सामान्य रसायन/गैस
पठन सेटिंग्स
गैस अति सूक्ष्म कण होते हैं, जो बड़ी तीव्रता से इधर उधर जाते हैं। कई बल इसके अणुओं को नियंत्रित करते हैं और अणु व गैस के मध्य तालमेल स्थापित करते हैं। यह गैस के गुणों को भी प्रभावित करते हैं। यहाँ इन्हीं विभिन्न जटिलताओं और अध्ययन के बारे में बताया गया है।