हिन्दी-अंग्रेजी लघु शब्दकोश/क-ख

विकिपुस्तक से

ए-ऐ · ग-घ

  • कंधा – shoulder—Masculine—Noun—मेरे कंधे में मोच आ गयी है।
  • कई – many, several, a few ; Adjective—इस घर में कई खिड़कियाँ हैं।
  • कच्चा – unripe, raw, unfinished, provisional ; Adjective—यह आम कच्चा है।
  • कछुआ – tortoise, turtle—Masculine—Noun—कछुआ धीरे चलता है।
  • कठिन – difficult, hard ; Adjective—यह सवाल कठिन है।
  • कठिनाई – difficulty—Feminine—Noun—इस सवाल को बिना कठिनाई के किया जा सकता है।
  • कड़ा – hard, rigid, stiff—Adjective—इस बार हमने खेल के कड़े नियम रखे हैं।
  • कथा – story, tale, fable, narrative—Feminine—Noun—यह कथा पाँचवी सदी की है।
  • कद – size, height, stature, figure—Masculine—Noun—इस आदमी का कद बहुत छोटा है।
  • कदम – step, pace, footstep—Masculine—Noun—हमारा घर यहाँ से कुछ ही कदम की दूरी पर है।
  • कन्या – daughter, girl, maiden, virgin—Feminine—Noun—यह कन्या स्वभाव से अच्छी है।
  • कपड़ा – cloth, fabric, textile—Masculine—Noun—यह कपड़ा मटमैला हो गया है।
  • कपड़े – clothes—Masculine—Noun—ये कपड़े हमें दान में देने हैं।
  • कब – when, at what time ; Adverb—तुम यहाँ कब पहुँचे ?
  • कबूतर – pigeon—Masculine—Noun—शिकारी ने कबूतर को मार गिराया।
  • कब्र – grave, tomb—Feminine—Noun—यह कब्र एक सिद्ध पुरुष की है।
  • कभी – sometime, ever ; Adverb—वह कभी भी मन्दिर नहीं जाता है।
  • कभी कभी – sometimes, now and then, occassionally ; Adverb—मुझे कभी कभी तुम्हारी कमी खलती है।
  • कभी नहीं – never ; Adverb—मैं गीता से कभी नहीं मिला।
  • कभी न कभी – at one time or another ; Adverb—मैं कभी न कभी तुमसे मिलकर रहूँगा।
  • कम – little, few, less ; Adjective—यहाँ की जनसंख्या काफ़ी कम है।
  • कम(1) – rarely, seldom ; Adverb—मैं इस साल कम ही घूम पाऊँगा।
  • कम से कम – at least ; Adverb—यह काम हमें कम से कम समय में ख़त्म करना है।
  • कमी – lack, shortage—Feminine—Noun—हम लोगों को हमेशा आपकी कमी खलेगी।
  • कमज़ोर – week, feeble, ineffectual—Adjective—वह पढ़ाई में कमज़ोर है।
  • कमज़ोरी – weekness, feebleness, debility—Feminine—Noun—पैसा उसकी कमज़ोरी है।
  • कमरा – room, chamber—Masculine—Noun—यह कमरा बहुत साफ़ है।
  • कमल – lotus—Masculine—Noun—कमल का फूल कीचड़ में होता है।
  • कमाना – to earn, to merit ; Verb—उसने छोटी सी उम्र में कमाना शुरू कर दिया था।
  • कमीज़ – shirt—Feminine—Noun—यह कमीज़ बहुत पुरानी है।
  • करना – to do ; Verb—तुम आज क्या काम करना चाहते हो ?
  • कराना – to cause to do ; Verb—तुम्हें आज यह काम ख़त्म कराना है।
  • करवाना – to cause someone to do ; Verb—मुझे बच्चों से घर की सफ़ाई करवानी है।
  • करीब – nearly, about, approximately, almost ; Adverb—कल के तूफ़ान ने करीब ७ लोगों की जान ले ली।
  • के करीब – near, close to ; Postposition—आप हमारे दिल के करीब हैं।
  • करोड़ – ten million—Masculine—Noun—यहाँ की आबादी एक करोड़ से कम है।
  • कर्ज़ – debt, loan—Masculine—Noun—हम आपका कर्ज़ कैसे चुकाएँगे ?
