विकिपुस्तक:प्रबंधक/निर्वाचन
प्रबंधक निर्वाचन पृष्ठ प्रबंधक अधिकार के लिए स्वयं या किसी अन्य सदस्य को नामांकित करने का पृष्ठ है। विकिपुस्तक पर प्रबंधक बनने संबंधी नियमावली एवं दिशानिर्देशों के लिए आप प्रबंधक पृष्ठ देख सकते हैं। नये सदस्यों का नामांकन पृष्ठ के अंत में करें।
- पुराने नामांकन देखने के लिए देखें: प्रबंधक निर्वाचन पुरालेख १।
अनिरुद्ध कुमार
[सम्पादन]- सदस्य: अनिरुद्ध कुमार (वार्ता • योगदान • लॉग • सदस्यअधिकार • खाता जानकारी • ईमेल)
हिंदी विकिपुस्तक पर पिछले पाँच वर्षों का मेरा प्रबंधक काल १५ दिसंबर को समाप्त हो गया है। इन वर्षों में मैंने यथासंभव सक्रियता बनाए रखने की चेष्टा की है। मैने कई नए पुस्तकों का निर्माण, पुरानी पुस्तकों की व्यवस्था, अलमारियों का निर्माण तथा विषय पृष्ठों का निर्माण कर इस परियोजना को व्यवस्थित रूप देने का प्रयास किया है। अगले वर्ष मेरी कई पुरानी पाठ्यपुस्तकों को सुधारने की योजना है। इसके लिए तथा विकिपुस्तक को व्यवस्थित रखने के लिए प्रबंधक अधिकारों की जरूरत पड़ेगी। अतः सदस्यों से मेरे इस स्थायी प्रबंधक तथा अंतर्फलक प्रबंधक अधिकारों को पुनर्नवीकृत करने के प्रस्ताव का समर्थन करने का अनुरोध है। --अनिरुद्ध कुमार (वार्ता) १५:१६, १९ दिसम्बर २०२४ (UTC)
- समर्थन
- विरोध
- टिप्पणी
- परिणाम