योग और हमारा स्वास्थ्य/सर्वांगासन
पठन सेटिंग्स
सर्वांगासन
[सम्पादन]- सर्वप्रथम सीधे पीठ के बल लेट जायें ।
- दोनो हाथों को शरीर के बराबर,हथेलियाँ ज़मीन पर रखे।
- अब दोनो पैरो को 30 डिग्री पर उठाइए, हाथों को कमर पर रख कर सहारा दीजिए और दोनो पैरो को 90 डिग्री के कोण बनाते हुए सीधा कर लीजिए।
- कोहनियाँ फर्श पर लगी रहेंगी।
- ठुड्डी को सीने से सटा लीजिए।
- कुछ देर इसी स्थिति में (5-10 सेकेंड) रुकिये।
- बहुत धीरे से वापिस आइए।
सर्वांगासन करने मे सावधानियाँ
[सम्पादन]- कमर दर्द, गर्दन दर्द ,हृदय रोगी, हाई बीपी व स्लिप डिस्क के रोगी न करें।
सर्वांगासन करने की लाभ
[सम्पादन]- यह पूरे शरीर अर्थात सभी अंगों को स्वस्थ रखता हैं।
- पाचन तंत्र को मजबूत करता है।
- पैरो की मासपेशयों में रक्त संचार तेज करता है।
- मस्तिष्क व बालों में भी रक्त संचार तेज करता है।
- महिलाओं की मासिक गड़बड़ी को ठीक करता है।