योग और हमारा स्वास्थ्य/एकपाद उत्तानासन
दिखावट
- एकपाद उत्तानासन करने की विधि-
- सर्वप्रथम सीधे चित्त पीठ के बल लेट जाइए हाथों को बिल्कुल शरीर के बराबर रखे।
- अब धीरे से साँस लेते हुए दायें पैर को( घुटने से सीधा रखते हुए ) 60 डिग्री का कोण बनाते हुए उठाए।
- साँस निकालते हुए वापिस लाइए ठीक इसी तरह बायें पैर से दोहराए।
- एक बार दायें से और एक बार बायें से।
- इसी तरह 4-5 बार दोहराए।
- एकपाद उत्तानासन करने के लाभ-
- पेट की समस्यायों में लाभकारी।
- वायु को नियंत्रित करता है।
- अपच में लाभ देता है।
- आँतो लिवर व गुर्दों में भी लाभप्रद ।
- पेट के निचले हिस्से की चर्बी कम करता है।
- इस आसन से उदर के काफ़ी रोग ठीक होते हैं।