सिर की जूँ
सिर में होने वाली जूंएँ, तिल के आकार की छोटी कीट होती हैं। वे बालों में रहती हैं तथा सिर की चमड़ी पर काटती हैं और खून चूसती हैं। ये उड़ती अथवा कूदती नहीं हैं, परंतु ये बड़ी तेजी से चल सकती हैं। इस कारण, बालों के बीच इन्हें खोजना कठिन हो जाता है। ये सभी उम्रों तथा प्रजातियों के लोगों को संक्रमित करती हैं। परंतु ये अफ्रीकी तथा अमरीकी बच्चों में कम होती हैं, जिसका कारण उनके बालों की डंठल का आकार है। जुओं के अंडे ‘लीख’ कहलाते हैं। ये पीलापन युक्त सफेद अथवा भूरी खारिश (डेंड्रफ) जैसे लगते हैं। जुएं बालों की डंठल पर अपने अंडों को पानी से अप्रभावित रहने वाले ‘गोंद’ से चिपका देती हैं। इन अंडों को आप गर्दन के पीछे तथा कानों के पीछे देख सकते हैं। ये अंडे धो कर अथवा ब्रश द्वारा साफ नहीं किए जा सकते। इन्हें एक-एक करके चुनकर उठाना पड़ता है।
कारण
[सम्पादन]जुएं तेजी से, एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैल सकती हैं यदि वे लोगः
- हैट, स्कार्फ, कंघी, ब्रश, हेयर क्लिप अथवा बैरेट, हेयर बैंड, हेलमेट अथवा कपड़ों, का अदल-बदलकर इस्तेमाल करते हैं।
- एक ही बिस्तर, पलंग अथवा कालीन का प्रयोग करते/करती हैं।
- बहुत निकट रहकर खेलते हैं।
- ऐसे अलमारी अथवा लॉकर में रखी गई, वस्तुओं का प्रयोग करते हैं, जिन में जुएं अथवा उनके अंडे मौजूद होते हैं।
संकेत
[सम्पादन]- खुजली अथवा गुदगुदी का ऐसा अनुभव कि कोई वस्तु सिर पर इधर-उधर चल रही अथवा गुदगुदी कर रही है।
- सिर की त्वचा पर लाल निशान अथवा फोड़ा, जिसके साथ कभी-कभी रिसाव तथा पपड़ी जमना भी शामिल होता है। ये अक्सर कानों के पीछे अथवा गर्दन के पिछले भाग में पाए जाते हैं। यदि त्वचा को खुरचने से खाल छिल जाए, तो ये पीड़ा स्थल संक्रमित हो सकते हैं तथा इनका उपचार आपके चिकित्सक द्वारा किए जाने की आवश्यकता होगी।
- सिर को खुजलाने से। कभी-कभी बच्चा हफ्तों बाद सिर खुजलाना शुरु करता है।
उपचार
[सम्पादन]आपके बच्चे का चिकित्सक, आपको जुओं संबंधी शैम्पू अथवा लोशन लगाने का सुझाव दे सकता है। आप जुओं संबंधी कुछ उत्पाद भी खरीद सकते हैं, जैसे निक्स क्रीम, रिंस जो आपको स्थानीय दवा विक्रेता से बिना नुस्खा-पर्ची (प्रेस्क्रिप्शन) के मिल सकते हैं। कुछ उत्पादों के साथ पैकेज के रूप में, विशेष लीख कंघी आती है अथवा आप इसे अलग से भी खरीद सकते हैं। ये विशेष कंघी अंडों (लीख) को खोजने एवं निकालने में सहायक हो सकती है। यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि सभी लीख (जूं के अंडे) हटाई जाएं तथा घर के सभी सदस्यों का उपचार किया जाए।
जूं के उपचारों के बारे में खास चेतावनियाँ
[सम्पादन]- यदि आपको या आपके बच्चे को रेगवीड से प्रतिक्रिया होती है, तो किसी भी ब्रैण्ड के मैडिकेटेड रिन्ज़ या शैम्पू का प्रयोग करने से पहले अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से पूछें। रिड, प्रोन्टो और ए-200 जैसे कुछ ब्रैण्डस के सक्रिय घटक से गंभीर एलर्जिक प्रतिक्रिया हो सकती है।
