सिविल सेवा मुख्य परीक्षा विषयवार अध्ययन/साइबर सुरक्षा
दिखावट
रैनसमवेयर द्वेषपूर्ण सॉफ़्टवेयर (Malware) का एक रूप है। एक बार किसी कंप्यूटर पर इस वायरस के आ जाने के बाद यह उसे नुकसान पहुँचाता है तथा आमतौर पर उपयोगकर्त्ता को डेटा तक पहुँचने से वंचित कर देता है। हमलावर पीड़ित से फिरौती मांगता है तथा भुगतान करने के बाद डेटा तक पहुँच बहाल करने का वादा करता है, लेकिन यह अक्सर अपने वादे का पालन नहीं करता। ‘वानाक्राई, पेट्या, इटरनल ब्लू’ (WannaCry, Petya, Eternal Blue) रैनसमवेयर हैं जिसके कारण दुनिया भर में साइबर हमले हुए तथा उपयोगकर्त्ताओं की डेटा तक पहुँच बाधित होती है।