योग और हमारा स्वास्थ्य/तोलांगुलासन

विकिपुस्तक से

तोलांगुलासन करने की आसन विधि

  1. सर्वप्रथम दण्डासन में बैठ जाएं।
  2. शरीर के भार को नितंबों पर संतुलित करते हुए श्वास अन्दर लें।
  3. अब थोड़ा-सा पीछे झुकते हुए हाथ-पैरों को भूमि पर से धीरे-धीरे ऊपर उठा दें।
  4. कुछ देर रुकने के बाद पुन: दण्डासन में लौट आएं।

तोलांगुलासन करने की दूसरी विधि

  1. सर्वप्रथम दण्डासन में बैठ जाएं।
  2. अब शरीर के भार को हाथों पर संतुलित करते हुए श्वास अन्दर लेते हुए नितंब सहित पूरे पैरों को भूमि पर से ऊपर उठा लें
  3. कुछ देर इसी अवस्‍था में संतुलन बनाकर रखें।
  4. कुछ देर बाद श्वास छोड़ते हुए पुन: पहले वाली अवस्था में लौट आएं।

तोलांगुलासन करने का लाभ

  1. इस आसन की पहले वाली विधि से पेट की मांसपेशियों को मजबूती मिलती है साथ ही तोंद घटती है।
  2. दूसरी विधि से हाथ एवं पैरों के स्नायुतंत्र मजबूत होते हैं जिससे उनमें अत्यधिक बल का संचार होता है।