- 2 साल से कम उम्र के बच्चों पर लीख मारने वाले उत्पादों का प्रयोग न करें।
- यदि आप गर्भवती हों, या स्तनपान करातीं हों, तो लीख मारने वाले उत्पाद प्रयोग करने से पहले अपने डॉक्टर से पूछें।
- पालतू जानवर मनुष्यों में होने वाली लीखों के वाहक नहीं होते और उनका उपचार नहीं किया जाना चाहिए।
निक्स क्रेम रिंस (अथवा पर्मेथ्रिन के प्रचलित ब्रांड) का प्रयोग किस प्रकार करें-
1. सामान्य शैम्पू से बाल साफ करें। कंडीशनर का प्रयोग न करें। इसके कारण जुओं की दवा का प्रभाव समाप्त हो सकता है। गर्म पानी से बाल धोकर उन्हें तौलिये से सुखा लें। इस तौलिये का दुबारा प्रयोग तब तक न करें, जब तक यह धो न लिया जाए।
2. बालों पर सफेद सिरका लगाएं - यह उस ‘गोंद’ को ढीला करने में सहायक होता है, जो ‘लीखों’ को बालों से चिपकाए हुए है।
3. पर्याप्त मात्रा में ‘निक्स क्रेम रिंस’ लगाए जिससे कि बाल तथा सिर की चमड़ी पूरी तरह भीग जाएं। यह सुनिश्चित करें कि गर्दन का पिछला भाग तथा कानों के पीछे का भाग, अवश्य भीग जाए। यदि निक्स क्रेम रिंस आंखों में चला जाता है, तो तुरंत ठंडे पानी से इन्हें साफ कर लें।
4. निक्स क्रेम रिंस, बालों में 10 मिनट तक लगा रहने दें, परंतु इससे अधिक समय तक नहीं।
5. बालों तथा सिर के चारों ओर के भाग को पानी से भली भांति साफ करें। एक ताजा, सूखे तौलिये से रगड़ें। हेयर ड्रायर का प्रयोग न करें- जूं संबंधी कुछ उत्पाद ज्वलनशील होते हैं।
6. बालों को महीन कंघी से साफ करें, जिससे ये अंडे निकल आएं। बालों को इधर-उधर करके कंघी करना उपयोगी हो सकता है। सभी अंडों का हटाया जाना आवश्यक है। इसमे 2 अथवा 3 घंटे या अधिक लग सकते हैं, तथा यदि कंघी काम नहीं करती है तो आपको हाथों सं अंडे चुनने पड़ सकते हैं।
7. इन अंडों को प्लास्टिक की थैली में भर लें, इसको कसकर बांध ले तथा फेंक दें। अपने हाथों को भली भांति साफ करें तथा नाखूनों का निचला भाग रगड़ें।
8. अपने बच्चे को साफ कपड़े पहनाएं। यदि आप ‘रिड’ अथवा पिपेरोनाइल बूटॉक्साइड’ के बाजार में उपलब्ध ब्रांड खरीदते हैं, तो ये उत्पाद सूखे बालों में लगाएं। ऊपर के चरण 3 से प्रारंभ करें तथा ‘निक्स’ के स्थान पर इस उत्पाद के प्रयोग हेतु अगले कदम उठाएं।
जूं संबंधी उत्पादों के विषय में विशेष चेतावनी
[सम्पादन]- यदि आपको अथवा आपके बच्चे को ‘रेगवीड’ से एलर्जी है तो किसी औषधियुक्त रिंस अथवा शैंपू का प्रयोग करने से पहले अपने चिकित्सक अथवा औषधि प्रदाता से परामर्श प्राप्त करें। कुछ ब्राडों में शामिल सक्रिय तत्व, जैसे रिड, प्रोंटों तथा ए.200 गंभीर एलर्जिक प्रतिक्रिया पैदा कर सकते हैं।
- 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों पर, जूं संबंधी उत्पादों का प्रयोग न करें।
