सूक्ष्मजीव/विषाणु

विकिपुस्तक से

विषाणु(वायरस) ये जीवाणु बैक्टीरिया से भी छोटे होते हैं। इनसे चेचक, फ्लू, पोलियों और जुकाम जैसे रोग होते हैं। वायरस को सजीव और निर्जीव का कड़ी माना जाता है क्योंकि यह मनुष्य के शरीर के भीतर प्रवेश करने के बाद सजीव के जैसा कार्य करता है जबकि वातावरण में या निर्जीव के जैसा रहता है।