समसामयिकी 2024/भारत सरकार का अंतरिम बजट लोकसभा में प्रस्तुत
2024 भारत सरकार का अंतिरम बजट लोकसभा में प्रस्तुत: जैसा कि आप जानते हैं कि 1 फरवरी को दिन शुक्रवार 2024 को देश का बजट संसद भवन में पेश किया गया निर्मला सीतारमण के द्वारा यह बजट संसद में पेश किया गया था। विषय:- इसमें स्वारगीण स्वर्गव्यापी तथा स्वर्ग समावेशी विकास के साथ वर्ष 2047 तक "विकसित भारत" की परिकल्पना की गई है। बजट में पंजीगत व्यवहार को 11% से बढ़कर 11.11 लाख करोड रुपए करने का प्रस्ताव करके बुनियादी ढांचे के विकास पर सरकार के फोकस को दोहराया। यह जीडीपी का 34% है और निर्माण और बुनियादी ढांचे के विकास में लगी कंपनियों के लिए अच्छी खबर है सड़क और बिजली पर भी फोकस किया जाएगा। कर प्राप्तियां 26.02 लाख करोड रुपए रहने की संभावना है। वित्त वर्ष 2024-25 में राजकोषीयर घाटा जी.डी.पी का 5.1प्रतिशत रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान दिनांकित प्रतिभूतियों के जरिए शक्ल तथा शुद्ध बाजार उधारी क्रमश: 14.3 लाख करोड रुपए और 11.75 लाख करोड रुपए रहने का अनुमान है।