तमिल भाषा/परिचय

विकिपुस्तक से
तमिल भाषा
परिचय वर्ण माला → 

इस पुस्तक का निर्माण इसलिए किया गया है, ताकि आप आराम से तमिल भाषा सीख कर लिख, बोल और पढ़ सकें। इसमें कुछ सामान्य बोलचाल में उपयोग होने वाले शब्दों को लिखा गया है और इस लिपि को किस तरह से आप पढ़ सकते हैं उस बारे में भी जानकारी दी गई है।

इस पुस्तक में केवल शुरुआती ज्ञान ही है। अर्थात यह पुस्तक आपको तमिल भाषा को पूरी तरह सीखने में मदद नहीं कर सकता, लेकिन इतनी सहायता अवश्य कर सकता है कि आप सामान्य बोलचाल के लायक तमिल सीख सकें और थोड़ा लिख और पढ़ भी सकें।

यदि आपने तमिल भाषा सीख लिया है तो आप भी इस पुस्तक को बढ़ाने में सहायता कर सकते हैं, जिससे अन्य लोग भी आसानी से तमिल सीख सकें और इस पुस्तक का भी विस्तार हो सके।