हिंदी कविता (छायावाद के बाद) सहायिका/राजेश जोशी
दिखावट
राजेश जोशी
व्यक्तित्व एवं कृतित्व - •राजेश जोशी समकालीन परिदृश्य के वरिष्ठ कवियों में से एक हैं। •उन्होंने अपने समय की नब्ज़ और समाज की गति को समझा, उसे यथार्थ व सशक्त अभिव्यक्ति दी। •इनका जन्म मध्य प्रदेश के नरसिंह जिले में 18 जुलाई 1946 में हुआ। •इन्होंने एम एम सी (जीव विज्ञान) और एम ए (समाजशास्त्र) में की और फिर एक बैंक में कार्यरत हो गए।
रचनाएँ -