समसामयिकी 2020/महत्वपूर्ण रिपोर्ट एवं सूचकांक
- लोकतंत्र सूचकांक- इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (Economist Intelligence Unit) द्वारा जारी में भारत 10 स्थान की गिरावट के साथ 51वें स्थान पर आ गया है। यह सूचकांक ‘द इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट’ द्वारा तैयार की गई ‘अ ईयर ऑफ डेमोक्रेटिक सेटबैक्स एंड पोपुलर प्रोटेस्ट’ (A year of democratic setbacks and popular protest) नामक रिपोर्ट के आधार पर जारी किया गया है।
- वैश्विक प्रतिभा प्रतिस्पर्द्धा सूचकांक-2020 (Global Talent Competitive Index-2020) को इनसीड (INSEAD) बिज़नेस स्कूल द्वारा गूगल (Google) और एडिको समूह (Adecco Group) के सहयोग से जारी किया गया है।
- ‘वैश्विक आतंकवाद सूचकांक’ (Global Terrorism Index-GTI) 2019-ऑस्ट्रेलिया के ‘इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक एंड पीस’ (Institute for Economics and Peace-IEP) द्वारा जारी इस सूचकांक की कार्यप्रणाली (Methodology) पर नीति आयोग (Niti Aayog) ने अपनी एक रिपोर्ट में प्रश्नचिह्न लगाया हैं।
- ‘वैश्विक बहुआयामी गरीबी सूचकांक’ (Global Multidimensional Poverty Index, 2020-GMPI)-‘संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम’ (UNDP) तथा ‘ऑक्सफोर्ड पॉवर्टी एंड ह्यूमन डवलपमेंट इनीशिएटिव’ (OPHI) द्वारा से संबंधित आँकड़े जारी किये गए हैं।
- ‘ऊर्जा संक्रमण सूचकांक’ (Energy Transition Index- ETI)- 2020- ‘विश्व आर्थिक मंच’ (WEF) द्वारा जारी किया गया। इसमें दुनिया के 115 देशों की ऊर्जा प्रणाली के प्रदर्शन स्तर पर सर्वेक्षण किया गया है। [I-74वें (76-2019)]
विश्व आर्थिक मंच (WEF) 1971 में स्विट्जरलैंड (जिनेवा) में स्थापित एक गैर-लाभकारी एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठन है। यह संगठन वैश्विक, क्षेत्रीय और उद्योग एजेंडा को आकार देने के लिये व्यापार, राजनीतिक, शैक्षणिक और समाज के अन्य नेताओं को एक साथ वैश्विक मंच पर लाकर स्थिति में सुधार करने के लिये प्रतिबद्ध करता है। विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी अन्य रिपोर्ट्स-
- विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum-WEF) द्वारा पहला सामाजिक गतिशीलता सूचकांक जनवरी 2020 में जारी किया गया।
- वैश्विक प्रतिस्पर्द्धात्मकता रिपोर्ट;
- लैंगिक अंतराल रिपोर्ट;
- वैश्विक यात्रा और पर्यटन रिपोर्ट;
- पर्यावरणीय प्रदर्शन सूचकांक;
- ग्लोबल ह्यूमन कैपिटल रिपोर्ट (Global Human Capital Report)
- वैश्विक जोखिम रिपोर्ट (Global Risks Report)
- समावेशी संवृद्धि और विकास रिपोर्ट
- हेनले पासपोर्ट सूचकांक 2020 (Henley Passport Index 2020) में भारत के पासपोर्ट को 84वाँ स्थान प्राप्त हुआ है। कुल 199 पासपोर्टों और 227 छोटे-बड़े देशों को शामिल किया गया है।
इस सूचकांक में भारत का मोबिलिटी स्कोर 58 है। भारत के पासपोर्ट से आप विश्व के 58 देशों में बिना किसी पूर्व वीज़ा के यात्रा कर सकते हैं।
- वर्ष 2019 में भारत 82वें स्थान पर था। 191 के मोबिलिटी स्कोर के साथ जापान इस सूचकांक में सबसे शीर्ष स्थान पर है। जापान तीन वर्षों से लगातार सूचकांक में शीर्ष पर है।
190 के मोबिलिटी स्कोर के साथ सिंगापुर दूसरे स्थान पर है, जबकि जर्मनी और दक्षिण कोरिया 189 के मोबिलिटी स्कोर के साथ संयुक्त रुप से तीसरे स्थान पर हैं। इस सूचकांक में सबसे निचले स्थान (107वें) पर अफगानिस्तान है जिसके पासपोर्ट धारक 26 देशों में बिना किसी पूर्व वीज़ा के यात्रा कर सकते हैं। ब्रिक्स (BRICS) देशों में ब्राज़ील 19वें, रूस 51वें, दक्षिण अफ्रीका 56वें और चीन 72वें स्थान पर हैं। वर्ष 2020 के लिये शीर्ष 10 सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया,जर्मनी,इटली,फ़िनलैंड,स्पेन,अमेरिका और ब्रिटेन, लक्ज़मबर्ग, डेनमार्क के हैं। सर्बिया एकमात्र यूरोपीय देश है जहाँ भारतीय पासपोर्ट धारक बिना किसी पूर्व वीज़ा के यात्रा कर सकते हैं किंतु कोई भी ऐसा प्रमुख या विकसित देश नहीं है जहाँ भारतीय पासपोर्ट धारकों के पास वीज़ा मुक्त पहुँच हो।