विभाग:सामाजिक विज्ञान

विकिपुस्तक से

समाज विज्ञान १९वीं सदी में उभरा अध्ययन का एक अनुशासन है। इसके अंदर मार्क्सवाद का सर्वाधिक योगदान रहा है। आसान भाषा में कहा जाए तो समाज विज्ञान समाज में मौजूद विभिन्न वर्गों जैसे मजदूर, किसान, मध्यम वर्ग, सामंत, जमींदार, पूंजीपति, निम्मन पूंजीपति, राष्ट्रीय पूंजीपति, दलाल नौकरशाह पूंजीपतियों के बीच के आपसी आर्थिक, राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक संबंधों का अध्ययन करने वाला विज्ञान है। यह न केवल उनके आपसी संबंधों का अध्ययन करता है बल्कि उसके बदलाव के नियमों को भी खोजता है। मार्क्सवादी समाजशास्त्र समाजशास्त्र का अभ्यास करने का एक तरीका है जो कार्यप्रणाली और विश्लेषणात्मक अंतर्दृष्टि कार्ल मार्क्स द्वारा इज़ाद किया गया. मार्क्सवादी दृष्टिकोण द्वारा किये जाने वाले अनुसंधान और सिद्धांत आर्थिक वर्ग की राजनीति, श्रम और पूंजी के बीच संबंध, संस्कृति, सामाजिक जीवन, अर्थव्यवस्था, आर्थिक शोषण, असमानता, धन और शक्ति के बीच संबंध, महत्वपूर्ण चेतना और प्रगतिशील सामाजिक परिवर्तन के बीच संबंधों पर केंद्रित है. वर्ग सिद्धांत, महत्वपूर्ण सिद्धांत, सांस्कृतिक अध्ययन, वैश्विक अध्ययन वैश्वीकरण का समाजशास्त्र, उपभोग का समाजशास्त्र.[१]

  1. https://www.thoughtco.com/marxist-sociology-3026397