विकिपुस्तक:चौपाल/स्वागत

विकिपुस्तक से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
चौपाल में आपका स्वागत है।
विकिपुस्तक एक मुक्त ऑनलाइन पुस्तकालय है; यह स्वैच्छिक योगदानकर्ताओं का एक समुदाय भी है। यहाँ सदस्यों द्वारा मुद्राधिकार मुक्त पाठ्यपुस्तकें बनायी जाती हैं जो विभिन्न प्रारूपों में उपयोग करने तथा वितरित करने के लिए मुक्त होती हैं। इस कार्य में आप भी सहभागी बन सकते हैं।
  • यह चौपाल सभी सदस्यों के ध्यान में लाने योग्य विषयों के लिए है: आम सूचनायें और सुझाव, चर्चायें एवं प्रस्ताव जिनमें सभी इच्छुक विकिबुकियन सदस्यों की भागीदारी अपेक्षित हो।
  • किसी एक पृष्ठ विशेष में सुधार/बदलाव हेतु उसके वार्ता पन्ने पर चर्चा करें। किसी सदस्य से उसके सदस्यवार्ता पन्ने पर चर्चा करें। इन बताये पन्नों पर सहमति तक न पहुँचने की दशा में यहाँ सूचना देकर अन्य सदस्यों को चर्चा में भाग लेने के लिए आमंत्रित करें।
  • प्रबंधकीय कार्यों के लिए प्रबंधक सूचना पृष्ठ का प्रयोग करें। हिंदी से इतर भाषा या देवनागरी के अलावा किसी अन्य लिपि में संदेश देने के लिए तथा हिंदी विकिपुस्तक के अलावा किसी अन्य विकि परियोजना या विकि आंदोलन से संबंधित संदेशों या प्रश्नों के लिए दूतावास का प्रयोग करें।
  • अपनी निजता की सुरक्षा हेतु यहाँ अपना फोन नंबर, ईमेल इत्यादि न लिखें, हम ईमेल से उत्तर नहीं देते।

लेख संख्या:१,१६६

सूचना पटल से नवीन घोषणायें तथा महत्वपूर्ण सूचनाएँ


स्वयं यह सूचना-पटल

विकिपुस्तक पर सदस्यों द्वारा सभी अन्य सदस्यों को कोई नई चीज सूचित करने; विकिपुस्तक के विकास से संबंधित कोई नई घोषणा करने; अथवा अथवा किसी नई परियोजना, पुस्तक इत्यादि के शुरू करने की घोषणा करने के लिए यह सूचना-पटल निर्मित किया गया है। इसकी कड़ी वि:चौपाल पर सबसे दाहिने भी दिखेगी और यह चौपाल पर विषयसूची के ऊपर भी शामिल (ट्रांसक्लूड) होगा। उद्देश्य यह है कि यहाँ हाल में क्या नया विकास, परिवर्तन हुआ उसे सभी के ध्यान में लाया जा सके। आपका इस घोषणा-स्थल पर स्वागत!--SM7--talk-- ०५:०९, १ जून २०२१ (UTC)उत्तर दें[उत्तर दें]