हिंदी आत्मकथा कोश/महिला सशक्तिकरण के लिए कार्यरत जन

विकिपुस्तक से

कनाडा की मार्गरेट एटवुड (Margaret Atwood) को उपन्यास द टेस्टामेंट (The Testaments) और ब्रिटेन की बर्नाडिन एवरिस्टो (Bernardine Evaristo) को गर्ल, वूमैन, अदर (Girl, Woman, Other) नामक उपन्यास के लिये वर्ष 2019 के बुकर पुरस्कार के लिये संयुक्त रूप से चुना गया है।

मार्गरेट एटवुड सर्वाधिक आयु (79वर्ष) की बुकर पुरस्कार विजेता बनी हैं जबकि बर्नाडिन एवारिस्टो बुकर पुरस्कार पाने वाली पहली अश्वेत महिला हैं।


डॉ. मुथुलक्ष्मी रेड्डी एक सर्जन, शिक्षक, कानूनविद् और समाज सुधारक थीं जिन्होंने अपना जीवन सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिये समर्पित किया तथा आजीवन लैंगिक असमानता के खिलाफ संघर्षरत रहीं।