  • कर्म – deed, action, any relegious action or rite, fate—Masculine—Noun—हमें बिना फल की इच्छा किये कर्म करना चाहिये।
  • कर्मचारी – official, employee—Masculine—Noun—यहाँ के कर्मचारी बहुत आलसी हैं।
  • कल – tommorrow, yesterday ; Adverb—हमें कल कालेज जाना है।
  • कलम – pen—Feminine—Noun—यह कलम बहुत महँगा है।
  • कला – art, craft, skill—Feminine—Noun—यह कला सीखना बहुत मुश्किल है।
  • कलाकार – artist, artisan, craftsman—Masculine—Noun—वह एक मशहूर कलाकार हैं।
  • कलाई – wrist—Feminine—Noun—राम की कलाई पतली है।
  • कल्पना – imagination, fiction, supposition—Feminine—Noun—यह कहानी कल्पना पर आधारित है।
  • कवि – poet—Masculine—Noun—मैं बड़ा होकर कवि बनना चाहता हूँ।
  • कविता – poetry, a poem—Feminine—Noun—यह कविता मुझे अच्छी लगती है।
  • कष्ट – suffering, pain, hardship, distress—Masculine—Noun—उसने अपनी ज़िन्दगी में बहुत कष्ट झेले हैं।
  • कसरत – physical exercise, gymnastics—Feminine—Noun—वह रोज़ कसरत करता है।
  • कहना – to say, to state, to tell , to utter ; Verb—मैं आप लोगों से कुछ कहना चाहता हूँ।
  • कहलाना – to be called, to be known as ; Verb—उसको अपने आप को कवि कहलाना पसन्द है।
  • कहाँ – where ; Adverb—सब लोग कहाँ चले गये ?
  • कहानी – story, tale—Feminine—Noun—बच्चों को कहानी सुनना पसन्द है।
  • कहावत – saying, proverb—Feminine—Noun—यह एक पुरानी कहावत है।
  • कहीं – somewhere, anywhere ; Adverb—मैं अपना सामान कहीं छोड़ आया हूँ।
  • कहीं का – of somewhere, i.e. some kind of ; Adjective—यह जानवर यहीं कहीं का लगता है।
  • कहीं नहीं – nowhere ; Adverb—मुझे वह किताब कहीं नहीं मिली।
  • सब कहीं – everywhere ; Adverb—यह फल सब कहीं मिल जाता है।
  • कहीं भी – anywhere at all—Adverb—वह आज कहीं भी नहीं जाएगा।
  • कहीं और – somewhere else ; Adverb—हम लोग कहीं और चलेंगे।
  • कहीं कहीं – here and there, in some places ; Adverb—तुम्हारे कार्य में कहीं कहीं ग़लतियाँ हैं।
  • कहीं न कहीं – somewhere or other ; Adverb—इस दवाई को हम कहीं न कहीं से ढूँढ़ लाएँगे।
  • काँटा – thorn, nail, fork—Masculine—Noun—झाड़ियों से गुज़रते हुए उसके हाथ में काँटा लग गया।
  • काँपना – to tremble, to quiver, to shiver ; Verb—वह सर्दी के मारे काँपने लगा।
  • का, के, की – postposition expressive of possession, belongingto ; PostpositionAdjective—यह सामान राम का है।
  • कागज़ – paper—Masculine—Noun—इस कागज़ को कूड़ेदान में फेंक दो।
  • काटना – to cut, to bite, to chop, to prune, to reap ; Verb—हमें पेड़ों को काटने से रोकना चाहिये।
  • कान – ear—Masculine—Noun—उसके कान सर्दी में लाल हो जाते हैं।
  • क़ानून – law—Masculine—Noun—इस देश का क़ानून बहुत सख़्त है।
  • काफ़ी – much/many ,enough, very, quite ; Adjective—आज यहाँ काफ़ी लोग आएँगे।
  • काम – work, deed, action, task, job, employment—Masculine—Noun—मैं यहाँ काम करता हूँ।
  • कामयाब – successful ; Adjective—मैं अपने मकसद में कामयाब हो गया हूँ।
  • कामयाबी – success—Feminine—Noun—उसने अपनी ज़िन्दगी में बहुत कामयाबी हासिल की है।
  • कारख़ाना – factory, workshop, mill—Masculine—Noun—यह कारख़ाना बन्द होने के कगार पर है।
  • कारण – reason, cause—Masculine—Noun—आपका इस समय यहाँ आने का क्या कारण हो सकता है ?
