हिंदी सिनेमा 2024/फाइटर

विकिपुस्तक से

फिल्म फाइटर का रिव्यू फिल्म फाइटर 25 जनवरी 2024 को रिलीज हो गई है फ़िल्म कलाकार:-ऋतिक रोशन(शमशेर पठानिया) यानि (पैटी)

            दीपिका पादुकोन (मीनल) यानि (मिनी)
            अनिल कपूर (राकेश जय सिंह) यानि (रोकी)
            करन सिंह ग्रोवर (सरताज गिल) यानि (ताज)

फिल्म की कहानी की शुरुआत Pakistan (पाकिस्तान) से होती है जहाँ एक आतंकवादी गिरोह का लीडर जिसका नाम अजहर अख्तर होता है। वह कश्मीर पर हमला करने की त्यारी कर रहा होता है। सीन शिफ्ट होता है कश्मीर, श्रीनगर एयरफोर्स बेस में जहा हमें रोकी को दिखाया जाता है। रोकी को अपने गुप्त सूत्रों से पता चलता है कि कुछ आतंकवादी गिरोह कश्मीर पर हमला करने वाले है वह एक टीम बनाता है। जिसमे पैटी, मिनी और ताज होते हैं रोकी उन सब का कमांडिग आफिसर होता है और वह सब भारत के सबसे अच्छे लडाकू पायलेट होते है। रोकी उन सब की ट्रेनिंग शुरू करता है और रात में वह तीनो एक साथ बैठ कर अपने बारे में बताते है वहि हमे पता चलता है कि मिनी पैटी को पसंद करती है। अगली सबुत कुछ आतंकवादी 100 किलो 'आरडीएक्स' के साथ कश्मीर में 14 फरवरी 2019 को पुलवामा अटैक को अंजाम देते हैं। जब इसकी खबर श्रीनगर एयरफोर्स बेस को लगती तब रोकी पैटी, मिनी और ताज की टीम बना कर पाकिस्तान बेस पर भेजता है। पर रोकी उन सब को कहता है कि एल.ओ.सी को पार नही करना है पर पैटी गुस्से में एल.ओ. सी पाट कर देता है और वही पाकिस्तान का सबसे अच्छा पायलेट 'रेड नोज' आ जाता है और ताज पर निशाना लगाकर उसका विमान ब्लास्ट कर देता है और वह दोनो जैसे तैसे बच कर श्रीनगर आ जाते है। रोकी पैटी पर गुस्सा होता है कि तुम्हारी वजह से हमने ताज को खो दिया तो रोकी पैटी को सस्पेंडेड कर देता है। पैटी जा रहा होता है। तभी मिनी आती है और पैटी को अपने प्यार का इजहार करती है पर पैटी वहाँ से चला जाता है। कुछ दिन बाद पता चलता है कि ताज जिन्दा है यह खबर पूरा भारत में फैल जाती है। रोकी टीम बनाता है पाकिस्तान जा कर ताज को लाने के लिए तभी पैटी भी आ जाता है और बिना रोकी को बताए वह मिनी के साथ एल. ओ. सी, पार कर लेता है तभी 'रेड नोज' आ जाता है और इस बार मिनी पर निशार लगा कर उसका प्लेन क्रैश कर देता है हालाकि वह बच जाती है।'रेड नोज' पैटी पर निशाना लगा रहा होता तभी रोकी पीछे से आ जाता है और 'रेड नोज को मार देता है । वह दोनो पी. ओ. के में लैंडिंग करते है। और एक-एक कर के आतकवादियों को मारने लगते है और मिनी ताज को लेकर श्रीनगर चली जाती है। वह दोनो लड़ रहे होते हैं पर वहाँ अजहर अस्तर आ जाता है। तीनो में बहुत लड़ाई होती है पर अतः में अजहर अरबर मारा जाता है और फिल्म यहि अंत हो जाता है।


इस फिल्म की IMDB रेटिक - 7.4/10

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 311 करोड़ का है

फिल्म का बजट 250 करोड़ का है

फिल्म निर्देशक- सिद्धार्थ आनंद

मुझे फिल्म में कुछ बाते पसंद आई। 1 ऋतिक रोशन में देश के प्रति कुछ करने का जज्बा दिखाई देता है।

2 इसमें दीपिका पादुकोन और ऋतिक रोशन की साइलेंट केमिस्ट्री भी अच्छी थी।

3 फिल्म के 'वीएफएक्स' भी कमाल के है।

कुल मिलाकर फिल्म बहुत अच्छी है। और अगर इसी तरह और फिल्म आई तो बॉलीवुड शायद बॉइकॉट् ना हो।