हिंदी सिनेमा 2024/बर्फी

विकिपुस्तक से

शीर्षक: साइलेंट लव स्टोरी हैं'बर्फी'

निर्माता : रोनी स्क्रीवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर

निर्देशन: अनुराग बासु

•बर्फी फिल्म में निम्नलिखित मुख्य किरदार है:-

1.बर्फी रणवीर कपूर

2.जीली - प्रिंयंका चोपड़ा

3. श्रुति - इलेना ही क्रुज

ये थे कुछ प्रमुख रोमांचक किरदार, फिल्म में और भी कई रोमांचक किरदार हैं

प्रारंभिक:बर्फी मूवी की प्रारंभिक कहानी में एक बहुत ही खुशनुमा और आवारा लड़का होता है जिसका नाम बर्फी होता है। उसकी ज़िंदगी में बहुत सारे मज़ेदार और रोमांचक पल होते हैं। यह फिल्म उसकी अनोखी कहानी को बताती है।

कहानी: 'बर्फी'  में प्यार को कई एंगल से दिखाया गया है। पूरी फिल्म शुरू से ही फ्लैशबैक में चलती है। फिल्म में श्रुति (इलियाना) का मर्फी यानी बर्फी (रणबीर कपूर) के प्रति प्रेम और बर्फी का झिलमिल चैटर्जी (प्रियंका चोपड़ा) के प्रति प्रेम दिखाते हुए प्रेम के अलग-अलग स्वरूप को दिखाया है जो कि अलग तरीके का त्रिकोणीय है।

गूंगा-बहरा बर्फी दार्जलिंग में पहली बार श्रुति को उसकी सहेली के साथ देखता है तो उसे पहली ही नजर में प्यार कर बैठता है। वह इशारों के जरिए अपने प्यार को बयां करता है लेकिन उसे पता चलता है कि श्रुति की सगाई हो गई है। वो फिर भी श्रुति को प्यार करना नहीं छोड़ता। श्रुति बर्फी को बिना कहें दार्जलिंग छोड़ कोलकाता चली जाती है।

इसी बीच मर्फी की बचपन की दोस्त जो कि ऑटिज्म पीड़ित है झिलमिल उसकी लाइफ में आती है तो उसकी लाइफ बदल जाती है। इसी बीच पूरी फिल्म फ्लैशबैक के साथ-साथ रीयल लाइफ में भी आगे बढ़ती रहती है।

पिताजी की तबीयत खराब हो जाती है जिसके लिए वह बर्फी के पिताजी जहां काम करते थे वह वहां जाता है तभी उसको झिलमिल मिलती है वह झिलमिल को अपने घर ले आता है और वह जहां-जहां बर्फी झिलमिल उसके साथ-साथ जाती है दोनों को एक दूसरे की आदत पड़ जाती है तथा दोनों में प्रेम हो जाता है


शीर्षक: साइलेंट लव स्टोरी हैं'बर्फी'


ट्रांजिशन:बर्फी मूवी का ट्रांजिशन बहुत ही रोमांचक और दिल को छूने वाला है। यह फिल्म आपको अलग-अलग दशाओं में ले जाती है, जहां आप बर्फी की ज़िंदगी के पलों का आनंद ले सकते हैं। यह फिल्म आपको हंसाएगी, रुलाएगी और आपको दिलों में छू जाएगी।

1


शीर्षक: साइलेंट लव स्टोरी हैं'बर्फी'


शीर्षक: साइलेंट लव स्टोरी हैं'बर्फी'