  • के कारण – because of, on account of ; Postposition—सर्दी के कारण लोगों ने बाहर निकलना छोड़ दिया है।
  • कारीगर – artisan, skilled person—Masculine—Noun—यहाँ के कारीगर बहुत मेहनती हैं।
  • कार्य – work, deed, task—Masculine—Noun—हमें यह कार्य कम समय में ख़त्म करना है।
  • कार्यक्रम – program—Masculine—Noun—आज दिखाये जाने वाले सभी कार्यक्रम अच्छे हैं।
  • काल – period, time, age, era, tense—Masculine—Noun—भक्ति काल में अनेक महान कवियों ने जन्म लिया।
  • काला – black, dark ; Adjective—भैंस का रंग काला होता है।
  • काश कि...! – oh that !, i wish that !, had god willed that..! ; Conjunction—काश कि मैं अमीर होता।
  • कि – that, so that ; Conjunction—अच्छा हुआ कि तुम आज बाहर नहीं गये।
  • किंतु – but ; Conjunction—मैं तुम्हारे किंतु परन्तु से परेशान हो गया हूँ।
  • कितना – how much ; Pronoun/Adjective—यहाँ का पानी कितना स्वच्छ है !
  • कितने – how many ; Pronoun/Adjective—कल यहाँ कितने लोग आये थे ?
  • किताब – book—Feminine—Noun—यह किताब बहुत महँगी है।
  • किधर – where ; Adverb—तुम किधर जा रहे हो ?
  • किराया – rent, fare—Masculine—Noun—इस घर का किराया कम है।
  • किला – fort, castle—Masculine—Noun—यह किला बहुत पुराने समय का है।
  • किनारा – bank, edge, side, border—Masculine—Noun—मुझे किनारा दिखने लगा है।
  • किवाड़ – door leaf, shutter—Feminine—Noun—सोने से पहले किवाड़ लगाना मत भूलना।
  • किसलिये – why, for what reason ; Adverb—तुम यहाँ किसलिये आये हो ?
  • किसान – farmer, peasant—Masculine—Noun—यहाँ के किसान गरीब हैं।
  • किस्म – type, kind, sort, quality, variety—Feminine—Noun—यह एक अलग किस्म का जानवर है।
  • किस्मत – fate, fortune, lot, luck—Feminine—Noun—मेरी तो किस्मत ही ख़राब है।
  • कीमत – price, cost, value—Feminine—Noun—उन्हें इस ग़लती की कीमत चुकानी पड़ेगी।
  • कीमती – expensive, precious, valuable ; Adjective—यह हार बहुत कीमती है।
  • कुँआ – well—Masculine—Noun—यह कुआँ सूख गया है।
  • कुछ – some, a few, something ; Pronoun/Adjective—कल यहाँ कुछ ही लोग आ पाये थे।
  • कुछ कुछ – somewhat, to some degree ; Adverb—मुझे अब यह भाषा कुछ् कुछ समझ आने लगी है।
  • कुछ न कुछ – something or other, some . or other ; Pronoun/Adjective—यहाँ कुछ न कुछ गड़बड़ हुई है।
  • कुछ नहीं – nothing ; Pronoun—मैं तुमसे कुछ नहीं छिपाऊँगा।
  • कुछ और – some more ; Pronoun—अभी तुम्हें कुछ और सवाल हल करने हैं।
  • कुछ भी – anything at all ; Pronoun—तुम्हें कुछ भी नहीं आता है।
  • कुत्ता – dog—Masculine—Noun—यह कुत्ता बहुत समझदार है।
  • कुर्ता – kurta ( a type of long shirt) – Masculine—Noun—यह कुर्ता तुम पर अच्छा लग रहा है।
  • कुर्सी – chair—Feminine—Noun—यह कुर्सी आरामदायक है।
  • कुल – in total, in the aggregate, in all ; Adverb—कालेज में कुल दस अध्यापक हैं।
  • कुल मिलाकर – in all ; Adverb—मेरे पास कुल मिलाकर पचास डालर ही हैं।
  • कुली – coolie—Masculine—Noun—इस शहर के कुली बहुत महँगे हैं।
  • कूदना – to jump ; Verb—तुम यहाँ पर कूदना बंद करोगे या नहीं ?
  • कृपा – kindness, favor—Feminine—Noun—हमें इस कार्य को करने में आपकी कृपा चाहिये।
  • कृपया – kindly, please ; Adverb—सब लोग कृपया कतार में आएँ।
  • केला – banana—Masculine—Noun—यह केला गल गया है।
  • केवल – only, merely, simply ; Adverb—मेरे पास आज खाने के लिये केवल एक सेब है।
  • कैसा – of what condition or kind, what sort of ; Pronoun/Adjective—आपको मेरा गाना कैसा लगा ?
  • कैसे – how, in what way ; Adverb—आपको हमारे बाग के फल कैसे लगे ?
  • को – postposition denoting accusative and dative:to,for ; Postposition—आप कहाँ को चल दिये ?
  • कोई – anybody, someone: any ; Pronoun/Adjective—क्या तुममें से कोई बाज़ार जा रहा है ?
