सी प्रोग्रामिंग/सी का स्वाद
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
लगभग हर प्रोग्रामिंग भाषा सीखने की दूसरी किताब में मिलने वाला प्रोग्राम हेल्लो वर्ल्ड प्रोग्राम से हम आपका सी भाषा से परिचय करते है।
#include <stdio.h>
int main(void)
{
puts("Hello, world!");
return 0;
}
इस प्रोग्राम का प्रिंट "Hello, world!" होगा और फिर प्रोग्राम एग्जिट (exit) हो जायेगा।
और अगर आप प्रोग्राम के आउटपुट को रोकना चाहते हैं कि प्रोग्राम एग्जिट न करे तो आपको इसके लिए getchar();
कोड का प्रयोग करना होगा जो इस प्रकार है।
#include <stdio.h>
int main(void)
{
puts("Hello, world!");
getchar();
return 0;
}
इस कोड को आप अपने टेक्स्ट एडिटर या आईडीई मे hello.c के नाम से सेव कर दे।
~/progs$ ls
hello.c
~/progs$ gcc -o hello hello.c
~/progs$ ls
hello hello.c
~/progs$ ./hello
Hello, world!
~/progs$