हिंदी कविता (छायावाद के बाद) सहायिका/अज्ञेय

विकिपुस्तक से

बहुमुखी प्रतिभा के धनी सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन 'अज्ञेय' आधुनिक हिंदी साहित्य खासकर छायावादोत्तर युग के ऐसे प्रख्यात रचनाकार है जिन्हें न केवल प्रयोगवाद और नई कविता को साहित्यक जगत मे स्तापित करने का श्रेय है बल्कि लगभग आधी सदी तक अपनी और परवर्ती पीढ़ी के लिए वे प्रेरणा और चुनौती भी बने रहे ।

वे न केवल उच्च कोटि के कवि,कथाकार,आलोचक,निबंधकार,अनुवादक, एवं संपादक माने जाते है अपितु एक अच्छे चित्रकार और सत्यानवेसी पर्यटक के रूप मे भी उनका योगदान उल्लेखनीय है।