  • कोई न कोई – someone or other: some or other ; Pronoun/Adjective—कल रात यहाँ कोई न कोई आया था।
  • कोई और – someone else, some other,,, ; Pronoun/Adjective—कल यहाँ राम के अलावा कोई और आया था।
  • कोई भी – anyone at all, any at all ; Pronoun/Adjective—यह काम तो कोई भी कर सकता है।
  • कोना – corner—Masculine—Noun—इस सामान को उस कोने में रख दो।
  • कोमल – soft, delicate, tender ; Adjective—तुम्हारी खाल कोमल है।
  • कोयला – coal, charcoal—Masculine—Noun—आज रात को हम कोयले से आग बनाएँगे।
  • कोशिश – attempt—Feminine—Noun—हमें अपनी कोशिश जारी रखनी चाहिये।
  • कौन – who ; Pronoun—आप कौन हैं ?
  • कौन-सा – what, which ; Pronoun/Adjective—यह कौन-सा जानवर है ?
  • क्या – what ; Pronoun—यह तुम्हें क्या हो गया है ?
  • क्यों – why ; Adverb—तुम परेशान क्यों लग रहे हो ?
  • क्यों कर – how (could it be that) ; Adverb—वह क्यों कर वहाँ गया है।
  • क्यों कि – because, since ; Conjunction—मै वहाँ नहीं जाऊँगा क्यों कि मुझे वह पसंद नहीं है।
  • क्यों न हो? – why not? excellent! its natural! ; Interjection—आखिर क्यों न हो ? वह मेरा भाई जो ठहरा !
  • क्रोध – anger—Masculine—Noun—आप मुझपर क्रोध न करें।
  • क्रोधी – angry, hot tempered ; Adjective—वह स्वभाव से क्रोधी है।
  • खड़ा – standing, upright, steep, stationary ; Adjective—तुम खड़े क्यों हो ?
  • खड़ा करना – to cause to stand, to stop ; Verb—यहाँ वाहन खड़ा करना मना है।
  • खड़ा होना – to stand, to be standing ; Verb—यहाँ खड़ा होना मना है।
  • खतरा – danger—Masculine—Noun—यहाँ हमें कोई खतरा नहीं है।
  • खतरनाक – dangerous ; Adjective—यह मोड़ खतरनाक है।
  • ख़त्म – finished, completed ; Adjective—घर में तेल ख़त्म हो गया है।
  • ख़त्म करना – to end ; Verb—यह सब्ज़ी हमें जल्दी ख़त्म करनी पड़ेगी।
  • ख़त्म होना – to be ended ; Verb—तुम कार्यक्रम ख़त्म होने पर मेरे घर आ जाना।
  • खबर – news, information—Feminine—Noun—यह शुभ खबर सबको सुना दो।
  • खबर करना – to inform ; Verb—हमें वहाँ पहुँच कर खबर करना मत भूलना।
  • खबर देना – to inform, to notify ; Verb—तुम्हारा काम हमें यहाँ की खबर देना है।
  • खबरदार होना – cautious, watchful ; Adjective—क्या आप इस मुसीबत से ख़बरदार हैं ?
  • खबरदार! – beware! ; Interjection—खबरदार! हिलना मत।
  • खरगोश – rabbit, hare—Masculine—Noun—खरगोश की खाल कोमल होती है।
  • ख़राब – bad, spoiled, defective ; Adjective—यह पुर्जा ख़राब है।
  • ख़राबी – defect—Feminine—Noun—मुझे इसमें कोई ख़राबी नहीं दिख रही है।
  • खरीदना – to buy, to purchase ; Verb—हमें आज क्या क्या खरीदना है ?
  • खरीद लाना – to buy and bring back ; Verb—तुम बाज़ार से थोड़ी सब्ज़ी खरीद लाना।
  • खर्च – cost, expense, expenditure—Masculine—Noun—हमें इस महीने कम खर्च में गुज़ारा करना पड़ेगा।
  • खर्च करना – to spend , to use up ; Verb—तुम आजकल बहुत खर्च करने लगे हो।
  • खाँसना – to cough ; Verb—सर्दी में उसका खाँसना शुरू हो जाता है।
  • खाँसी – cough—Feminine—Noun—तुम्हें खाँसी की दवाई ले लेनी चाहिये।
  • खादी – home-spun cloth—Feminine—Noun—ये कपड़े खादी के बने है।
  • खाना – to eat ; Verb—यह खाना बहुत स्वादिष्ट है।
  • खाना खा जाना/लेना – to eat up ; Verb—वह हम सबके हिस्से का खाना खा जाता है।
  • खाना खिलाना – to feed ; Verb—उसे खाना खिलाना पसंद है।
  • खाना (N) – food—Masculine—Noun—आपको आज हमारे यहाँ खाना खाना है।
  • खामोश – silent, quiet ; Adjective—तुम इतने खामोश क्यों हो ?
