विकिपुस्तक:बॉट
दिखावट
बॉट स्वचालित या अर्द्ध-स्वचालित उपकरण होते हैं जो कि विकिपुस्तक के पुस्तक पृष्ठों और अन्य पृष्ठों को व्यवस्थित रखने हेतु दोहराव युक्त कार्य करते हैं। बॉट प्राय: एक प्रोग्रामिंग भाषा मे लिखित कोड होता है जो निश्चित कार्यों को सम्पन्न करता है। प्रायः प्रयोग होने वाली प्रोग्रामिंग भाषाएँ पाइथन, पर्ल, ऍपल स्क्रिप्ट, डॉट नेट आदि है। बॉट बहुत तेजी से संपादन करने में सक्षम होते हैं तथा यदि वे गलत तरीके से निर्मित अथवा संचालित किये जायें तो गड़बड़ी कर सकते हैं। विकिपुस्तक पर स्थानीय बॉट नीति नहीं है और इसीलिए स्वयमेव मेटा अनुसार मानक बॉट नीति लागू है।
उपयोगी कड़ियाँ
[सम्पादन]- स्थानीय
- मेटा पर