- यदि आप गर्भवती हैं या शिशु को स्तनपान कराती हैं, तो जूं संबंधी उत्पादों का हस्तन अथवा प्रयोग न करें।
- पालतू जानवर में मनुष्यों वाली जूं नहीं होती, अतः उन पर यह उपचार नहीं किया जाना चाहिए।
उपचार के बाद
[सम्पादन]- यदि आप इस उपचार के 10 अथवा अधिक दिन बाद जिंदा जूं पाते हैं तो आप यह उपचार एक बार और कर सकते हैं परिवार के सदस्यों के बाल तथा सिर की चमड़ी प्रतिदिन देखें। यदि आप अंडे अथवा जूं पाते हैं, तो उसी दिन उनके बालों तथा कपड़ों का उपचार करें।
- उपचार के बाद 2 दिन तक बाल न धोएं।
- 10 दिन तक हेयर कंडीशनर का प्रयोग न करें।
- कीटनाशकों का छिड़काव, बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है तथा घर में इसका प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए।
- सिर की जुएं, मानव शरीर से दूर रहकर केवल 55 घंटों तक जीवित रह सकती है।
घर से जुओं का सफाया करने के लिए
[सम्पादन]- धुल सकें ऐसे सभी कपड़ों (हैट, स्कार्फ तथा कोट सहित) को तथा बिस्तर के कपड़ों, तौलियों तथा सफाई के कपड़ों को साफ करें, जिनका जूं युक्त किसी व्यक्ति से पिछले 3 दिनों के दौरान संपर्क हुआ है। गर्म साबुन युक्त पानी में मशीन द्वारा साफ करके सुखाएं। ड्रायर का हॉट सायकल कम से कम 20 मिनट तक प्रयोग करें।
- कंघों, ब्रशों, हेयर बैरेट्स, हेयर बैंड तथा स्पोर्ट्स हेल्मेट आदि को बहुत गर्म (55°C / 130°F,) तापमान वाले पानी में 10 मिनट तक डुबोएं।
- तकियों, स्टफ्ड खिलौनों, कपड़ों तथा अन्य वस्तुओं को, जो धोई नहीं जा सकती, उन्हें ड्राई क्लीन किया जाए अथवा 2 सप्ताह तक प्लास्टिक बैग में रखा जाए।
- सभी कालीनों तथा फर्नीचर की वैक्यूम से सफाई करें। वैक्यूम क्लीनर के डस्ट-बैग को प्लास्टिक की थैली में कसकर बांधे तथा दूर फेंक दें।
स्कूल तथा अन्य अभिभावक
[सम्पादन]- अपने बच्चे के स्कूल में यह बता दें कि आपके बच्चे के सिर में जुएं हैं। यदि आवश्यक हुआ तो अन्य बच्चों की जांच तथा उपचार किया जाएगा।
- अपने बच्चे के स्कूल से जानकारी प्राप्त करें। कुछ स्कूलों की प्रणाली में यह शामिल है कि बच्चे के पुनः स्कूल जाने से पहले यह सुनिश्चित किया जाए कि बच्चे का सिर पूरी तरह जुओं से मुक्त है।
- अपने बच्चे के मित्रों के माता-पिता को बताएं, जिससे वे अपने बच्चों की जांच कर सकें।
बचाव
[सम्पादन]- अपने बच्चे को शिक्षा दें कि ”ऐसी कोई वस्तु आपस में बदलकर प्रयोग न करें, जो बालों के संपर्क में आती है“। बच्चों द्वारा किसी अन्य बच्चे को अपनी कंघी, ब्रश, हैट, स्कार्फ, तकिया, बालों के अन्य आभूषण तथा हेल्मेट प्रयोग नहीं करने देने चाहिएं। उन्हें ये वस्तुएं दूसरों से भी इस्तेमाल के लिए नहीं लेनी चाहिए।
- बालों को सप्ताह में 2 अथवा 3 बार शैंपू करना चाहिए।
यदि आपके मन में कोई प्रश्न अथवा चिंताएं हैं, तो अपने बच्चे के चिकित्सक अथवा स्थानीय स्वास्थ्य विभाग से बात करें।