  • खामोशी – silence, quiet—Feminine—Noun—मुझे तुम्हारी खामोशी अच्छी नहीं लग रही है।
  • खाली – empty, vacant, unoccupied, blank ; Adjective—यह घर बच्चों के बिना खाली लग रहा है।
  • खास – special, particular, peculiar ; Adjective—मैं यहाँ किसी खास वजह से आया हूँ।
  • खिड़की – window—Feminine—Noun—यह खिड़की बहुत गन्दी हो गयी है।
  • के खिलाफ – against, opposed to ; Postposition—उनके पास आप के खिलाफ कोई सबूत नहीं है।
  • खिलौना – toy—Masculine—Noun—यह खिलौना तो टूट गया है।
  • खींचना – to pull, to draw, to drag, to attract ; Verb—तुम क्या मुझे खींचना बंद करोगे ?
  • खुद – one's self (reflexive pronoun) ; Pronoun—यह काम मुझे खुद ही करना पड़ेगा।
  • खुदा – god (muslim term) – Masculine—Noun—खुदा ने चाहा तो यहाँ शाँति बहाल हो जायेगी।
  • खुलना – to be opened/ uncovered/ untied ; Verb—तुम्हारा स्कूल कब से खुलने वाला है ?
  • खोलना – to open, to untie ; Verb—अभी एक डिब्बा खोलना रह गया है।
  • खुला – open, uncovered, untied ; Adjective—दरवाज़ा खुला छोड़ दो।
  • खुश – happy, pleased—Adjective—आज तो तुम खुश होगे।
  • खुश करना – to make happy, to cheer up ; Verb—मुझे लोगों को खुश करना नहीं आता है।
  • खुश होना – to be happy ; Verb—तुम्हें तो आज खुश होना चाहिये।
  • खुशी – happiness, joy, delight—Feminine—Noun—तुम्हारे आते ही घर में खुशी छा गयी है।
  • खुशी से – happily ; Adverb—घरवालों को देखकर वह खुशी से झूम उठा।
  • खून – blood—Masculine—Noun—उसके कपड़े खून से सने थे।
  • खूब – very much, a lot—Adverb—मैंने आज खूब सारे सेब खाये।
  • खूबी – good quality, goodness, merit—Feminine—Noun—मुझे अपनी एक खूबी बताओ।
  • खूबसूरत – beautiful, pretty, handsome ; Adjective—तुम बहुत खूबसूरत हो।
  • खूबसूरती – beauty—Feminine—Noun—राजकुमारी की खूबसूरती के चर्चे दूर दूर तक थे।
  • खेत – field, farm—Masculine—Noun—यहाँ सब खेत सूखे पड़े हैं।
  • खेती – agriculture, farming—Feminine—Noun—खेती मेहनत का काम है।
  • खेलना – to play ; Verb—खेलना बन्द करके, पढ़ना शुरू करो।
  • खेल – play, game, sport—Masculine—Noun—मुझे फुटबाल का खेल पसंद है।
  • खैर ! – well! alright! anyway! good! ; Interjection—काम अभी भी ख़त्म नहीं हुआ ! खैर ! अब बंद करो।
  • खोज – search—Feminine—Noun—हमें बच्चों की खोज में निकलना होगा।
  • खोज करना – to search ; Verb—हमें अब खोज करना रोकना पड़ेगा।
  • की खोज करना – to seek for, to search for, to discover ; Verb—हम कल से पुरानी बस्ती की खोज करना शुरू करेंगे।
  • खोजना – to seek, to search, to disvover ; Verb—हम कल से उन्हें खोजना चालू करेंगे।
  • खोना – to lose ; Verb—कुछ पाने के लिये कुछ खोना भी पड़ता है।
  • ख्याल – idea, thought, opinion—Masculine—Noun—फिल्म के बारे में तुम्हारा क्या ख्याल है?
  • का ख्याल करना – to think about, to pay attention to, to regard—Verb—तुम्हें इन सब बातों का ख्याल करना चाहिये।
  • को ख्याल आना – to think, to get an idea ; Verb—कल मुझे तुम्हारा ख्याल आया था।
  • खड़ा हो जाना – to stand up (compound form) ; Verb—वह तुरन्त खड़ा हो गया।
  • खास से – especially ; Adverb