नलिखित में से सरकारी कर्मचारियों को किस अवकाश पर वेतन नहीं दिया जाता हैं ?

a) असाधारण अवकाश
b) अर्जित अवकाश
c) आकस्मिक अवकाश
d) अध्ययन अवकाश
उत्तर : असाधारण अवकाश

कर्मचारियों को कुछ समय विश्राम करने के लिए कौन-सा अवकाश दिया जाता हैं ?

a) विशेष अपंगता अवकाश
b) आकस्मिक अवकाश
c) अर्जित अवकाश
d) पितृत्व अवकाश
उत्तर : अर्जित अवकाश

कोठारी समिति का गठन किस वर्ष किया गया था ?

a)1997
b)1974
c)1964
d)1992
उत्तर : 1964
  • भारतीय लोक प्रशासन संस्थान क्या कार्य करता हैं ?
a) प्रकाशन
b) प्रशिक्षण
c) अनुसंधान
d) उपयुक्त सभी
उत्तर : उपयुक्त सभी
  • निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों के कर्मचारियों को प्रशिक्षण कहां दिया जाता हैं ?
a) आई.आई.पी.ए.
b) ए.एस.सी.आई
c) आई.एस.टी.एम.
d) एन.आई.आर.डी.
उत्तर : ए.एस.सी.आई