रासायनिक तत्व/कार्बन
दिखावट
कार्बन एक बहुरूपी तत्व है। इसमें हीरा, ग्रेफाइट काजल, कोयला प्रमुख हैं। इसके रूपों में भी गुण बहुत अलग अलग हो जाता है।
रूपों में भिन्नता
[सम्पादन]- हीरा विद्युत का कुचालक होता है और ग्रेफाइट बहुत अच्छा सुचालक होता है।
- हीरा बहुत कठोर होता है और ग्रेफाइट बहुत मुलायम।