प्रार्थना/तुम ही हो माता पिता तुम्ही हो
नेविगेशन पर जाएँ
खोज पर जाएँ
तुम ही हो माता, पिता तुम्ही हो
तुम ही हो बंधू , सखा तुम्ही हो ।
तुम्ही हो साथी तुम ही सहारे
कोई न अपना सिवा तुम्हारे
तुम्ही हो नैया तुम्ही खेवैया
तुम ही हो बंधू सखा तुम्ही हो ।
जो खिल सके न वो फूल हम हैं
तुम्हारे चरणों की धुल हम हैं
दया की दृष्टि सदा ही रखना
तुम ही हो बंधू सखा तुम ही हो ।