रासायनिक तत्व/हीलियम
दिखावट
हीलियम या यानाति आवर्त सारणी का दूसरा तत्व है। यह प्रायः गैसीय अवस्था में रहता है। इसका परमाणु क्रमांक २ है।
उपयोग
[सम्पादन]गुब्बारों में हीलियम का उपयोग किया जाता है, जिससे गुब्बारे हवा में उड़ने लगते हैं। यह बहुत हल्का होता है और यह हाइड्रोजन की तरह विस्फोटक भी नहीं है।