कबड्डी/प्रतियोगिता

विकिपुस्तक से
कबड्डी
 ← खेलने का तरीका प्रतियोगिता

अब कबड्डी में माहिर होना कई इनाम तो जीता ही सकता है और साथ ही साथ आप प्रसिद्ध भी हो सकते हैं। कई सारे प्रतियोगिता का प्रसारण लाइव होता है और कई देशों में भी खेला जाता है।

प्रतियोगिता[सम्पादन]

गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता[सम्पादन]

यह प्रतियोगिता हर वर्ष महाराष्ट्र कबड्डी एसोसिएसन द्वारा आयोजित कराई जाती है।me ,,m

अखिल भारतीय राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता[सम्पादन]

यह प्रतियोगिता हरियाणा में आयोजित होती है। पिछले प्रतियोगिता के अनुसार इसमें पहले स्थान में आने पर एक करोड़ रुपये और दूसरे स्थान पर आने पर पचास लाख रुपये का इनाम है।

विशेषता[सम्पादन]

लाइव प्रसारण[सम्पादन]

कई सारे कबड्डी प्रतियोगिताओं का लाइव प्रसारण भी किया जाता है।

बड़ा इनाम[सम्पादन]

हरियाणा के एक प्रतियोगिता में कबड्डी में जीतने वाले को एक करोड़ का इनाम दिया जाता है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहे वाले को एक करोड़ रुपये का इनाम और दूसरे स्थान पर रहने वाले को पचास लाख रुपये का इनाम दिया जाता है।